July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी04फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी04फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[04/02, 5:38 pm] Anil: *लखनऊ छमाही में कम अंक मिले तो मिलेगी अतिरिक्त कक्षाएं*

हाईस्कूल,इंटर के कमजोर विद्यार्थियों के लिए सुविधा
विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाएं चलेंगी

छमाही परीक्षा में विद्यार्थियों के अंक कम आने पर लाभ
सूची तैयार कर कमजोर विद्यार्थियों की चलेंगी कक्षाएं
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी कराई जाएगी
[04/02, 5:38 pm] Anil: *संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी एलआईयू*

*बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए योगी सरकार ने की तैयारी*

*स्ट्रॉन्ग रूम, उत्तर पुस्तिकाओं के कलेक्शन सेंटर की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम*

*परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों से किया जा रहा समन्वय*

*22 फरवरी से 9 मार्च तक प्रदेश भर में आयोजित की जाएंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं*

*लखनऊ, 4 फरवरी।* योगी सरकार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है। सरकार का पूरा फोकस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है। इसके लिए स्ट्रांग रूम से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के कलेक्शन सेंटर की सुरक्षा की फूलप्रूफ योजना है। इसके साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एलआईयू की मदद ली जाएगी। इसके साथ ही अन्य विभागों के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं जो 9 मार्च तक चलेंगी। इस बार हाईस्कूल (29,47,325)और इंटरमीडिए (25,77,965) में कुल 55,25,290 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में कुल 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें राजकीय परीक्षा केंद्रों की संख्या 566 है, सवित्त परीक्षा केंद्र 3479 और वित्तविहीन 4220 परीक्षा केंद्र हैं।

*सशस्त्र बल करेंगे स्ट्रांग रूम की निगरानी*
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा को लेकर सीएम योगी की मंशा के अनुरूप पुलिस प्रशासन की मदद से व्यापक तैयारी की गई है। इसके तहत, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से सशस्त्र बल की व्यवस्था की जा रही है, ताकि पेपर लीक या किसी अन्य तरह की सिक्योरिटी ब्रीच न हो सके। इसके साथ ही, उत्तर पुस्तिका के कलेक्शन सेंटर पर भी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश के वो परीक्षा केंद्र जिन्हें संवेदनशील या अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, उनकी विशेष निगरानी एलआईयू के माध्यम से कराई जाएगी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र वो हैं, जहां पहले नकल या अन्य तरह की अव्यवस्था का कोई ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। इनको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी तरह, बाह्य नकल की रोकथाम के लिए संबधित क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष की पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा कार्य में बाधक तत्वों के विरूद्ध संज्ञेय अपराध के अंतर्गत कार्यवाही और अनुचित मुद्रण या प्रकाशन तथा अफवाह पर कठोर कार्यवाही के लिए योजना पर काम किया गया है।

*आवश्यकतानुसार परीक्षा केंद्रों पर लगेगी धारा 144*
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जिला प्रशासन भी मुस्तैद रहेगा। प्रस्तावित योजना के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी एवं उनका प्रशिक्षण भी कराया जाएगा। प्रशासन से अपील की गई है कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट को सामान्यतः बदला न जाए। इसके अतिरिक्त नकल पर अंकुश लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों के पास आवश्यकतानुसार धारा-144 लागू करने सहित अन्य एहतियाती उपाय किए जाने पर सहमति बनी है। यही नहीं, परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो कॉपियर दुकानों पर भी रोक लगाई जाएगी, ताकि किसी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं होने पाए।

