खगइया ताला में किसान के घर से लाखों रुपए के जेवरात,नगद रुपए व दो मोबाइल चोरी
बांदा ब्यूरो।।।तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट गांव के मजरा खगइया ताला के किसान कपिल सिंह के घर से चोरों ने सेंध लगाकार लाखो रुपए के जेवरात, 26 सौ रुपये नगद व दो मोबारल ले गए।कपिल सिंह ने बताया कि बीती रात को सब लोग खाना पीना करके घर के सभी दरवाजे बंद करके सो गए थे।आज सुबह जब चाचा रणजीत सिंह जगे तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए थे अंदर आकर देखा तो घर के अंदर रखे बॉक्स व सुटकेश खुले पड़े थे व सामान बिखरा हुआ पड़ा था।तभी उन्होंने घर के सभी लोगो को जगा कर चेक किया तो पाया कि घर में रखे हुए करीब 2600 रुपये नगद व लाखों की कीमत के सोने चांदी के जेवरात चांदी की हाफ पेटी,चांदी के 6 जोड़ी पायल,सोने का मंगल सूत्र तथा 2 मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं।पीड़ितों द्वारा बेंदा चौकी पर लिखित जानकारी दी गई हैं।जानकारी पाकर बेंदा चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुँचकर पीड़ितों के घर जाकर मौके के हालत देखे।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
वाराणसी11मई25*बनारस प्रदेश का सबसे गर्म शहर, 45 के पार जाएगा पारा, झुलसाएगी लू, मौसम विभाग का अलर्ट*
जम्मू कश्मीर11मई25*जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई है।
मथुरा 11 मई 25*थाना छाता पुलिस द्वारा वांछित चल रहे एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-*