भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर बिहार 18/5/24*जीवन जागृति सोसायटी द्वारा नवगछिया में चौक चौराहे पर की गई वाटर कूलर की व्यवस्था*
जीवन जागृति सोसायटी लगातार जन कल्याण के लिए अनेक प्रकार के कार्य करते करते आ रही है। इसी बाबत आज जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डा अजय कुमार सिंह के द्वारा नवगछिया के विभिन्न चौक चौराहों पर बैठे मोची व ट्रैफिक पुलिस के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की गई।चिलचिलाती गर्मी व धूप में जितने भी सड़क किनारे फुटपाथ पर मोची भाई अपनी पेट के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और ठंडा पानी पीने के लिए तरसते हैं।अब उन्हें ठंढा पानी पीने के लिए मिलेगा। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है इसके लिए गरीब लाचार व असहाय लोगों के लिए जीवन जागृति सोसायटी जन सहयोग से जल सेवा का काम कर रही है। सोसायटी अध्यक्ष डा अजय कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके इसलिए हमलोग चौक चौराहे पर वाटर कूलर की व्यवस्था कर रहे हैं । आज 8जगह मोची को एवम 2 जगह ट्रैफिक पुलिस को वाटर कूलर दिया गया।इस मौके पर समिति अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह श्रीधर विकास चिराणिया एवम सोसायटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
डॉ अजय कुमार सिंह

More Stories
बिहार 19 जनवरी 26 * बिहार में स्थापित हुआ विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग। ….
पूर्णिया बिहार18 *जनवरी26 *पूर्णिया में लूट कांड का उद्भेदन: 1 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध, 2 गिरफ्तार*
पूर्णिया बिहार 18 जनवरी 25* दिलीप जायसवाल ने दिलाया सीमांचल को नया आयाम। ..