*विभिन्न विभागों की ली जा रही मदद*
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को लेकर अन्य विभागों से भी समन्यव किया गया है। इसके तहत परिवहन विभाग से अनुरोध किया गया है कि बसों को निर्धारित समयानुसार नियमित संचालित किया जाए एवं संबंधित स्टाफ को परीक्षार्थियों के साथ सहयोग करने के लिए निर्देशित किया जाए। ऊर्जा विभाग से भी अपील की गई है कि परीक्षा अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। बेसिक शिक्षा विभाग से कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने में सहयोग के लिए कहा गया है, जबकि पर्यवेक्षण के लिए अधिकारी उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग से परीक्षा केंद्रों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने के लिए और पंचायतीराज एवं नगर विकास विभाग से परीक्षा केंद्र के चारों तरफ साफ-सफाई एवं सैनीटाइजेशन के लिए रिक्वेस्ट की गई है।
[04/02, 5:38 pm] Anil: *प्रयागराज में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, कार सवार मां-बेटे और चालक की हुई दर्दनाक मौत, अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से हुआ भीषण हादसा, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, प्रयागराज के हंडिया इलाके का मामला.*
[04/02, 5:39 pm] Anil: इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस अरुण भंसाली पहुंचे प्रयागराज.एयरपोर्ट पर नए चीफ जस्टिस का किया गया स्वागत.पुलिस आयुक्त एडीजी रमित शर्मा और मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मुख्य न्यायाधीश को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत.संगम नगरी में अफसरों से मिलकर मुख्य न्यायधीश ने खुशी व्यक्त की.सोमवार को नए चीफ जस्टिस संभालेंगे कार्यभार.यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल चीफ जस्टिस को शपथ दिलाने आएंगी प्रयागराज.इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगा चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह.
[04/02, 5:39 pm] Anil: *दूरदर्शन पर फिर प्रसारण होगा धारावाहिक रामायण*

*दूरदर्शन पर एक बार फिर से होगा धारावाहिक रामायण का प्रसारण, आ गए हैं प्रभु श्री राम! एक बार फिर वापस आ गया है पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो ‘रामायण’। रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर DDNational पर देखिए 5 फरवरी से प्रतिदिन शाम 6 बजे और पुनः प्रसारण दोपहर 12 बजे।*
[04/02, 5:39 pm] Anil: लखनऊ

आउटसोर्स कर्मियों को हर माह पहली तारीख को होगा भुगतान

यूपी पावर कारपोरेशन ने आउटसोर्स कंपनियां के कसे पेंच

पावर कारपोरेशन में कार्यरत हैं 80000 से ज्यादा आउटसोर्स कर्मी

सभी आउटसोर्सिंग कंपनी को 20 तारीख तक भेज दी जाएगी विभाग की तरफ से धनराशि
[04/02, 5:41 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अटेवा पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर रन फॉर ओपीयस में राजधानी लखनऊ हुई गुलाबी गुलाबी*

*कौशाम्बी* एनएम ओपीएस अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के रन फॉर ओपीएस आमंत्रण पर कौशाम्बी समेत पूरे प्रदेश से हज़ारों की संख्या में गुलाबी रंग की टी शर्ट पहने पुरानी पेंशन बहाली के लिए अंबेडकर पार्क में लोग एकत्रित हुए

जिला संयोजक कुशल सिंह,जिला महामंत्री सतीश चन्द्र शर्मा,और जिला कोषाध्यक्ष धीरज यादव जिला मंत्री रमेश चंद्र सेन जिला आईटी सेल प्रभारी आशीष कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में कौशांबी जिले से सैकड़ों लोग अपने अपने वाहन, बसों और रेल से सैकड़ों की संख्या में लोग लखनऊ पहुँचे lप्रदेश का नेतृत्व कर रहे विजय कुमार बंधु एवं डॉ नीरज पति त्रिपाठी के आवाहन पर रन फॉर ओपियस के लिए जनपद कौशांबी से 500 से अधिक शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कौशांबी जनपद से शिक्षकों का जत्था सुबह 4 बजे 4 बसों व निजी वाहनो के द्वारा रन फॉर ओपीएस मे प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ के अंबेडकर पार्क के लिए रवाना हुए बंधू जी के द्वारा तिरंगे के साथ रन फॉर ओपीएस की शुरुवात की गई और सभी शिक्षकों के द्वारा दौड़ लगाकर रन फॉर ओपीएस की अभियान चलाया गया वर्तमान चल रही एनपीएस एवं निजीकरण समाप्त करने एवं ओ पी यस बहाली के आंदोलन के समर्थन में पूरे उत्तर प्रदेश से आए हुए हजारों शिक्षकों के द्वारा अंबेडकर पार्क से जनश्वेर पार्क और पुनः जनेश्वर पार्क से अंबेडकर की दौड़ लगाई गई। उसके पश्चात बंधू जी के द्वारा बताया गया की रन फॉर ओपीएस जब तक चलता रहेगा जब तक सरकार के द्वारा हमारी पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया जायेगा। रन फॉर ओपीएस अटेवा के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष मोती लाल सिंह साथ मे शामिल होकर अटेवा के नेतृत्व में रन फॉर ओपीएस में अपना समर्थन दिया। साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन के पक्ष में रन फॉर ओपीएस की दौड़ में प्रतिभाग किया। जिला संयोजक कुशल सिंह ने निजीकरण समाप्ति और पुरानी पेंशन बहाली हेतु हुँकार भरी।अटेवा कार्यकारणी के जिला सह संयोजक राजेन्द्र सिंह, नयन सिंह, संगठन मंत्री विनोद यादव, इकबाल अली , कर्ण सिंह,संजय तिवारी विमल सिंह आनंद यादव राजेश कुमार सरोज चायल ब्लॉक से संयोजिका रचना सिंह कंचन सिंह सुशीला सिंह विमला देवी सपना जायसवाल अनिता तिवारी नीलू चौरसिया विजय लक्ष्मी भावना शुक्ला धर्मेंद्र सिंह चंद्र बली रैना फूल चंद्र सहित हजारों शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[04/02, 5:52 pm] +91 96486 24949: *विवादित नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कौशांबी में हुआ जमकर विरोध*

