जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिर्पोट यूपीआजतक।
जयपुर26अप्रैल2024*मिस राजस्थान 2024 का ग्रैंड ऑडिशन।
जयपुर । राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़े मिस राजस्थान के 26 वे संस्करण के दूसरे ऑडिशन का आयोजन आज होटल प्राइम सफारी में आयोजित किया गया, जिसमैं राजस्थान के कोने कोने से आयी गर्ल्स ने हिस्सा लिया , और बड़े उत्साह के साथ ऑडिशन दिये। ग्रैंड ज्यूरी ,प्रियन सैन, आंचल बोहरा, तरूशी राय, परिधी शर्मा, भावना वैश्णव, आस्था चौधरी, आकांक्षा चौधरी, सुहानी खुंटेता, ओर्जाला, दिशा सिंह, खुशी, मुस्कान, याशिका भी गर्ल्स को मोटिवेट करती आयी नज़र आयी। एक दो मौके पर जब गर्ल्स थोड़ी नर्वस नज़र आयी तो ग्रैंड ज्यूरी ने उन्हें मोटिवेट किया। मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट के 26 वें संस्करण के दूसरे ऑडिशन का आयोजन गोपालपुरा बाईपास पर स्थित होटल प्राइम सफारी में किया गया। जिस में चीफ़ गेस्ट के रूप में सी एम डी भारत 24 जगदीश चन्द्र गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में राजबंसल, प्राइम सफारी के पवन गोयल, रूवी डिजिटल के आलोक शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम होस्ट दर्पण कुमार ने किया ।
लास्ट ऑडिशन में राज्य भर से प्रतिभागी जयपुर पहुंची । 5000 से ज्यादा गर्ल्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया और अपनी दावेदारी पेश की इतने रजिस्ट्रेशन के बाद ,2ऑडिशन के बाद के बाद इंटरव्यू राउंड में 70 गर्ल्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन सभी गर्ल्स में से 28 फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले के लिए ग्रूम और मेकओवर किया जाएगा और ग्रैंड फिनाले में भव्य समारोह में मिस राजस्थान 2024 घोषित की जाएंगी।
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*