मथुरा04मार्च25*थाना जैत पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही भू माफिया लोग पीड़ित पर हावी।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आजतक।
मथुरा थाना जैत का रहने वाला पीड़ित व्यक्ति बाबा नेम सिंह आए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय लगाई न्याय की गुहार। इस दौरान बाबा नेम सिंह का कहना था कि भू माफिया किस्म के लोगों ने बाबा नेम सिंह को धमकाया और कहा अगर तुमने कोई भी कार्यवाही की तो जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान पीड़ित बाबा नेम सिंह का कहना था कि भू माफिया लोगो से मुझे जान का खतरा है, कभी भी कोई भी घटना हो सकती है। इस दौरान तत्काल एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने कार्यवाही होने के निर्देश दिए वही पीड़ित का कहना था कि थाना जैत पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*