बिजनौर30सितम्बर24*भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज अराजनैतिक टीम बिजनौर के तत्वाधान में एक महिला चौपाल का आयोजन किया गया
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट यूपीआजतक
बिजनौर । भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज अराजनैतिक टीम बिजनौर के तत्वाधान में एक महिला चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान समाजसेविका सुजाता कौशिक को जिला महासचिव बिजनौर और मोनिका राणा को ग्राम अध्यक्ष कम्भौर मनोनीत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू राणा ने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को संगठन से जोड़ने पर जोर दिया।
बिजनौर के गांव कंभौर में भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज अराजनैतिक टीम बिजनौर से जुड़ी सुजाता कौशिक और मोनिका राणा की ओर से आयोजित महिला चौपाल में पहुंची संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू राणा, टीम प्रबंधक हरविंद्र राणा, जिला अध्यक्ष बिजनौर निशी चौधरी का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों की थाप से जोरदार स्वागत किया गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू राणा और जिला अध्यक्ष निशी चौधरी ने बिजनौर निवासी सुजाता कौशिक को जिला महासचिव और मोनिका राणा को ग्राम अध्यक्ष कम्भौर मनोनीत किया, इनके अलावा रचना राठी, मुस्कान खान, अनिता डोडवाल, अर्पणा शर्मा, रोशी राणा, हेमलता देवी, मेनका तोमर, रीना देवी, भूमिका चौधरी, संगीता देवी, कमलेश राणा, बबीता रानी, डॉ. निदा अली, डॉ.फ़ातिमा को संगठन में शामिल किया गया। टीम प्रबंधक हरवेंद्र राणा ने कहा कि रोजगार से जुड़ने के लालच में आकर किसी को भी पैसा ना दें और उसकी सूचना टीम को जरूर दें। राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू राणा ने कहा कि घरेलू हिंसा, रिश्तों के टूटने के केस बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं इन सभी पर हमें एक जुट होकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे और बातचीत के माध्यम से सुलह कराके उनका समाधान कराना होगा और निष्कर्ष निकालना होगा। जिला अध्यक्ष निशि चौधरी ने संगठन से जुड़ने वाली महिलाओं से समाज हित, महिला हित में कार्य करने की अपील की। इस मौके पर रेखा चौधरी, सोनू चौधरी, सीमा चौधरी और हिन्द युवा महाशक्ति सेना टीम से शुभम कटारिया, अमित देशवाल, डॉ.मौहम्मद नईम अहमद, उदयवीर सिंह, नरेश राणा, ओमवीर सिंह, तरंग पाठक, उमंग पाठक, महिपाल चौधरी, राजेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह, आफताब अली आदि मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*
अयोध्या5अक्टूबर24* रामलीला के मंच पर पुरोहित राजेश महाराज का हुआ भव्य स्वागत