16अप्रैल यूपीआजतक न्यूज़ से*सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- आवास-विकास से 200 करोड़ ठगने वाले गिरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलर की 3 बेटियां, छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, 12 से अधिक संपत्तियों के आवंटन के बाद हुआ खेल, फर्जी बैंक रसीद लगाकर संपत्तियों के भुगतान का दावा, बाद में आवंटन निरस्त कराकर रिफंड हासिल किया था, आवास-विकास के अफसरों की मिलीभगत से हुआ घोटाला, प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला अभी भी फरार है, आवास-विकास 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर चुका है, आवास आयुक्त ने जनवरी में दर्ज कराई थी एफआईआर, पीजीआई पुलिस ने चार महिलाओं को किया गिरफ्तार।
➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री एके शर्मा का अफसरों को निर्देश, प्रदेश में सफाई को लेकर नगर विकास मंत्री का निर्देश, व्यवसायिक स्थलों और मुख्य बाजारों में होगी सफाई, दिन में 2 टाइम साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए, सुबह के साथ ही शाम को भी सफाई करने के निर्देश, 100 फीसदी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के निर्देश।
➡लखनऊ- लोहिया संस्थान में रैगिंग से जूनियर छात्रों का उत्पीड़न, एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग शुरू हुई, सीनियर्स की डर से जूनियर देर रात तक पहनते हैं यूनिफॉर्म, सीनियर छात्रों की डर से जूनियर छात्र नहीं कर रहे शिकायत, सुबह से लेकर रात तक सिर झुकाकर चल रहे जूनियर छात्र।
➡लखनऊ- गोरखनाथ मंदिर पर हमले का मामला, गोरखपुर कोर्ट में मुर्तजा अब्बासी को पेश करेगी ATS, आज खत्म हो रही है मुर्तजा की कस्टडी रिमांड, जांच में मिली जानकारी कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, UAPA लगाने के संबंध में कागजात दे सकती है ATS, मुर्तजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने की अर्जी नहीं देगी ATS।
➡लखनऊ- होमगार्ड्स के 20% रिक्त पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती, शासन ने होमगार्ड्स विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए, विभाग को 100 दिन में प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश।
➡लखनऊ- सरकारी अस्पतालों में बिना मास्क के नहीं होगी एंट्री, चौथी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, इस बार लक्षण वाले तीमारदारों की भी होगी जांच।
➡प्रयागराज- सामूहिक हत्याकांड से प्रयागराज में सनसनी, 5 लोगों की हत्या की सनसनीखेज वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से काटकर पूरे परिवार की हत्या, 42 साल के राहुल,38 साल की प्रीति की हत्या, मां-बाप की हत्या के बाद 3 बेटियों की हत्या, 12, 7 और 5 साल की बेटियों की निर्मम हत्या, 5 हत्याओं से दहला नवाबगंज का खागलपुर गांव, पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची, कौशांबी निवासी परिवार की प्रयागराज में हत्या, कौशांबी जिले के सिराथू का रहने वाला था परिवार।
➡बांदा- रेलवे ट्रैक पर युवक के शव मिलने का मामला, मामले में एक वीडियो हो रहा वायरल, कुछ लोग युवक के साथ कर रहे मारपीट, पीड़ित पिता ने 4 लोगों पर दर्ज कराया केस, आरोपियों की अभी तक नहीं हो पाई गिरफ्तारी, अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला।
➡गोरखपुर- मुर्तजा अब्बासी की आज कोर्ट में होगी पेशी, गोरखपुर ACJM प्रथम के कोर्ट में पेश करेगी ATS, कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए अर्जी देगी ATS?, आज खत्म हो रही मुर्तजा की कस्टडी रिमांड, आज दोपहर 12 बजे कस्टडी रिमांड खत्म हो रही, क्या एटीएस बढ़वाएगी मुर्तजा की कस्टडी रिमांड?।
➡प्रयागराज- प्रयागराज में 5 लोगों की हत्या से सनसनी, एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से काटकर 5 लोगों की हत्या, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी, प्रयागराज के नवाबगंज में 5 लोगों की निर्मम हत्या।
➡औरैया- 4 बुजुर्ग सरकारी कार्यालयों के काट रहे चक्कर, चारों को समाज कल्याण विभाग ने मृत घोषित किया, खुद को जिंदा साबित करने के लिए काट रहे चक्कर, एक साल से सरकारी अफसरों,कर्मचारियों से परेशान, मृत घोषित कर बुजुर्गों की पेंशन अफसरों ने बंद की, औरैया के कोठीपुर गांव का मामला।
➡बिजनौर- बदमाशों ने सड़क पर युवक पिटाई,हवाई फायरिंग की, बाइक पर सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, फायरिंग और पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद हुई, गंभीर हालत में युवक निजी अस्पताल में भर्ती, नजीबाबाद के संतोषी माता मंदिर के पास का मामला।
➡आगरा- जनसभा के दौरान मंच पर गिरा लाइट का स्टैंड, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोगों को संबोधित कर रहे थे केंद्रीय मंत्री मेघवाल, हादसे में पूर्व विधायक गुटियारी लाल हुए घायल।
➡दिल्ली- एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर आज काउंटिंग, बाबुल सुप्रियो, शत्रुघ्न सिन्हा की किस्मत पर फैसला आज, पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट पर काउंटिंग, पश्चिम बंगाल की एक विधानसभा सीट पर काउंटिंग आज, महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसगढ़ विधानसभा भी शामिल, तीन राज्यों में एक-एक सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग।
➡औरैया- पूर्ति निरीक्षक अधिकारी ने कोटेदार पर कराई FIR, जिलाधिकारी के आदेश पर दर्ज कराई एफआईआर, एक महीने से निलंबित चल रहा था कोटेदार, मुफ्त राशन योजना को पलीता लगा रहा था कोटेदार, 6 महीने से कई लोगों को नहीं मिल रहा फ्री राशन, ग्रामीणों ने कई बार की थी जिलाधिकारी से शिकायत, जांच में दोषी पाए गए कोटेदार के खिलाफ FIR दर्ज, सदर तहसील के मिहौली ग्राम पंचायत का मामला।
➡अमेठी- तिलोई CHC के फार्मासिस्ट के साथ मारपीट मामला, तिलोई सीएचसी प्रभारी ने दबंगों पर लिखाया मुकदमा, कल शाम मोहनगंज कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा, दूसरे पक्ष ने महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाया, मोहनगंज क्षेत्र के गोकुला गांव का मामला।
➡लखीमपुर- कोतवाली में ऑटो चालक द्वारा आत्मदाह मामला, मामले में मृत के पूर्व वीडियो के आधार पर एक्शन नहीं, IG लक्ष्मी सिंह ने पुलिस अफसरों को दिया अल्टीमेटम, गौरीफंटा कोतवाली परिसर में युवक ने अपनी जान दी थी।
➡प्रयागराज- सामूहिक हत्याकांड से प्रयागराज में सनसनी, एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, राहुल तिवारी, प्रीति तिवारी और 3 बेटियों की हत्या, धारदार हथियार से काटकर पूरे परिवार की हत्या, मां-बाप की हत्या के बाद 3 बेटियों की हत्या, 12, 7 और 5 साल की बेटियों की निर्मम हत्या, 5 हत्याओं से दहला नवाबगंज का खागलपुर गांव, कौशांबी जिले के सिराथू का रहने वाला था परिवार।
➡बरेली- भ्रष्टाचार के आरोप में IAS समेत 4 लोगों पर केस, सुलभ इंटरनेशनल संस्था को लाभ पहुंचाने का मामला, शौचालय निर्माण मामले में 48 लाख रुपए का घोटाला, विजिलेंस थाने में शासन के निर्देश पर हुई एफआईआर।
➡बरेली- दारोगा ने निभाई स्मैक तस्कर से दोस्ती, स्मैक तस्कर को 6 दिन में ही मिल गई जमानत, दारोगा ने कोर्ट में नहीं लगाई रिमांड की अर्जी, तस्कर इशाकत आलूवाला पर दारोगा ने मेहरबानी की, फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात है दारोगा धर्म प्रकाश।
➡बलिया – बलिया में यूपी बोर्ड पेपर लीक मामला, बलिया बंद के दौरान पत्रकारों और पुलिस में बहस, प्रचार वाहनों को पुलिस ने जबरन रोकने का किया प्रयास, पत्रकार और व्यापारियों ने DM मुर्दाबाद के लगाए नारे, पेपर लीक मामले में पत्रकारों की रिहाई की मांग की , बलिया शहर समेत कई मुख्य बाजार बंद किए गए, सपा शिक्षक संघ समेत तमाम संगठनों का मिला समर्थन।
➡बरेली- बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस में सवार लगभग 5 दर्जन लोग घायल हुए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बिशारतगंज थाना क्षेत्र के अखा मोड़ की घटना।
➡गाजियाबाद- युवक को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में युवक दिल्ली में भर्ती, दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के संगम विहार की घटना।
➡अयोध्या- खेत में रखवाली कर रहे किसान की हत्या, धारदार हथियार से सिर पर मारकर हत्या, झोपड़ी से 100 मीटर दूर किसान का शव मिला, कोतवाली रुदौली के बहरास गांव का मामला।
➡गोरखपुर- मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर इमरान गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर चौरी-चौरा पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने तमंचा,कारतूस और 30 गोवंश बरामद किए, चौरी-चौरा क्षेत्र के सोनबरसा में हुई मुठभेड़।
➡दिल्ली- सूत्रों के हवाले से खबर, PFI को बैन करने की तैयारी में गृह मंत्रालय, कार्रवाई के लिए अलग से गृह मंत्रालय की डेस्क, ईडी और जांच एजेंसियों ने डोजियर जमा किए, PFI पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए डोजियर जमा , कई हिंसक घटनाओं में पीएफआई का नाम आया, अलग-अलग मामलों में पीएफआई के कई लोग अरेस्ट, CAA विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा उकसाने का आरोप, लव जिहाद के 23 मामलों की जांच एनआईए कर रही , 47 PFI सदस्य 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े मिले।
➡दिल्ली- पीएम मोदी के निजी सचिव के नाम से फर्जी मेल, फर्जी युवक ने दिया पीएम के लिए टेबल बनाने का ऑर्डर, शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस मामले की कर रही जांच, दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट कर रही है जांच।
➡दिल्ली- सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, देश में नफरत का वायरस फैलाया जा रहा – सोनिया, सरकार ने भेदभाव का माहौल खड़ा कर दिया- सोनिया, खानपान और पहनावे को लेकर भेदभाव खड़ा किया- सोनिया, घृणा ने आर्थिक विकास की नींव को हिला दिया – सोनिया।
➡दिल्ली- बच्चों में कोरोना के कई केस आए सामने, दिल्ली में कोरोना संक्रमित बच्चे अस्पताल में भर्ती- सूत्र, 14 कोरोना संक्रमित बच्चे अस्पतालों में भर्ती – सूत्र।
➡पंजाब- 1 जुलाई से पंजाब के लोगों को मिलेगी फ्री बिजली, 300 यूनिट फ्री बिजली देने का सरकार ने किया एलान, पंजाब सरकार का 300 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान, आम आदमी पार्टी की सरकार ने फ्री बिजली का एलान किया।
——————————————————————————–

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें