April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गुणं0प्र014मई*गुना एनकाउंटर पर एक्शन में शिवराज! IG ग्वालियर हटाए गए, कांग्रेस ने कहा गुना SP पर क्यों मेहरबान हैं सरकार?*

गुणं0प्र014मई*गुना एनकाउंटर पर एक्शन में शिवराज! IG ग्वालियर हटाए गए, कांग्रेस ने कहा गुना SP पर क्यों मेहरबान हैं सरकार?*

गुणं0प्र014मई*गुना एनकाउंटर पर एक्शन में शिवराज! IG ग्वालियर हटाए गए, कांग्रेस ने कहा गुना SP पर क्यों मेहरबान हैं सरकार?*

भोपाल। गुना में तड़के हुई घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आपात बैठक बुलाई. बैठक सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई थी. बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ-साथ सीएस, डीजीपी, एडीजी, पीएस गृह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बैठक में सीएम शिवराज के साथ तमाम अधिकारी वर्चुअली जुड़े. इसे लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि आरोन की इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

तीन पुलिसकर्मियों की मौतः बता दें कि तड़के सुबह 2:45 बजे पुलिस और शिकारियों की मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. घटना की सूचना पर आला अधिकारी समेत तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही एक घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है. घटना स्थल से काले हिरण के शव भी बरामद हुए हैं.

परिजनों में मचा कोहरामः तीन पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना पर एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बदमाश कौन थे? इस विषय में पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं. मुठभेड़ में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हुई है. मृतकों एक शिवपुरी और दो ग्वालियर के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं मृतकों की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई: बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि ग्वालियर आईजी अनिल शर्मा को तत्काल हटाने का फैसला लिया गया है. अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी. अपराधियों की पहचान हो गई है, पूरी जांच चल रही है जिसकी रिपोर्ट जल्द आएगी. पास के गांव में एक शव भी बरामद हुआ है, गोली लगने से मौत हुई है, लेकिन घटना की पूरी जांच हो रही है. पुलिस फ़ोर्स को भेजा गया है. अपराधी किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, कारवाई उदाहरण बनेगी और किसी की भी शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी.

कांग्रेस ने IG का वीडियो ट्वीट कर साधा निशाना: हालांकि कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि एमपी में शिवराज सरकार अपराधों पर लगाम कसने में नाकाम है. जंगल माफिया, भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं, प्रदेश में शिकारियों बेलगाम हैं और ताजा घटनाक्रम उसका उदाहरण है. ये लचर कानून व्यवस्था की देन हैय SP पर कोई करवाई नहीं की गई, सिर्फ ग्वालियर IG को हटाकर मामले को ठंडा करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही एमपी कांग्रेस ने अपने आधिरिक ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट कर बीजेपी और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है

About The Author