November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी17फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी17फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[17/02, 7:39 pm] +91 96216 39625: *राहुल गांधी के विचार सुनने के लिए जिला उपाध्यक्ष ने लोगों से की अपील*

*कौशांबी।**कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ पप्पू मिश्रा ने ओसा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संबंध में क्षेत्र की जनता से बैठक में अपील की है कि अधिक से अधिक क्षेत्र की जनता, किसान एवं मजदूर 18 तारीख को प्रयागराज के पावन धरती पर पहुंचकर न्याय यात्रा को सफल बनाएं। जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ पप्पू मिश्रा ने बताया कि 18 तारीख को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रयागराज आ रहे हैं और उनके विचारों को सुने। इस दौरान कांग्रेस के महासचिव बरसाती लाल पांडा कौशलेश द्विवेदी, यूथ के पूर्व अध्यक्ष शशि त्रिपाठी, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रवि प्रकाश पासी, अध्यक्ष यूथ के अंकुर शुक्ला, सचिन शुक्ला, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजकुमार यादव, जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव आबिदा बेगम सहित आदि लोगों ने अपील कि है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रयागराज के आनंद भवन में 2:00 बजे पहुंचने कष्ट करें।

[17/02, 7:39 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *तीन दिन से गायब युवक का मिला शव*

*पुलिस पर समय से कार्रवाई न करने का परिजनों ने लगाया आरोप*

*कौशाम्बी*। मंझनपुर नगर कोतवाली इलाके में तीन दिन से गायब युवक का शव मिला है। तीन दिन पहले परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आशंका जताई थी। लेकिन युवक की खोजबीन के बजाय पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर टरका दिया था। तीन दिन बाद खेत में युवक का शव मिला है। इससे परिजनों में आक्रोश है।

मंझनपुर नगर कोतवाली के छोकरियन का पुरवा निवासी श्रीचंद रविवार की सुबह ई-रिक्सा लेकर निकला था। देर शाम तक वह घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। काफी खोजबीन के बाद जब श्रीचंद का कही पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर अनहोनी की अंशका जताई थी। लेकिन तहरीर लेने के बाद पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। युवक का शव तीन दिन बाद खेत में मिला है आरोप है कि अगर पुलिस उसी दिन खोजबीन करती तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 964870915*
[17/02, 7:41 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *फसल अवशेष प्रबन्धन में सहायक कृषि यन्त्रों को अनुदान पर प्राप्त करने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन*

*कौशाम्बी* जनपद के कृषकों को फसल अवशेष जलाने से होने वाली समस्याओं के निराकरण व इसके दुष्परिणामों यथा मिट्टी, जलवायु व मानव स्वास्थ्य को होने वाली हानियों से बचाने के लिए प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रिजिड्यू योजनान्तर्गत जनपद में फसल अवशेष/कृषि अपशिष्ट को जलाने की घटनाओं की रोकथाम के लिए एवं पराली या पुवाल खेतों में जलाने से कृषि भूमि पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए फसल अवशेष प्रबन्धन में सहायक कृषि यन्त्रों यथा-स्ट्रारीपर, रीपर कम्बाइन्डर, रिवर्सबुल एम0बी0प्लाऊ व हार्वेस्टर के लिए सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम (एस0एम0एस0), रीपर सेल्फ प्रोपल्ड, हैपी सीडर, पैडी स्ट्रा चॉपर, श्रेडर, मल्चर, कटर कम स्प्रेडर, स्ट्रा रेक एवं बेलर इत्यादित यन्त्रों पर 50 प्रतिशत का अनुदान प्रदान करने हेतु दिनॉक-14.फरवरी 2024 से 28 फरवरी 2024 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन बेवसाइट upagriculture.gov.in पर जाकर कृषि यन्त्रों पर अनुदान के लिए टोकन बुक कर सकते हैं।

यह जानकारी उप कृषि निदेशाक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि टोकन बुक करते समय रू0 2500 अथवा रू0 5000 जो पोर्टल पर प्रदर्शित हो का टोकन मनी जमानत राशि के रूप में ऑनलाइन ही कृषक के खाते से भुगतान किया जाना अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त टोकन कन्फर्म होने का मैसेज किसान के मोबाइल पर सूचना प्रेषित होने पर कृषि यन्त्र क्रय करें उल्लेखनीय है कि जिन यन्त्रों पर लेजर कटिंग में सीरियल नम्बर उत्कीर्ण हो तथा सीरियल नम्बर के अन्त में यू0पी0 अंकित हो, उसी यन्त्र को क्रय करें तथा यूपी यन्त्र ट्रैकिंग पोर्टल पर प्रदर्शित डीलर से ही यन्त्र क्रय करें व कीमत का आधी धनराशि किसान के स्वयं के बैंक खाते से डीलर के बैंक खाते में भुगतान करने के उपरान्त ही यन्त्र क्रय करें अन्य जानकारी के लिए कृषि भवन कौशाम्बी मंझनपुर कार्यालय उप कृषि निदेशक से सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[17/02, 7:44 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जर्जर सड़को की मरम्मत न कराई गई तो सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर होगा आंदोलन….अजय सोनी*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी एवं संबंधित विभाग से जर्जर सड़को की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। समस्या के समाधान न होने पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने की बात कही है।

शनिवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी सिराथू ब्लॉक के गांव महमदपुर मजरा देवखरपुर, निजामपुर नौगिरा, फाजिलपुर गोपालपुर (हिसामबाद), उदहिन खुर्द आदि गांवों का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनी। सबसे ज्यादा समस्याएं जर्जर सड़को को लेकर थीं। लोगों का कहना था कि क्षेत्र की जर्जर सड़को की मरम्मत न होने से लोगों को आने जाने में भारी दिक्कत होती है। बार बार के शिकायत करने के बाद भी जर्जर सड़को की मरम्मत नही कराई जाती।

इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने बताया कि सिराथू ब्लॉक के ग्राम महमदपुर मजरा देवखरपुर से मवई, तन्नापर होकर ओसा तक, ग्राम अचाकापुर से पतेरिहा होकर निजामपुर नौगिरा तक, ग्राम जगन्नाथपुर से ग्राम फाजिलपुर गोपालपुर हिसामबाद तक, ग्राम उदहिन खुर्द पुलिस चौकी से खनवारी माइनर के पुल तक जर्जर सड़को की मरम्मत कराए जाने की मेरे द्वारा जिला पंचायत सदन में आवाज उठाई गई थी, साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लिखित ज्ञापन दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई और जर्जर सड़को की मरम्मत नहीं कराई गई। अधिकारीगण जनहित के मामलों की अनदेखी कर रहे हैं जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही इन सड़को की मरम्मत नही कराई गई तो सैकड़ों ग्रामीणों के साथ संबंधित विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर भगवानदास वर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा, हुबलाल सरोज, बिनोद दिवाकर आदि मौजूद रहे।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*

[17/02, 8:19 pm] +91 98391 01290: *एक चीफ, एक डिप्टी तथा दो असिस्टेंट लीगल एड काउन्सिल के पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी से 22 फरवरी तक*

*कौशाम्बी* एक चीफ, एक डिप्टी तथा दो असिस्टेंट लीगल एड काउन्सिल के पदों पर चयन किया जाना है। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में गठित चयन समिति दिनांक 20 फरवरी 2024 से दिनांक 22 फरवरी 2024 को साक्षत्कार के लिए बैठक करेंगी। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण ने देते हुए बताया कि दिनांक 20 फरवरी को चीफ लीगल एड काउन्सिल एवं डिप्टी लीगल एड काउन्सिल पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार विश्राम कक्ष जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष में अपरान्ह 03 बजे किया जायेंगा। इसी प्रकार दिनांक 21 एवं 22 फरवरी को असिस्टेंट लीगल एड काउन्सिल पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार विश्राम कक्ष जनपद न्यायाधीश में अपरान्ह 03 बजे किया जायेंगा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पद के लिए समस्त अर्ह अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि साक्षात्कार के समय अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता की मूल प्रपत्र, उनके द्वारा कम से कम 30 सत्र परीक्षणीय मामलों में अधिवक्ता के रूप में किए गए कार्य के संबंध में वकालतनामा व निर्णय की सत्यापित प्रति तथा उनके द्वारा आवेदन पत्र में दी गयी अर्हताओं के संबंध में आवश्यक प्रपत्र के साथ उपस्थित हों।

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पद के लिए समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि साक्षात्कार के समय अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता की मूल प्रपत्र, उनके द्वारा कम से कम 20 सत्र परीक्षणीय मामलों में अधिवक्ता के रूप में किए गए कार्य के संबंध में वकालतनामा व निर्णय की सत्यापित प्रति तथा उनके द्वारा आवेदन पत्र में दी गयी अर्हताओं के संबंध में आवश्यक प्रपत्र के साथ उपस्थित हों तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पद के लिए समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि साक्षात्कार के समय अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता की मूल प्रपत्र, उनके द्वारा फौजदारी मामलों में शून्य से तीन वर्ष के वकालत के अनुभव संबंधी प्रपत्र तथा उनके द्वारा आवेदन पत्र में दी गयी अर्हताओं के संबंध में आवश्यक प्रपत्र के साथ उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि जनपद न्यायाधीश के निर्देश के अनुपालन में अवगत कराना है कि साक्षात्कार तिथि की सूचना प्रत्येक अभ्यर्थी को फोन कॉल/मैसेज के माध्यम से सूचित किया जा रहा है निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित न होने पर साक्षात्कार अवसर पुनः देय नही होगा। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता आदि देय नही होगा।

[17/02, 8:25 pm] +91 99562 82731: *रोजगार में 133 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार*

*देशराज महाविद्यालय जुवरा नारा कौशाम्बी में रोजगार मेले का आयोजन 19 फरवरी को*

*कौशाम्बी* उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत शनिवार को महात्मा बुद्ध डिग्री कॉलेज, अझुवा के परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 265 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 04 नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 133 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

रोजगार मेले का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के0के0 राम, डीएसएम योगेन्द्र कुमार शुक्ला, डीपीएम शिव नरेश शुक्ला एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी सेवायोजन विनोद सिंह आदि उपस्थित रहें।

जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के0के0 राम द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 19 फरवरी 2024 को देशराज महाविद्यालय जुवरा नारा कौशाम्बी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें 05 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये 500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष्य योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेंगी। जिसमें न्यूनतम् योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी उक्त दिनांक को प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर रोजगार पा सकतें हैं