March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

14मई*देश के कोने कोने से प्रमुख खबरे

14मई*देश के कोने कोने से प्रमुख खबरे

[5/14, 19:39] +91 99191 96696: *46 अवैध कब्जा धारकों से वसूली चार अवैध कब्जा धारकों के गिराए गए घर*

*योगी सरकार की बुलडोजर योजना तहसील के अधिकारियों की लूट का बना अड्डा*

*कौशाम्बी* योगी सरकार अवैध कब्जा धारकों पर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही का निर्देश दे रही है लेकिन योगी सरकार के इस निर्देश पर सरकार डाल डाल तो अधिकारी पात पात की तर्ज पर चल रहे हैं योजना से जुड़े राजस्व विभाग के लोगों द्वारा बेखौफ तरीके से पक्षपात किया जा रहा है गरीब कमजोर मजलूम जो राजस्व अधिकारियों की मांग नहीं पूरी कर पाते उनके घरों पर बुलडोजर चला कर सरकार से वाहवाही लूटी जा रही है खुलेआम बेखौफ तरीके से न्याय की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और अवैध कब्जे हटाने के नाम पर खुलेआम धना दोहन हो रहा है ताजा मामला मंझनपुर तहसील क्षेत्र के रकसौली गांव का है जहां खलिहान की भूमि संख्या 313 पर 50 लोगों से अधिक ने अवैध कब्जा कर भवन बना लिया है अवैध तरीके से भवन बनाए जाने के मामले में राजस्व कर्मियों की भूमिका हमेशा सवालों के घेरे में रही है इस जमीन पर कई दो मंजिले भवन भी बनाए जा चुके हैं पूरी तरह से राजस्व विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में है सरकारी जमीनों पर कब्जा कराने वाले राजस्व निरीक्षकों की संलिप्तता के चलते उन्हें गिरफ्तार कर जेल दिया जाना चाहिए लेकिन उन्हें जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है इसी भूमि पर गांव के मिट्ठू लाल नियामत उल्ला लालचंद कासिम अली आदि ने भी झोपड़पट्टी डाली थी अवैध कब्जा धारक 46 लोगों को नजरअंदाज करते हुए चार लोगों के झोपड़पट्टी को बुलडोजर से गिरा कर लेखपाल ने सरकार को अतिक्रमण मुक्त खलिहान की रिपोर्ट भेज दी है आखिर 46 लोगों के भवन पर बुलडोजर चलाने में तहसील अधिकारियों को साँप क्यों सूंघ गया है यह बड़ी जांच का विषय है और तहसील प्रशासन के पक्षपातपूर्ण कार्यवाही को यदि योगी सरकार ने संज्ञान लिया तो जहां अवैध कब्जा धारकों की मुसीबत बढ़ेगी वहीं तहसील प्रशासन पर भी सरकार का चाबुक चल सकता है

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[5/14, 19:39] +91 99191 96696: *जिससे विवाद उसी का बयान युवक ने कर लिया आत्महत्या*

*युवक की मौत के बाद पुलिस भी युवक के आत्महत्या की करने लगी बयान बाजी*

*कौशाम्बी।* सैनी कोतवाली क्षेत्र के मोती का पुरवा मजरा कोरियो गांव में पारिवारिक विवाद के बाद शनिवार को एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है परिजनों ने युवक की मौत के बाद आत्महत्या के बात प्रचारित कर दी है जिससे विवाद था वहीं युवक के आत्महत्या की बात कर रहा है और विवादित व्यक्ति के बयान पर पुलिस भी युवक की आत्महत्या की बात प्रचारित करने लगी है मामला संदिग्ध प्रतीत होता है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली के मोती का पुरवा मजरा कोरिया निवासी इंद्रजीत सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह का पत्नी से विवाद होता रहता था शनिवार की दोपहर पत्नी ने गांव वालों को बताया कि युवक ने आत्महत्या कर लिया है अब सवाल उठता है कि जिससे विवाद रहता था वही इस मौत के प्रकरण पर प्रकाश डाल रहा है और पुलिस भी उस मामले को सत्य मानकर युवक के आत्महत्या की बात को प्रचारित करने लगी है मृतक युवक की पत्नी का कहना है कि अपने घर के अंदर दरवाजा बंद करके छत के चुल्ले में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पत्नी से विवाद की पुष्टि परिवार के अन्य लोग और ग्रामीण भी कर रहे हैं इसलिए युवक की मौत संदिग्ध प्रतीत होती है कहीं विवादित व्यक्ति को रास्ते से हटाने की योजना तो नहीं है

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[5/14, 19:39] +91 99191 96696: *हत्याभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा*

*कौशाम्बी* थाना करारी पर पंजीकृत मुकदमा पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त मन्नू उर्फ सुखराज लोध पुत्र रान सिंह निवासी हन्जापुर थाना मझनपुर को न्यायालय एडीजे-9 द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एव जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से आजीवन कारावास तथा दो लाख सत्तर हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[5/14, 19:39] +91 99191 96696: *हत्यारोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त महेन्द्र उर्फ शनि पटवा पुत्र स्व0 महेश चन्द्र निवासी असोथर रोड थरियाव थाना थरियाव जनपद फतेहपुर को मुखबिर की सूचना पर टेडीमोड से हाईवे चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी कर गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ व निशादेही पर आलाकत्ल लोहे का पाना (रिच), गमछा व मौके से देशी शराब की सीसी व मृतक का एक अदद मोटर साइकिल बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[5/14, 19:51] +91 98397 86493: *समाधान दिवस पर डीएम एसपी द्वारा सुनी गई जनता की फरियाद*

*अझुवा कौशाम्बी* थाना समाधान दिवस के अवसर पर डीएम सुजीत कुमार और एसपी हेमराज मीणा कोखराज थाने में फरियादी की समस्याओं को सुनने के बाद सैनी थाना पहुँचे डीएम व एसपी द्वारा सैनी कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि थाना समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही उदासीनता बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण हो डीएम सुजीत कुमार व एसपी हेमराज मीणा द्वारा अधीनस्थों को शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिये गए कड़ाधाम कोतवाली में एसडीएम व सीओ ने फरियादियों की समस्याओं को सुन जिम्मेदारों को निस्तारण के निर्देश दिए है थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस टीम के साथ राजस्व टीम भी मौजूद रही इसी तरह पूरे जिले के थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया और थानेदारों ने समस्याओं को सुना कुछ स्थानों में स्थानीय क्षेत्राधिकारी और उप जिला अधिकारी भी पहुंचे और समाधान दिवस के आयोजन में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/14, 19:51] +91 98397 86493: *अस्पताल परिसर में हैंडपंप ना होने से प्यासे तड़पते हैं मरीज*

*नगर पालिका द्वारा पानी सप्लाई के लिए खरीदा गया टैंकर नगर में पेड़ पौधों में पानी सिंचाई करते देखा जाता है।*

*कौशाम्बी* मंझनपुर मुख्यालय के दुर्गा मंदिर रोड पर होम्योपैथी अस्पताल का निर्माण कई वर्षों पूर्व कराया गया था समरसेबल लगाया गया था जो खराब हो चुका है अस्पताल के पास बजट नहीं है जिससे समरसेबल की मरम्मत नहीं हो रही है इस अस्पताल परिसर में हैंडपंप नहीं लगाया गया है जिससे होम्योपैथी अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजनों को बूंद बूंद पानी के लिए तड़पना पड़ता है अपन भरी गर्मी में मरीज और उनके परिजन प्यार से व्याकुल हो उठते हैं पानी का कोई इंतजाम नहीं है नगर पालिका द्वारा खरीदा गया टैंकर भी आम जनता के उपयोग में नहीं आ सका है नगर पालिका द्वारा पानी सप्लाई के लिए खरीदा गया टैंकर नगर में पेड़ पौधों में पानी सिंचाई करते देखा जाता है

अस्पताल परिसर में हैंडपंप मौजूद ना होने से मंझनपुर होम्योपैथी अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और कर्मचारी भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं बाहर से पानी लाकर मरीज उनके परिजनों और कर्मचारियों को प्यास बुझानी पड़ती है होम्योपैथी अस्पताल में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए नगर पालिका से लोगों ने कई बार कहा विभाग ने भी नगर पालिका को पत्र लिखा लेकिन होम्योपैथी अस्पताल में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका है नगर वासियों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए होम्योपैथी अस्पताल परिसर में हैंडपंप लगाए जाने की मांग की है।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/14, 19:52] +91 98397 86493: *दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* अलग अलग थानों द्वारा दो वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है जानकरी के मुताबिक थाना सराय अकील पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त लवकुश पुत्र गेदयी निवासी इच्छना थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया हैं

*इसी प्रकार* थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त सुहेल अहमद पुत्र समीम अहमद निवासी भीखपुर मेडवारा थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/14, 19:52] +91 98397 86493: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानो व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 70 वाहनों का ई चालान किया गया।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/14, 20:35] +91 94129 67786: प्रयागराज/सहारनपुर

पूर्व MLC‌ हाजी इकबाल को हाईकोर्ट से राहत, हाजी इकबाल और चारों बेटों की अग्रिम जमानत मंजूर,

कोर्ट ने सीजर की कार्रवाई पर लगाई रोक, गैंगस्टर के तहत प्रशासन कर रहा है कार्रवाई, जस्टिस विवेक कुमार सिंह की बेंच ने दिया आदेश।
[5/14, 21:25] +91 97956 31116: *सभी विकास खंडों पर आयोजित हुआ ब्लॉक दिवस*

*ब्लॉक दिवस का प्रथम दिन होने के चलते जनता में जागरूकता की कमी रही है जिससे ब्लॉक दिवस पर आम जनता की उपस्थिति बेहतर नहीं रही है लेकिन फिर भी ब्लॉक दिवस का आयोजन अधिकारियों ने किया*
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी विकास खण्डों में 14 मई  को ब्लॉक दिवस का आयोजन ब्लॉक कार्यालय पर किया गया ब्लॉक दिवस के अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को मौजूद अधिकारियों ने सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कर दिया जाएगा ब्लॉक दिवस का प्रथम दिन होने के चलते जनता में जागरूकता की कमी रही है जिससे ब्लॉक दिवस पर आम जनता की उपस्थिति बेहतर नहीं रही है लेकिन फिर भी ब्लॉक दिवस का आयोजन अधिकारियों ने किया है
जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया था कि विकास खंड कार्यालय में शनिवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया जाए इसी क्रम में शनिवार को जिले के सभी विकास खंड में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया बताते चले कि प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया है ब्लॉक दिवस में समस्त संबंधित अधिकारियों खंड शिक्षा अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य रहने का निर्देश योगी सरकार ने दिया है योगी सरकार ने कहा है कि ब्लॉक दिवस में संबंधित अधिकारी उपस्थित रह कर आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करें इसी क्रम में जिले के सभी विकास खंड में शनिवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया है जहां शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों ने किया है
*अनिल कुमार पत्रकार हर्रायपुर कौशाम्बी अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र*
[5/14, 21:26] +91 97956 31116: *सभी विकास खंडों पर आयोजित हुआ ब्लॉक दिवस*

*ब्लॉक दिवस का प्रथम दिन होने के चलते जनता में जागरूकता की कमी रही है जिससे ब्लॉक दिवस पर आम जनता की उपस्थिति बेहतर नहीं रही है लेकिन फिर भी ब्लॉक दिवस का आयोजन अधिकारियों ने किया*
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी विकास खण्डों में 14 मई  को ब्लॉक दिवस का आयोजन ब्लॉक कार्यालय पर किया गया ब्लॉक दिवस के अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को मौजूद अधिकारियों ने सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कर दिया जाएगा ब्लॉक दिवस का प्रथम दिन होने के चलते जनता में जागरूकता की कमी रही है जिससे ब्लॉक दिवस पर आम जनता की उपस्थिति बेहतर नहीं रही है लेकिन फिर भी ब्लॉक दिवस का आयोजन अधिकारियों ने किया है
जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया था कि विकास खंड कार्यालय में शनिवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया जाए इसी क्रम में शनिवार को जिले के सभी विकास खंड में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया बताते चले कि प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया है ब्लॉक दिवस में समस्त संबंधित अधिकारियों खंड शिक्षा अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य रहने का निर्देश योगी सरकार ने दिया है योगी सरकार ने कहा है कि ब्लॉक दिवस में संबंधित अधिकारी उपस्थित रह कर आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करें इसी क्रम में जिले के सभी विकास खंड में शनिवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया है जहां शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों ने किया है
*अनिल कुमार पत्रकार हर्रायपुर कौशाम्बी अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र*
[5/14, 21:39] +91 97956 31116: *ब्रेकिंग-*

*आगरा की एसएन इमरजेंसी में अचानक रुके​ डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक,*

*अचानक रुकने से मचा हड़कंप,*

*स्वास्थ्य मंत्री तीमारदारों से करने लगे पूछताछ,*

*इमरजेंसी के औचक निरीक्षण में टटोली व्यवस्थाएं,*

*एक मरीज को निकाला था अस्पताल से बाहर,*

*उसे स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने दुबारा कराया भर्ती,*

*व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के दिए आदेश।*
[5/14, 21:39] +91 97956 31116: ➡️➡️मोहन मेहरोत्रा➡️➡️

➡️उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक आई ए एस अधिकारियों को केंद्र में प्रतिनियुक्ति की मंजूरी मिली ।
➡️ 1995 बैच के आई ए एस अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ।
प्रमुख सचिव पर्यटन को भारत सरकार में संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर ।
➡️1996 बैच की आई ए एस अधिकारी अनीता सी मेश्राम प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास को भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय में संयुक्त सचिव ।
➡️ 1996 बैच के ही धीरज साहू आयुक्त परिवहन को केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के आधीन वेयर हाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेरिटी अथॉरिटी में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्ति मिली।
➡️1996 बैच के आई ए एस अधिकारी एम देवराज वी हेकाली झिमोमी ।
➡️ नीतीश कुमार केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति की मंजूरी मिली
➡️ उत्तर प्रदेश कैडर के आई ए एस अधिकारी पार्थसारथी सेन शर्मा को केंद्र में अपर सचिव संस्कृत बनाया गया।
➡️इसी क्रम में आई पी एस अधिकारी विजय भाटिया को विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव कार्मिक बनाया गया ।
[5/14, 21:39] +91 97956 31116: *ब्रेकिंग न्यूज*

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देब ने दिया इस्तीफ़ा। नए मुख्यमंत्री का चुनाव जल्द। आज ही मुमकिन
[5/14, 21:39] +91 97956 31116: उत्तर प्रदेश-

राघवेंद्र सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर,AG अजय मिश्र को राज्यपाल में नियुक्ति प्रदान की !!
[5/14, 21:40] +91 97956 31116: *ब्रेकिंग – मैनपुरी*

लग्न चढ़ाकर लौट रही कार और ट्रैक्टर में जबरजस्त भिड़ंत

2 लोगो की मौके पर मौत 5 लोग हुए गंभीर घायल

पुलिस ने सभी घायलों को सैफई पीजीआई में कराया भर्ती

2 लोगों ने उपचार के दौरान और तोड़ा दम

कुल4 लोगों की घटना में हुई दर्दनाक मौत

3 अन्य घायलों का सैफई पीजीआई में उपचार जारी

थाना करहल क्षेत्र के करहल- सिरसागंज मार्ग स्थित ग्राम जलालपुर के पास की घटना।
[5/14, 21:40] +91 97956 31116: प्रयागराज

महाधिवक्ता अजय मिश्र ने कार्यभार ग्रहण किया

महाधिवक्ता कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया

मुख्य सचिव डीएस मिश्र ने जारी की अधिसूचना

अजय कुमार मिश्र महाधिवक्ता नियुक्त.
[5/14, 21:40] +91 97956 31116: *ब्रेकिंग न्यूज*

डॉ माणिक साहा त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री होंगे
[5/14, 21:47] +91 6392 177 313: *प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के लुम्बनी जाने से पहले बुटवल में बम विस्फोट, दहशत फैलाने की कोशिश*—————————————
*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल/Thu, 12 May 2022*

प्रधानमन्त्री नरेन्द मोदी के लुम्बनी जाने की तैयारी चल रही है लुम्बनी से 10 किलो मीटर पर बुटवल मे बम बिस्फोट से क्षेत्र मे दहशद बन गया है बुटवल क्षेत्र पुलिस कार्यालय के डीएसपी धाग बहादुर केसी ने बताया कि बुटवल के मिलनचौक में हुए बम विस्फोट में सीपीएन-माओवादी का एक पत्रक मिला है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की आगे की जांच की जा रही है।

नेपाल के बुटवल कस्बे में बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने मिलनचौक के पास बम विस्फोट किया। पुलिस के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जांच की जा रही है।

 

बुधवार देर रात बुटवल के मिलनचौक में हुए बम विस्फोट स्थल के पास सीपीएन-माओवादी का एक पत्रक मिला है। बम विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है। विस्फोट से बी 11 रेस्तरां की खिड़की के शीशे टूट गए और पश्चिमी निर्माण सामग्री केंद्र के दो शटरों में छेद हुआ है।

बुटवल क्षेत्र पुलिस कार्यालय के डीएसपी धाग बहादुर केसी ने बताया कि बुटवल के मिलनचौक में हुए बम विस्फोट में सीपीएन-माओवादी का एक पत्रक मिला है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की आगे की जांच की जा रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की सुरक्षा मे भारतीय सेना के कमान्डो भैरहवा पहुच गये है ।
[5/14, 21:47] +91 6392 177 313: *नेपाल स्थानीय चुनाव मे दर्जनों चुनाव केन्द्र तनावग्रस्त, हवाई फायर और अश्रु गैस प्रहार, नेपाली सेना सक्रिय*————————————-
*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल 13मई 2022*———————————-

*सिन्धुपाल्चोक जिला स्थित मतदान केन्द्र, जहां परिस्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए नेपाली सेना एक्सन में उतर आया है*——————————————–
सोनौली /नेपाल १३ मई । नेपाल मे आज वैशाख ३० गते 13मई नेपाल के देश भर स्थानीय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है । लेकिन कई स्थानीय चुनाव केन्द्र में दो राजनीतिक समूह के बीच झड़प शुरु हो गया है, जिसके चलते कई मतदान केन्द्र की स्थिति तनावपूर्ण हो गया है । प्राप्त सूचना अनुसार हुम्ला, कास्की, रामेछाप, सिन्धुपाल्चोक, बाजुरा, गोरखा, बारा, काभ्रे जैसे जिलों के कुछ मतदान केन्द्र में झड़प हो गया है । काभ्रे जिला में परिस्थिति नियन्त्रण के लिए नेपाली सेना सक्रिय हो गया है ।
प्राप्त सूचना अनुसार हुम्ला जिला स्थित चंखेली गांवपालिका–२ स्थित महादेव मतदान केन्द्र में हुए झडप में निर्वाचन अधिकृत कृष्ण अचार्य घायल हो गए हैं । यहां परिस्थिति को नियनत्रण में लेने के लिए पुलिस ने ८ राउण्ड अश्रु गैस प्रहार किया है । कास्की जिला पोखरा उपमहानगरपालिका–१६ स्थित ३ मतदान केन्द्र में चुनावी गठबंधन में शामील राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को कुछ चिट वितरण किया, जिसके चलते यहां परिस्थिति असहज बन गया है । चिट वितरण करनेवाले एक युवा को एमाले कार्यकर्ताओं ने नियन्त्रण में लिया है । बताया गया है कि विन्दवासिनी मावि ‘ग’, चण्डिका मावि और अन्नपूर्ण मावि मतदान केन्द्र मे खड़े लगभग २०० मतदाताओं को चिट वितरण किया गया है ।
इसीतरह रामेछाप जिला स्थित दो मतदान केन्द्र में पुलिस ने हवाई फायर किया है । जिला स्थित सुनापति गांवपालिका वार्ड नं. २ मतदान केन्द्र और खाँडादेवी गांवपालिका वार्ड नं. १ में हवाई फायर हुआ है । सिन्धुपाल्चोक जिला मेलम्ची नगरपालिका–४ ज्यामिरे स्थित मतदान केन्द्र भी तनावग्रस्त बन गया है । यहां शारीरिक रुप में अशक्त व्यक्ति को मतदान करने के लिए राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अग्रसर होने के कारण विवाद शुरु हुआ था । विवाद झडप में परिणत हो जाने के बाद परिस्थिति असहज बन गया है । परिस्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए नेपाली सेना को सक्रिय होना पड़ा है । प्राप्त सूचना अनुसार यहां नेपाली सेना ने परिस्थिति को सम्हाल लिया है ।
इसीतरह बाजुरा जिला बुढीनन्दा नगरपालिका स्थित मतदान केन्द्र भी तनावग्रस्त बन गया है । दो राजनीतिक समूह के बीच पत्थरबाजी होने के कारण नेपाल पुलिस ने यहां हवाई फायर की है । उधर गोरखा जिला का भी यही होला है । गोरखा जिला गण्डकी गांवपालिका–७ घ्यालचोक स्थित ज्ञान मावि मतदान केन्द्र में नेपाली कांग्रेस और नेकपा माओवादी केन्द्र समूह बीच झडप होने के कारण परिस्थिति तनावग्रस्त बन गई है । परिस्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए नेपाल पुलिस ने यहां भी अश्रुगैस प्रहार किया है ।
बारा जिला स्थित सिम्रौनगढ नगरपालिका–२ बैरिया मतदान केन्द्र में भी झडप हुआ है, झडप के कारण यहा मतदान ही स्थगित हुआ है । काभ्रे जिला चौरी देउराली गांवपालिका स्थित मतदान केन्द्र में भी झडप हुआ है, झडप में उतरनेवालों ने यहां मतपेटिका को तोडफोड किया है ।

इसीतरह सर्लाही जिला धनकौल गांवपालिका वार्ड नं. २ स्थित पशुसेवा मतदान केन्द्र भी तनावग्रस्त बन गया है । यहां नेपाली कांग्रेस, नेकपा एमाले और नेकपा माओवादी केन्द्र के कार्यकर्ताओं के बीच त्रिपक्षीय झडप हुआ है । परिस्थिति को नियन्त्रण में लेने के लिए नेपाल पुलिस ने यहां ६ राउण्ड अश्रु गैस प्रहार किया है । इसीतरह ओखलढुंगा जिला चम्पादेवी गांवपालिका–९, मिश्र भंज्याङ में नेपाली कांग्रेस और नेकपा एमाले के कार्यकर्ताओं के बीच झडप हुआ है । झडप के कारण मतदान स्थागित हो गया है । मतदान अधिकृत ने यहां सर्वदलीय बैठक बुलाया है । बताया गया है कि सर्वदलीय बैठक के बाद ही यहां पुनः मतदान शुरु हो सकता है। मतदान 6 बजे तक हो 5बजे तक पूरे नेपाल मे 70प्रतिशत मतदान हुये है ।
[5/14, 21:47] +91 6392 177 313: *लखीमपुर खीरी -जिले के नामी सर्राफा कारोबारी , कॉन्टैक्टर, राइस मिलर, ऑटोमोबाइल कारोबारी के परिवार के सदस्यों का पात्र गृहस्थी का बना कार्ड,, 3 साल से नियमित रूप से लिया जा रहा है राशन,, खाद्यान्न कारोबार के बड़े-बड़े खिलाड़ी गरीब पात्रों के बच्चों के मुंह से छीन रहे है निवाला*
[5/14, 23:31] +91 6394 823 541: *आग का ताड़व, 100 एकड़ क्षेत्र में फैली ज्वाला, मकान, दुकान और ट्रक भी जला, दूसरे गांवों तक फैल रही लपटें*

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र में नरवाई से लगी आग ने उग्र रूप धारण कर लिया है। जिससे तकरीबन 100 एकड़ क्षेत्र में आग फैल गई है। बढ़ती आग से न सिर्फ भारी तबाही हो रही है बल्कि आग का रूख देखकर ग्रामीणों में भगदड़ की स्थित निर्मित हो गई। ग्रामीणो ने आग लगने की सूचना प्रशासन को भी दी है। मौके पर दमकल वाहन से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण बोरबेल आदि की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है।

इस तरह का हुआ नुकसान
बताया जा रहा है कि गोविन्दगढ थाना क्षेत्र के नकटा गांव में कारगिल चौराहे के पास से लगी आग की जद में मकान, दुकान के साथ ही एक ट्रक भी आ गया और धू-धू कर जल गया है। तो वही हरे पेड़ भी आग की जद में आने से जलने के साथ ही खलिहानों में रखी फसल एवं भूसें में आग फैल रही है

खबरों के अनुसार नकटा गांव के कारगिल चौराहे के पास नरवाई में आग लगाई गई थी। यह आग देखते-ही-देखते विकराल रूप धारण कर लिया। गर्म हवाएं चलने के कारण आग लगातार आसपास के क्षेत्र में न सिर्फ फैल गई बल्कि तकरीबन 100 एकड़ क्षेत्र में आग लगी है। ग्रामीणो का कहना है कि आग लगातार बढ़ रही है और नजदीक अमिरती और हर्दी गांव तक आग पहुच गई है।

ज्ञात हो कि किसान खेतों की सफाई करने के लिए इन दिनों नरवाई में आग लगा रहे है। तो वही खेतों में सूखी नरवाई और तापमान ज्यादा होने के साथ ही हवा चलने से आग तेजी के साथ फैल रही है। यह आग काफी नुकसान पहुचा रही है। बहरहाल ग्रामीणो ने प्रशासन को सूचना दी है और प्रशासन की जांच के बाद घटना की पूरी सधााई सामने आएगी।
[5/14, 23:31] +91 6394 823 541: *निर्यात पर प्रतिबंध के फैसले पर सरकार ने किया साफ, देश में गेहूं की कोई कमी नहीं*

नई दिल्ली : गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद अचानक यह कयास लगाए जा रहे थे कि देश में गेहूं की किल्लत हो गई है. शनिवार को केंद्र सरकार के अधिकारियों ने साफ किया है कि देश में गेहूं की कोई कमी नहीं है. यह आदेश सिर्फ गेहूं निर्यात करने वालों के लिए है. शनिवार को कृषि भवन में मीडिया से बातचीत में फूड सेक्रेटरी सुधांशु पांडे, कॉमर्स सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमण्यम और कृषि विभाग के सेक्रेटरी मनोज आहूजा ने कहा कि इस साल गेहूं के उत्पादन में भारी गिरावट और अनियंत्रित निर्यात के कारण गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है.

प्रतिबंध से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पिछले साल 2021-22 के मुकाबले निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी. इस साल रिकॉर्ड 10 मिलियन टन गेहूं निर्यात करने का अनुमान लगाया जा रहा था जबकि भारत ने 2021-22 के दौरान 7 मिलियन टन गेहूं एक्सपोर्ट किया था. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि कई कारणों से गेहूं की वैश्विक कीमतों ( global prices) में अचानक बढ़ोतरी हुई. इसके कारण भारत के पड़ोसी देशों और कमजोर देशों की खाद्य सुरक्षा खतरे में पड़ गई.

गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध के पीछे का कारण बताते हुए सुधांशु पांडे ने कहा कि पिछले एक महीने में देश में अनुमानित उत्पादन बदल गया और कई अन्य देशों में फसल की पैदावार काफी कम हुई है. देश के कुछ क्षेत्रों में गेहूं की कीमतों में लगभग 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. भारत सरकार ने अचानक अपना रुख क्यों बदल दिया, इसके जवाब में कृषि सचिव मनोज आहूजा ने बताया कि हम उचित परामर्श के बिना निर्णय नहीं लेते हैं. देश में खाद्यान्न की ऐसी कोई कमी नहीं है और इस फैसले को केवल गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हम अपने पड़ोसी और कमजोर देशों का समर्थन और सहायता करना जारी रखेंगे. हमारा प्राथमिक लक्ष्य महंगाई की जांच करना है. सरकार पड़ोसियों और कमजोर देशों की खाद्य सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के अनुसार, शिपमेंट के मामले में उनको निर्यात की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें अधिसूचना की तारीख या उससे पहले एक अपरिवर्तनीय साख पत्र जारी किया जाता है. भारत सरकार द्वारा अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए दी गई अनुमति और सरकारों के अनुरोध के आधार पर निर्यात की अनुमति दी जाएगी. सरकार ने जून में समाप्त होने वाले फसल वर्ष के लिए अनुमानित 111.32 मीट्रिक टन से अपने गेहूं के उत्पादन के अनुमान को 5.7% से घटाकर 105 मिलियन टन कर दिया है
[5/14, 23:31] +91 6394 823 541: *फिर कर्नाटक के रास्ते राज्यसभा पहुंचेंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण*

बेंगलुरू : कर्नाटक बीजेपी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक बार फिर कर्नाटक से चुने जाने की सिफारिश की है. शनिवार को बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें राज्यसभा के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. कोर कमिटी ने एकमत से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम को मंजूर कर लिया. निर्मला सीतारमण 2016 में कर्नाटक से ही राज्यसभा सदस्य चुनी गई थीं.

कर्नाटक बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग में चार राज्यसभा सीटों और विधान परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. इसके अलावा पांच अन्य नामों पर भी कमेटी ने विचार किया. एक सीट के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम पर मुहर लगी राज्यसभा की अन्य सीटों के लिए के.सी. राममूर्ति, राज्य भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल कुमार सुराणा, लहर सिंह के नाम की सिफारिश की गई है. माना जाता है कि कोर कमेटी ने दो और नाम केंद्रीय नेतृत्व भेजे हैं, इनमें बिजनेसमैन प्रकाश शेट्टी और लहरी वेलू शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा अपने तीन कैंडिडेट को आसानी से चुन सकती है, जबकि चौथी सीट के लिए उसे दूसरे दलों की जरूरत पड़ेगी. कोर कमेटी ने इसके अलावा राष्ट्रपति के मनोनयन के कोटे के लिए कला, साहित्य और सिनेमा से जुड़े एक नाम को भेजने का फैसला किया है.

कर्नाटक के 3 सदस्य जून और अगस्त के बीच रिटायर हो वाले हैं. कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस के निधन के बाद खाली पड़ी राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव होगा. ऑस्कर फर्नांडीस का पिछले साल निधन हो गया था. इसके अलावा तीन निर्मला सीतारमण, के.सी. राममूर्ति और जयराम रमेश भी अगले दो महीनों में रिटायर होने वाले हैं. राज्यसभा चुनाव 10 जून को है.

कोर कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजेंद्र को विधानसभा परिषद का कैंडिडेट बनाने का निर्णय लिया है. कोर कमेटी ने अपने नाम की सिफारिश केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है. विधान परिषद के लिए अभिनेता से राजनेता बने जग्गेश, लक्ष्मण सवाड़ी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र, महासचिव महेश तेंगिनाकायी, एससी मोर्चा के अध्यक्ष चलवाडी नारायण स्वामी, उपाध्यक्ष राजेंद्र, महासचिव सिद्धाराजू, गीता विवेकानंद और नरेंद्र बाबू के नाम की सिफारिश की गई है. कर्नाटक विधान परिषद के लिए 3 जून को वोटिंग होगी. परिषद के सात सदस्यों का कार्यकाल 14 जून को समाप्त होने जा रहा है
[5/14, 23:31] +91 6394 823 541: *12 करोड़ के लोन घोटाले का मामला, जांच करने इंदौर पहुंची CBI की टीम, कई दस्तावेज जब्त किए*

इंदौर। 12 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की टीम ने इंदौर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कई ब्रांच पर दबिश दी. यहांं कई घंटों तक चली सर्चिंग के बाद टीम अपने साथ कई दस्तावेज भी जब्त करके ले गई है. भोपाल से आई सीबीआई की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है जिसमें यूनियन बैंक के ही डिप्टी जनरल मैनेजर कुमार राहुल ने 12 करोड़ के घोटाले की शिकायत की थी. सीबीआई प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपियों पर भी अप्रैल में ही सर्चिंग कर चुकी है. हालांकि जमानती मामला होने के कारण उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया था.

2018-19 के बीच हुआ 12 करोड़ का घोटाला: सीबीआई की टीम ने शनिवार को इंदौर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न ब्रांच पर दबिश दी. सबसे पहले टीम यूनियन बैंक के आरएनटी मार्ग पर पहुंची और यहां पर तफ्तीश करने के बाद टीम ने उषा गंज छावनी स्थित कार्यालय पर भी दबिश दी. वहां से टीम कई दस्तावेज अपने साथ ले गई है. सीबीआई की टीम जिस मामले में छानबीन कर रही है उसकी शिकायत खुद यूनियन बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर कुमार राहुल ने 30 अप्रैल 2022 को बैंक में 12 करोड़ के घोटाले की शिकायत दर्ज कराई थी. मैनेजर के मुताबिक यह घोटाला साल 2018 से 19 के बीच हुआ. इस पूरे मामले में सीबीआई की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए प्रमोद बंसल प्रभात ट्रेडिंग कंपनी और पार्टनर ओम प्रकाश बंसल, वेदांत पिता विनोद कुमार बंसल पार्टनर इजी प्राइस और तारा देवी बंसल को आरोपी बनाया है. इन सभी आरोपियों के बैंक अकाउंट आरएनटी मार्ग ब्रांच में थे.

आरोपियों पर गबन का आरोप: इंदौर पहुंची सीबीआई की टीम ने सभी आरोपियों से जुड़े विभिन्न तरह के दस्तावेज बैंकों से जब्त किए हैं. माना जा रहा है कि इन दस्तावेजों के माध्यम से ही बैंक में गबन किया था. फ़िलहाल पूरे मामले में सीबीआई ने संबंधित लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. टीम अपने साथ जब्त किए गए दस्तावेज भी ले गई है.
[5/14, 23:31] +91 6394 823 541: *?✍गुना:- गुना कांड पर पुलिस-प्रशासन सख्त, एक और आरोपी शहजाद को एनकाउंटर में मार गिराया, आरोपियों के घर भी बुलडोजर से जमींदोज*

??
[5/14, 23:31] +91 6394 823 541: *आधार को मतदाता सूची से जोड़ने पर नियम जल्द जारी हो सकते हैं: मुख्य निर्वाचन आयुक्त*

नई दिल्ली: मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सरकार आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने पर नियम जल्द ही जारी कर सकती है. चंद्रा ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने उन पांच राज्यों में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने में अहम भूमिका निभायी, जहां इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं.