*दिखाएं काले झंडे, फेका जूता और काली स्याही, पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद पाया काबू*

*कौशाम्बी* । एक सम्मेलन में पहुंचे सपा के विवादित नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कौशांबी में जम कर विरोध हुआ। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हिंदूवादी लोगों ने काफिले पर काली स्याही और जूते फेंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई घण्टो की मसक्कत के बाद पुलिस लोगो को रोकने में सफल रही।

हिंदू धर्म पर विवादित बोल को लेकर चर्चाओं में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्व मंत्री का रविवार को मुख्यालय मंझनपुर में कार्यक्रम लगा था आने की खबर पर जिले के हिंदूवादी लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था। जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य जिले के सैनी थाना क्षेत्र के करनपुर सौरई चौराहे के पास पहुँचे अचानक सैकड़ो की संख्या में हिंदूवादी लोगों ने उनके काफिले को काला झंडा दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया यही नहीं इस मौके पर कुछ लोगों ने उनके ऊपर जूते फेक और काली स्याही फेंकी इतना होने के बाद हंगामा काट रहे लोगों को पुलिस रोकने लगी लेकिन लोग नहीं माने और स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे काफी मशक्कत के बाद पुलिस लोगों पर काबू पाने में सफल रही। पूरे मामले को लेकर दिनभर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा

[04/02, 5:52 pm] +91 96486 24949: *अमृत वाटिका आंगनवाड़ी भवन के लिए प्रस्तावित भूमि पर कब्जा*

*कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के कुण्डरावरी ग्राम सभा की बंजर भूमि संख्या 470 रकवा लगभग 8 बीघा आंगनवाडी भवन के निर्माण और अमृत वाटिका के लिए प्रस्तावित किया गया है इसी भूमि पर दस बिस्वा जमीन गांव के महेन्द्र कुमार की माँ और दिनेश कुमार को पट्टा स्वीकृति किया गया है लेकिन दस बिस्वा के पट्टे की भूमि पर ढाई बीघा जमीन पर जबरिया निर्माण शुरू कर दिया गया है जबरिया सरकारी जमीन पर हैंडपम्प की बोरिंग शुरू कर दी है ग्राम प्रधान का कहना है कि जब अमृत वाटिका आंगनवाड़ी भवन के लिए प्रस्तावित भूमि पर कब्जा को रोका गया तो दबंगो ने गाली गलौज कर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी है

ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को बताया कि अमृत वाटिका और आंगनवाड़ी भवन के लिए प्रस्तावित बंजर भूमि पर राजस्व टीम ने बंजर भूमि की पैमाइस अभी नही की है जिससे पट्टा धारक का हिस्सा अलग नही हुआ है अमृत वाटिका वा आंगनवाड़ी भवन के लिए प्रस्तावित सरकारी भूमि पर दबंगो के अवैध कब्जा के मामले को लेकर ग्राम प्रधान प्रेमचंद ने तहसील समाधान दिवस सिराथू में शनिवार को जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र देकर अमृत वाटिका वा आंगनवाड़ी भवन के लिए प्रस्तावित भूमि पर दबंगो द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जा को रोकने की मांग की है जिलाधिकारी ने एसडीएम को कार्यवाही का निर्देश दिया है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.