May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

14मई*यूपीआजतक न्यूड से देश की खास खबरे

14मई*यूपीआजतक न्यूड से देश की खास खबरे

[5/14, 12:42] Ankur Gupta Bidhuna: नयी दिल्ली…

मुंडका अग्निकांड पर राष्ट्रपति ने दुख जताया.
शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
पीएम मोदी ने भी अग्निकांड पर दुख जताया.
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख जताया.
मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है-शाह.
मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है-शाह.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दुख व्यक्त किया.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख जताया.
राहुल गांधी ने मुंडका हादसे पर दुख जताया.
आग में लोगों की दर्दनाक मौत से आहत हूं-राहुल गांधी.
शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना- राहुल गांधी.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं-राहुल.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने घटना पर दुख जताया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निकांड पर दुख जताया.
दिल्ली के मुंडका में लगी आग बेहद भीषण है-रक्षा मंत्री.
मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं- रक्षा मंत्री.
जिन्होंने इस त्रासदी में अपनों को खोया है-रक्षा मंत्री.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं-रक्षा मंत्री.
केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दुख जताया…

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/14, 12:42] Ankur Gupta Bidhuna: *LEGAL Update…*

*सुप्रीम कोर्ट का इलाहाबाद HC को आदेश- 25 जुलाई तक 10 साल या उससे अधिक की कैद के दोषियों की 350 जमानत याचिकाओं पर दे निर्णय*
***********************************

⚫सोमवार को, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय से उन दोषियों की 350 जमानत याचिकाओं पर विचार करने का आग्रह किया, जिन्हें 22 अप्रैल, 2022 तक 10 साल या उससे अधिक समय के लिए जेल में रखा गया है, और 25 जुलाई तक इन आवेदनों पर फैसला करने को कहा है।

? *जस्टिस एसके कौल और जस्टिस एमएम सुंदरेश की खंडपीठ ने इस मुद्दे की तात्कालिकता को ध्यान में रखते हुए कहा कि* यदि आवश्यक हो तो अवकाश पीठों को जमानत याचिकाओं पर भी विचार करना चाहिए।

?खंडपीठ ने राज्य सरकार से 10 साल या उससे अधिक समय से लंबित एकल अपराध मामलों के बारे में कॉल करने के लिए कहा और उनसे कहा कि जब तक विशेष परिस्थितियां न हों, ऐसे आरोपियों को जमानत पर रिहा किया जाए।

?बेंच का एक अन्य सुझाव यह था कि मामलों को एक बार में पोस्ट किया जाना चाहिए और दोषियों के वकील से पूछा जाना चाहिए कि क्या वे अपील में मामले का आग्रह करना चाहते हैं या क्या वे संतुष्ट होंगे यदि उनके मामले पर छूट के लिए विचार किया जाता है।

*इससे पहले बेंच को बताया गया कि पिछले 25 दिनों से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में कोई क्रिमिनल बेंच नहीं है।*

?खंडपीठ ने उसी पर एक रिपोर्ट मांगी और उसके अवलोकन पर कहा कि सबमिशन गलत हो सकता है क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार, सिंगल और डिवीजन बेंच पिछले 25 दिनों से आपराधिक मामलों को सुन रहे हैं।

?हालाँकि, पीठ ने चिंता भी व्यक्त की क्योंकि रिपोर्ट में दिखाया गया है कि 727 दोषी 14 साल से अधिक समय से जेल में हैं और 834 दोषी 10-14 साल से जेल में हैं। रिपोर्ट में यह भी दर्शाया गया है कि 1561 दोषियों में से 640 दोषियों की जमानत याचिकाओं का निपटारा कर दिया गया है।

?एक और महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि रिपोर्ट परिलक्षित होती है कि 10 साल या उससे अधिक समय से जेल में बंद दोषियों द्वारा दायर 350 जमानत आवेदन 22 अप्रैल 2022 तक लंबित हैं। इन 350 में से 159 दोषी 14 साल या उससे अधिक समय से जेल में हैं।

*अब सर्वोच्च न्यायालय इस मामले की सुनवाई 25 जुलाई 2022 को करेगा।*

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/14, 12:42] Ankur Gupta Bidhuna: कानपुर…

बेखौफ दबंगों ने दारोगा पर हमला किया.
गुंडों ने पालतू कुत्ते को भी दारोगा पर छोड़ा.
बेखौफ दबंगों ने दारोगा की वर्दी भी फाड़ी.
बीच रोड पर खड़ी गाड़ी को हटवाना पड़ा भारी.
ड्यूटी कर वापस आते समय दारोगा पर हमला.
दारोगा गंभीर घायल,दबंगों ने मोबाइल भी तोड़ा.
एक आरोपी गिरफ़्तार किया, अन्य आरोपी फरार.
बिल्हौर के मुनीश्वर अवस्थी नगर का मामला…

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/14, 12:45] Ankur Gupta Bidhuna: कानपुर

हैकरों ने RSPL की आधिकारिक वेबसाइट में लगाई सेंध,

कंपनी की वेबसाइट पर हैकरों ने लगाई फर्जी स्कीम,

हैकरों ने ग्राहकों को लगा की लाखों की चपत,

RSPL अधिकारियों ने फजलगंज थाने में कराई FIR,

घड़ी साबुन डिटर्जेंट का उत्पादन करता है RSPL समूह.

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/14, 12:56] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ, 14 मई : उत्तर प्रदेश में अब पयर्टकों के लिए आईएनएस गोमती आकर्षण का नया केंद्र बनेगा। भारतीय नौसेना का गौरव, भारतीय नौसेना का जहाज गोमती उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नया बेस खोजने के लिए तैयार है, जिस नदी के नाम पर इसका नाम रखा गया था। यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय नौसेना के बेड़े में 34 वर्ष से शामिल युद्धपोत आइएनएस गोमती उत्तर प्रदेश को मिलने जा रहा है। इसी 28 मई को उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए विशेष बातचीत में बताया कि यूपी के लिए ये बड़े गौरव को बात है की आईएनएस गोमती यूपी को हैंडओवर होने जा रहा है।
जयवीर सिंह ने वनइंडिया हिन्दी से विशेष बातचीत में बताया कि आइएनएस गोमती जहाज में स्थापित हैलीकाप्टर और मिसाइल सहित सभी सैन्य उपकरण यहां लाए जाएंगे। लखनऊ में इसके लिए विशेष संग्रहालय बनाकर उसमें प्रदर्शित किए जाएंगे। लखनऊ से होकर बहने वाली गोमती नदी के नाम पर ही भारतीय नौसेना के इस युद्धपोत का नाम आइएनएस गोमती रखा गया था। अब यह डी-कमीशन्ड यानी सेवा से बाहर कर दिया गया है।

28 मई को मुंबई जाएंगे मुकेश मेश्राम

उत्तर प्रदेश के लिए यह उपलब्धि है कि तीन दशक तक देश की रक्षा करने वाले इस जहाज को नौसेना ने इस राज्य को निश्शुल्क सौंपने का निर्णय लिया। 28 मई को प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम मुंबई जाएंगे। वहां नौसेना अधिकारी आइएनएस गोमती पर्यटन विभाग को हस्तगत करेंगे। चूंकि, जहाज यहां नहीं लाया जा सकता, इसलिए उसके हेलीकाप्टर, राडार, मिसाइल, गन सहित उसमें लगे सभी सैन्य उपकरण लखनऊ लाए जाएंगे।

योगी
संग्रहालय के तौर पर विकसित होगा आईएनएस गोमती

अधिकारियों की माने तो गोमती नदी के आसपास ही कहीं लखनऊ में एक विशेष संग्रहालय बनाया जाएगा। उसमें इन उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा। परिसर में एक रेस्टोरेंट के साथ ही पर्यटकों के लिए अन्य आकर्षण विकसित किए जाएंगे। इसके पीछे प्रदेश सरकार की मंशा है कि नई पीढ़ी इस संग्रहालय के माध्यम से देशसेवा की भावना से जुड़ेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

1988 को नौसेना में शामिल हुआ था

आईएनएस गोमती को 16 अप्रैल, 1988 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। यह 15 मई, 2022 को सेवानिवृत्त होने के लिए तैयार है। राज्य पर्यटन विभाग के कार्यालय के साथ उन्नत बातचीत कर रहा है। पश्चिमी नौसेना कमान जहाज के कुछ हिस्सों को लाने और नदी के किनारे विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित करने के लिए।

गोमती रिवर फ्रंट के किनारे रखा जाएगा आइएनएस गोमती

जयवीर सिंह ने बताया कि भारतीय नौसेना, उसके जवानों और मशीनों की वीरता की याद दिलाने के लिए जहाज के खंड छतर मंजिल और गोमती रिवरफ्रंट जैसे नदी के किनारे महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाएंगे। यूपी पर्यटन विभाग और भारतीय नौसेना की संयुक्त टीम द्वारा गांधी सेतु के साथ कुछ अन्य स्थानों की पहचान की जा रही है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में आईएनएस गोमती का अंतिम आधार बनना लखनऊ के लिए बहुत गर्व की बात है, जिसे सरकार और सभी क्षेत्रों के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है।
[5/14, 13:06] Ankur Gupta Bidhuna: अब पयर्टकों के लिए आईएनएस गोमती आकर्षण का नया केंद्र बनेगा लखनऊ!

लखनऊ-14 मई : उत्तर प्रदेश में अब पयर्टकों के लिए आईएनएस गोमती आकर्षण का नया केंद्र बनेगा। भारतीय नौसेना का गौरव, भारतीय नौसेना का जहाज गोमती उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नया बेस खोजने के लिए तैयार है, जिस नदी के नाम पर इसका नाम रखा गया था। यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय नौसेना के बेड़े में 34 वर्ष से शामिल युद्धपोत आइएनएस गोमती उत्तर प्रदेश को मिलने जा रहा है। इसी 28 मई को उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए विशेष बातचीत में बताया कि यूपी के लिए ये बड़े गौरव को बात है की आईएनएस गोमती यूपी को हैंडओवर होने जा रहा है।
जयवीर सिंह ने वनइंडिया हिन्दी से विशेष बातचीत में बताया कि आइएनएस गोमती जहाज में स्थापित हैलीकाप्टर और मिसाइल सहित सभी सैन्य उपकरण यहां लाए जाएंगे। लखनऊ में इसके लिए विशेष संग्रहालय बनाकर उसमें प्रदर्शित किए जाएंगे। लखनऊ से होकर बहने वाली गोमती नदी के नाम पर ही भारतीय नौसेना के इस युद्धपोत का नाम आइएनएस गोमती रखा गया था। अब यह डी-कमीशन्ड यानी सेवा से बाहर कर दिया गया है।

28 मई को मुंबई जाएंगे मुकेश मेश्राम

उत्तर प्रदेश के लिए यह उपलब्धि है कि तीन दशक तक देश की रक्षा करने वाले इस जहाज को नौसेना ने इस राज्य को निश्शुल्क सौंपने का निर्णय लिया। 28 मई को प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम मुंबई जाएंगे। वहां नौसेना अधिकारी आइएनएस गोमती पर्यटन विभाग को हस्तगत करेंगे। चूंकि, जहाज यहां नहीं लाया जा सकता, इसलिए उसके हेलीकाप्टर, राडार, मिसाइल, गन सहित उसमें लगे सभी सैन्य उपकरण लखनऊ लाए जाएंगे।

योगी
संग्रहालय के तौर पर विकसित होगा आईएनएस गोमती

अधिकारियों की माने तो गोमती नदी के आसपास ही कहीं लखनऊ में एक विशेष संग्रहालय बनाया जाएगा। उसमें इन उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा। परिसर में एक रेस्टोरेंट के साथ ही पर्यटकों के लिए अन्य आकर्षण विकसित किए जाएंगे। इसके पीछे प्रदेश सरकार की मंशा है कि नई पीढ़ी इस संग्रहालय के माध्यम से देशसेवा की भावना से जुड़ेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

1988 को नौसेना में शामिल हुआ था

आईएनएस गोमती को 16 अप्रैल, 1988 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। यह 15 मई, 2022 को सेवानिवृत्त होने के लिए तैयार है। राज्य पर्यटन विभाग के कार्यालय के साथ उन्नत बातचीत कर रहा है। पश्चिमी नौसेना कमान जहाज के कुछ हिस्सों को लाने और नदी के किनारे विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित करने के लिए।

गोमती रिवर फ्रंट के किनारे रखा जाएगा आइएनएस गोमती

जयवीर सिंह ने बताया कि भारतीय नौसेना, उसके जवानों और मशीनों की वीरता की याद दिलाने के लिए जहाज के खंड छतर मंजिल और गोमती रिवरफ्रंट जैसे नदी के किनारे महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाएंगे। यूपी पर्यटन विभाग और भारतीय नौसेना की संयुक्त टीम द्वारा गांधी सेतु के साथ कुछ अन्य स्थानों की पहचान की जा रही है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में आईएनएस गोमती का अंतिम आधार बनना लखनऊ के लिए बहुत गर्व की बात है, जिसे सरकार और सभी क्षेत्रों के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/14, 14:32] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ :

यदि आप फ्री राशन लेकर वोट दे चुके हैं तो कृपया अपना राशन कार्ड सत्यापन से पूर्व ही डीएसओ के यहां या तहसील कार्यालय में जमा कर दें !
अगले चुनाव के समय सरकार आपको फिर से या किसी अन्य योजना से निशुल्क लाभान्वित करेगी !
तब तक के लिए निम्नांकित सज्जनों से बाजार भाव से अब तक फ्री लिए गए राशन की वसूली की जाएगी !

? सरकार द्वारा घोषित अपात्र?

आप आयकर दाता है / 100वर्ग मीटर का प्लॉट / मकान / फ्लैट / कार / ट्रैक्टर / एसी / जनरेटर /शस्त्र लाइसेंस / गांव में वार्षिक आय 2,00000 ₹ एवं शहरों में वार्षिक आय 3,00000 ₹ / 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/14, 14:36] Ankur Gupta Bidhuna: *बिग ब्रेकिंग न्यूज औरैया (यूपी) -:-*

*आदेशो को ठेंगे पर रखकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में जमकर चल रही नकल ,*

*बीए, बीएससी एवं बीकॉम की संचालित हो रही है परीक्षाएं ,*

*नकल कराए जाने के नाम पर छात्रों से वसूली जाती है मोटी रकम – सूत्र ,*

*सूत्रों के मुताबिक ठेके पर कराई जाती है नकल ,*

*कुछ महाविद्यालयों में तो लाउडस्पीकर के माध्यम से होती है नकल – सूत्र ,*

*कॉलेजों के cctv फुटेज चेक करने से खुल सकती है इन नकलची महाविद्यालयों की पोल ,*

*औरैया सदर समेत बेला रोड व बिधूना व दिबियापुर व फफूंद क्षेत्र में संचालित महाविद्यालयों में चल रही है नकल – सूत्र ,*

*शाशन की मंशा को पलीता व होनहार छात्रों के भविष्य से कर रहे है खिलवाड़ ।*
[5/14, 14:41] Ankur Gupta Bidhuna: * मुंडका में तीन मंजिला इमारत में लगी भयानक आग, 27 लोगों की दर्दनाक मौत*

दिल्ली-
दिल्ली के मुंडका की एक व्याससायिक इमारत में लगी भयानक आग में 26 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 46 पश्चिमी दिल्‍ल्‍ली में मेट्रो स्‍टेशन के करीब एक बिल्डिंग में शु्क्रवार शाम भीषण आग लगी थी. आग इमारत की पहली मंजिल पर बने सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी के कार्यालय में लगी, लेकिन कुछ ही वक्त में इसने पूरी इमारत को घेर लिया. तीन मंजिला बिल्डिंग से आग की कई फीट ऊंची लपटे देखी गईं और भयानक धुएं के बीच अग्निशमन कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अग्निशमन विभाग की करीब दो दर्जन दमकलों को मौके पर रवाना किया गया था.बचाव कार्य के दौरान हाइड्रोलिक क्रेन से अंदर फंसे लोगों को निकालने के दौरान एक महिला की मौत की खबर है.रात तक भी आग को पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका था और उससे धुआं निकल रहा था. बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी बिल्डिंग में फायर एग्जिट नहीं था, ये लापरवाही इमारत में फंसे लोगों के लिए काल बन गई.
मेट्रो स्टेशन के पास लगी थी आग
पश्चिम दिल्‍ली के मुंडका मेट्रो स्‍टेशन के करीब की बिल्डिंग में यह आग लगी थी. अधिकारियों के अनुसार, शाम करीब 4.40 बजे इस बारे में सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड की 24 दमकलों को मौके पर रवाना किया गया है. मेट्रो स्‍टेशन के पिलर नंबर 544 के पास स्थित इमारत में यह आग लगी है जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है. लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. यह आग मुंडका मेट्रो स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर लगी थी. ऐसे में यह आग और ज्यादा खतरनाक हो सकती थी.

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/14, 15:04] Ankur Gupta Bidhuna: नई दिल्ली

भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया !

भारत ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्र सरकार ने देर रात एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी. स्थानीय कीमतों को काबू में रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. आपको बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक है. सरकार ने कहा है कि पहले ही जारी किए जा चुके लेटर ऑफ क्रेडिट के तहत गेहूं निर्यात की अनुमति रहेगी. फरवरी के अंत में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से काला सागर क्षेत्र से निर्यात में गिरावट के बाद वैश्विक खरीदार गेहूं की आपूर्ति के लिए भारत की ओर रुख कर रहे थे.

भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया, ‘देश की समग्र खाद्य सुरक्षा का प्रबंधन करने और पड़ोसी और अन्य कमजोर देशों की जरूरतों कासरकारों के अनुरोध के आधार पर निर्यात की अनुमति दी जाएगी समर्थन करने के लिए, केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई अनुमति के आधार पर और . भारत सरकार पड़ोसी और अन्य कमजोर विकासशील देशों की खाद्य सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो गेहूं के वैश्विक बाजार में अचानक बदलाव से प्रतिकूल रूप से प्रभावित हैं और पर्याप्त गेहूं की आपूर्ति तक पहुंचने में असमर्थ हैं.

रूस और यूक्रेन की बीच जारी जंग की वजह से गेहूं की अंतरराष्ट्रीय कीमत में करीब 40 फीसदी तेजी आई है. इसकी वजह से भारत से गेहूं का निर्यात बढ़ गया है. मांग बढ़ने से स्थानीय स्तर पर गेहूं और आटे की कीमतों में भारी तेजी आई है. एक अलग अधिसूचना में, विदेश व्यापार महानिदेशालय ने प्याज के बीज के लिए निर्यात शर्तों को आसान बनाने की घोषणा की. देशभर में पिछले काफी समय से खाद्य सामग्री के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस वजह से लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. पिछले साल के मुकाबले आटे की कीमत करीब 13 फीसदी बढ़ गई है.

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

About The Author