रुड़की
हरिद्वार06सितम्बस– विधानसभा चुनाव की जमीन मजबूत करने में जुटे कोंग्रेसी नेता
एंकर– मेनिफेस्टो कमेटी हरिद्वार जिला प्रभारी सरवर यार खान कलियर पहुँचे।जहाँ कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे।
सोमवार को पिरान कलियर पहुँचे मैनिफेस्टो कमेटी जिला प्रभारी हरिद्वार सरवर यार खान ने कहा विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र तैयार किया जाना है, जिसको लेकर टीम गठित की गई है और मुझे हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई,जिसमें हरिद्वार के कार्यकर्ताओं और विधायकों से रायशुमारी कर उनके सुझाव मांगे जा रहे हैं। कार्यकर्ता जो सुझाव देंगे उनको शिक्षक नेताओं को सौंप दिया जाएगा।इस दौरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने अपने क्षेत्र के प्रमुख सुझाव दिये जिनमे कॉलेज ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों उच्चीकरण ओर पुल की समस्या के साथ साथ कलियर को पांचवा धाम घोसित कर उर्स/मेले को सरकारी मेला घोषित करने,स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाने सम्बंधित आदि सुझाव दिए ।इसके साथ कांग्रेस कार्येकर्ताओ ने भी पेंशन बहाली करने आदि सुझाव दिए हैं।
बाईट– सरवर यार खान, मेनिफेस्टो कमेटी जिला प्रभारी
बाईट– हाजी फुरकान अहमद, कोंग्रेस विधायक

More Stories
बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,
बाँदा 2 दिसम्बर 25*बांदा में शिक्षक कर्मचारियों ने किया एफ़आईआर का विरोध, प्रतीकात्मक जलाई एफ़आईआर की कॉपी*
बाँदा 2 दिसम्बर 25*विकलांग व्यक्ति के गिरे मकान पर जबरन कब्ज़ा—पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार