*बिग ब्रेकिंग:
रोहतास28जुलाई24*डेहरी रोहतास के लाल चले असम में अपना प्रचम लहराने*
भारतीय रिजर्व बैंक पटना के सहायक मैनेजर नौशाद आलम उर्फ गुड्डू को डॉक्टर बी राय अंदर 17 नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का मैनेजर बनाया गया वहीं भारतीय महालेखाकार के संतोष कुमार को कोच बनाया गया 18 जुलाई से 28 जुलाई तक दिघवारा छपरा में कैंप लगाया गया था जिसमें सभी जिला के खिलाड़ी शामिल थे 2 सितंबर से 11 सितंबर तक नौगांव गुवाहाटी असम में मैच खेला जाएगा पूरे बिहार से 22 खिलाड़ी चुने गए हैं जिसमें 5,खिलाड़ी जिला रोहतास के शामिल है सभी खिलाड़ियों में एक अलग ही उत्साह है अब देखना यह होगा कि क्या यह सभी खिलाड़ी अपने हुनर से गुवाहाटी असम में अपने जिले का प्रचम लहरा पाएंगे ये देखने की बात होगी
*रोहतास से संवादाता:- मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आजतक✍🏻*
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,