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया ताकि मतदाता और चुनाव ड्यूटी में शामिल लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें. चंद्रा शनिवार की शाम को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि बतौर सीईसी उनके कार्यकाल में जो दो प्रमुख चुनावी सुधार हुए, उनमें 18 साल की आयु वाले मतदाताओं को पंजीकरण कराने के लिए एक के बजाय साल में चार तारीख उपलब्ध कराने का प्रावधान और मतदाता सूची में नकली प्रविष्टियों पर लगाम लगाने के लिए आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ना शामिल है.

चंद्रा ने कहा कि पहले हर साल एक जनवरी कट-ऑफ तारीख होती थी. हमने सरकार को आश्वस्त किया कि यह सुधार बहुत आवश्यक है और इन लोगों का जल्द से जल्द पंजीकरण होना चाहिए क्योंकि वे 18 साल के हो गए हैं. इस सुधार के साथ अब उन लोगों को पंजीकरण के लिए एक साल में चार तिथियां मिलेगी जिनकी उम्र 18 साल हो गई है. यह सुधार पिछले 20 वर्षों से लंबित था. अभी तक एक जनवरी को या उससे पहले 18 साल के होने वाले लोग मतदाता के तौर पर पंजीकरण करा सकते थे. इससे दो जनवरी को या उसके बाद 18 साल के होने वाले लोगों को मतदाता के तौर पर पंजीकरण कराने के लिए एक साल इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब एक बार नियम जारी हो जाने के बाद युवा लोग हर साल चार अलग-अलग तारीखों पर मतदाताओं के तौर पर पंजीकरण करा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि दूसरा सबसे बड़ा सुधार आधार को मतदाता सूची से जोड़ना है ताकि नकली प्रविष्टियों पर रोक लगायी जा सके. इससे मतदाता सूची साफ-सुथरी हो जाएगी तथा और अधिक मजबूत बनेगी. यह पूछने पर कि सरकार कब नियमों को अधिसूचित करेगी. चंद्रा ने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत जल्द. क्योंकि हमने इस संबंध में पहले ही प्रस्ताव का मसौदा भेज दिया है. हमने फॉर्म भी भेज दिए हैं जिनमें बदलाव होने हैं और ये विधि मंत्रालय के पास हैं. मुझे लगता है कि बहुत जल्द इन्हें मंजूरी मिल जाएगी. हमने भी अपनी आईटी प्रणाली मजबूत की है.

यह पूछने पर कि क्या आधार की जानकारियां साझा करना स्वैच्छिक होगा, उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह स्वैच्छिक होगा लेकिन मतदाताओं को अपना आधार नंबर न देने के लिए पर्याप्त वजह बतानी होगी. इस वजह में आधार न होना या उसके लिए आवेदन न करना या कोई अन्य वजह हो सकती है. चंद्रा का मानना है कि आधार नंबर साझा करने से मतदाता सूची को त्रुटि-रहित बनाने में मदद मिलेगी. इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि चुनाव आयोग अपनी संचार प्रणाली के जरिए मतदाताओं को अधिक सेवाएं मुहैया कराए. बतौर सीईसी सबसे बड़ी चुनौती के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सबसे मुश्किल चुनौती कोविड-19 के दौरान पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने और विभिन्न उपचुनाव कराने की थी.

उन्होंने कहा कि क्योंकि जब चुनावों का समय नजदीक आ रहा था तो हमने उस वक्त कभी नहीं सोचा था कि कोविड के मामले बढ़ने लगेंगे. अचानक हमें कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का पता चला. हमें तैयारी करनी पड़ी क्योंकि कोई भी इस स्वरूप के बारे में ज्यादा नहीं जानता था इसलिए अचानक हमें मतदान प्रक्रिया और चुनावी तंत्र को सुरक्षित बनाने की तैयारी करनी पड़ी. इस दौरान निर्वाचन आयोग ने टीकाकारण की प्रक्रिया तेज कर दी और सुरक्षा बलों समेत अपने चुनावी कर्मियों को बूस्टर खुराक दी.

यह पूछने पर कि क्या पांच राज्यों में टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए निर्वाचन आयोग जिम्मेदार है, चंद्रा ने कहा निश्चित तौर पर. जिन राज्यों में यह कम था खासतौर से उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर, वहां हमने हालात की समीक्षा की और मुख्य सचिवों तथा स्वास्थ्य सचिवों को टीकाकरण अभियान तेज करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक खुराक दी जानी चाहिए थी. अगर पहली खुराक ले ली है तो दूसरी खुराक देनी थी. उत्तर प्रदेश में 100 प्रतिशत लोगों ने पहली खुराक ले ली. पंजाब और मणिपुर में भी टीकाकरण की दर बढ़ायी गयी. हमने इन राज्यों में चुनावों के दौरान ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाया ताकि मतदाता और मतदान प्रक्रिया सुरक्षित रहे।

About The Author