संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा09सितम्बर24*कुट्टू के आटे की आई लेब रिपोर्ट मिला हुआ था चूहो का मलमूत्र*
*मथुरा*: कुट्टू के आटे में मिला था मल मूत्र… जन्माष्टमी के दिन खाकर बीमार हो गए थे 250 लोग; सैंपल जांच में खुलासा
जन्माष्टमी व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी और पकौड़ियांं खाकर बीमार होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस आटे में चूहे और गिलहरियों के मल मूत्र मिले हुए थे. यह खुलासा खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में हुआ है. जांच के दौरान लिए गए सभी सैंपल फेल हो गए हैंउत्तर प्रदेश में कृष्ण की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी के दिन कुट्टू के आटे की पूड़ी और पकौड़ी खाकर 250 लोगों के बीमार पड़ने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इन्हें खाने के लिए जिस आटे से पूड़ी और पकौड़ी बनाई गई थी, उसमें जानवरों का मल मूत्र मिला हुआ था. यह सब जानते हुए भी व्यापारियों ने उसकी सफाई नहीं कराई और उसी हाल में पिसवाकर मार्केट में बेच दिया था. यह खुलासा खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा इन दुकानों से लिए एक सैंपल जांच में हुआ है.घटना के बाद ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इन पांच दुकानों से सैंपल भरे थेअब इन सभी दुकानों की सैंपल रिपोर्ट आई है. इसमें ये सैंपल फेल बताए गए हैं. बता दें कि मथुरा में 27 अगस्त को ढाई सौ लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए थे. इन सभी लोगों ने 26 अगस्त यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात कुट्टू के आटे की पूड़ी और पकौड़ी खाई थी. इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात को देखते हुए मथुरा के डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को मामले की जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद विभाग की टीम ने फरह थाना क्षेत्र के पांच व्यापारियों राकेश गोयल, अमित अग्रवाल, मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रमन टॉवर से अंकुर अग्रवाल, बिरला मंदिर के पास नवीन अग्रवाल और गल्ला मंडी से ब्रजवासी गुड़ वाले के प्रतिष्ठान से सैंपल भरे थे
More Stories
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें