November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर17नवम्बर24*राजस्थान की स्पेशल टीम ने डेयरी बूथ पर की बड़ी कार्रवाई, साढ़े सात लाख की अफीम जब्त, आरोपी गिरफ्तार*

जयपुर17नवम्बर24*राजस्थान की स्पेशल टीम ने डेयरी बूथ पर की बड़ी कार्रवाई, साढ़े सात लाख की अफीम जब्त, आरोपी गिरफ्तार*

जयपुर17नवम्बर24*राजस्थान की स्पेशल टीम ने डेयरी बूथ पर की बड़ी कार्रवाई, साढ़े सात लाख की अफीम जब्त, आरोपी गिरफ्तार*

जयपुर। साउथ जिले की स्पेशल टीम और ज्योति नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को डेयरी बूथ पर संयुक्त कार्रवाई कर अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से साढ़े सात लाख कीमत की अफीम पकड़ी है। आरोपी डेयरी की आड़ में अफीम की तस्करी कर रहा था। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामनिवास जाट (30) लालकोठी योजना ज्योति नगर का रहने वाला है। एडिशनल डीसीपी ललित किशोर शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद स्पेशल टीम ने रामनिवास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05.758 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त की। इस संबंध में ज्योति नगर में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया था।

*नागौर में अफीम की थी सप्लाई*

पुलिस पूछताछ में रामनिवास ने बताया कि अफीम रामसिंह उर्फ कमल सिंह से खरीदकर लाया था। उसने अफीम नागौर निवासी प्रकाश जेवलिया और जीतू ग्वाला को सप्लाई की थी। आरोपी प्राइवेट बस वालों और नशा करने वाले व्यक्तियों को भी अफीम बेचता है। आरोपी रामनिवास ज्योति नगर लालकोठी स्कीम में दूध डेयरी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी कर रहा था।
[17/11, 7:00 am] +91 99562 82731: *उदयपुर में 1.5 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, शातिर तस्कर कई राज्यों में ऐसे देते थे वारदात को अंजाम*
*उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का 16 क्विंटल 42 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया. मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.*

राजस्थान के उदयपुर में प्रताप नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 करोड़ का डोडा चुरा जब्त किया है. तस्कर पार्सल की आड़ में बसो के जरिए पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. इस कार्रवाई के दौरान 16 क्विंटल 42 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इस दौरान मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे हैं. अभियान के तहत उदयपुर पुलिस टीम ने प्रतापनगर द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश के आस पास के क्षेत्र से पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य राज्यों में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वाले अर्न्तराज्य गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की.

16 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त
इस दौरान अलख नयन हॉस्पिटल, प्रतापनगर के सामने एक दुकान में भारी मात्रा में अवैध अफिम डोडा चुरा रख कर उसको पार्सल के रूप में पैक करते हुए मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ निवासी लक्ष्मीपुरा पुलिस थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ और उसके साथियों के कब्जे से 16 क्विंटल 42 किलो अफिम डोडा चुरा को जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पकड़े गए एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ और उसके साथियों से अवैध अफिम डोडा-चुरा तस्करी और उसके खरीद फरोख्त के संबध में अनुसंधान जारी है.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.