April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार17मार्च25*पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई।  तीन स्मैक गिरफ्तार :आरक्षी अधीक्षक।

पूर्णिया बिहार17मार्च25*पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई।  तीन स्मैक गिरफ्तार :आरक्षी अधीक्षक।

पूर्णिया बिहार17मार्च25*पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई।  तीन स्मैक गिरफ्तार :आरक्षी अधीक्षक।

यूपीआजतक चैनल पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार।पूर्णियाँ जिला को नशा मुक्त करने के दिशा में पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी‌ के तहत आज आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की । प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्णिया रखी अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया की 16 फरवरी 2025 को पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर मादक पदार्थ लेकर एन०एच०-31 बेलौरी पुल के रास्ते पल्सर मोटर साईकिल से जाने वाले है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम एन0एच0-31 स्थित बेलौरी पुल एवं माँ फर्नीचर के बीच सड़क पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किये। वाहन चेकिंग के क्रम में गुलाब बाग जीरो माईल के तरफ से एक काला रंग का पल्सर मोटर साईकिल जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे भागने का प्रयास किया जिन्हें सरशत्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गये व्यक्तियों के नाम-पता पुछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. रुपक कुमार मेहता, उम्र 27 वर्ष, पिता-सदानन्द मेहता, सा०-मसुरिया, थाना-सरसी, जिला पूर्णियाँ। 2. कुणालकृष्ण कुमार राय, उम्र 34 वर्ष, पिता स्व० श्याम सुन्दर राय, सा०-आनन्द बिहार कॉलोनी सरना चौक, थाना-सदर, जिला-पूर्णियाँ। 3. अहद उम्र 20 वर्ष, पिता-किताब शेख, सा०-चान्दपुर, थाना-कलियाचक, जिला-मालदा (पश्चिम बंगाल) बताये। तत्पश्चात् व्यक्तियों कि विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल-515 ग्राम स्मैक / ब्राउन सुगर, 14000/- रुपया नगद, तीन मोबाईल एवं एक पल्सर मोटरसाईकिल बरामद किया गया। आरक्षी अधीक्षक श्री कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बरामद स्मैक / ब्राउन सुगर, नगद रुपया, मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को विधिवत् जप्त करते हुए अभियुक्तों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत् अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अन्य सदस्यों का खुलासा किया गया है जिनकी गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.