अयोध्या10अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[10/08, 10:21 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
*सीएम योगी के उद्बोधन के कुछ अंश*
अयोध्या।
अयोध्या में एयरपोर्ट नहीं था अब एयरपोर्ट बन चुका है, अयोध्या से चारों तरफ शहरों की कनेक्टिविटी जुड़ चुकी है, भगवान राम अपने पुष्पक विमान से अयोध्या पधारे थे, द्वापर चला गया कलयुग लंबे काल खंड पर चल रहा है, एयरपोर्ट बना है, भगवान राम पुष्पक विमान से आए थे कहीं भी उतर सकता था,अब विमान को उतारने के लिए रनवे चाहिए, अयोध्या में एयरपोर्ट बन चुका है,अयोध्या को यह जो सम्मान मिला है यह आसानी से नहीं मिलता है, यह संतों के आशीर्वाद से होता है, उसके संरक्षण के लिए साधना और परिश्रम की जरूरत होती है, उसको बचाए रखना अयोध्या वासियों का दायित्व ज्यादा है, जो भी अयोध्या आए अयोध्या के वैभव के साथ-साथ यहां के पारंपरिक चीजों को भी देखे, देश दुनिया के लोग अयोध्या की तरफ आकर्षित हो रहे है, वो सभी अयोध्या आए, हमारी भावनाओं से कोई खिलवाड़ ना करे इसका अवश्य प्रयास करें, जिन लोगो ने राम के अस्तित्व को नहीं मानते कृष्ण की अस्तित्व को नहीं मानते जिनके प्रति भारत के प्रति सम्मान नहीं, दुनिया की किसी कोने में हिंदू प्रताड़ित हो रहा हो तो कोई उसके विरोध में बोल नही रहा है, वह आपके हृदय में कैसे हो सकते हैं, जो बांग्लादेश में हो रहा है, 90 फीसदी हिंदू गरीब समुदाय से है, जो ऐसा कर रहे है उन्हें मालूम है कि उनका हिंदू वोटर अब नहीं होगा, हो सकता है उसकी गलती हो लेकिन हम मानते हैं उसका सौभाग्य है कि वो हिंदू है, हमारा दायित्व है उनको बचाने के लिए हम आगे आए, साथ-साथ उनके लिए आवाज उठाना हमारा दायित्व है और इसका निर्वहन हम जीवन भर करेंगे, यह पक्ष विपक्ष का मुद्दा नहीं है, यह मानवता को बचाने का मुद्दा है,
[10/08, 10:21 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
नगर निगम अयोध्या में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार, सफाई निरीक्षक पर लगा गंभीर आरोप, सफाई निरीक्षक पर सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर और ड्राइवर से घूस मांगने का आरोप, ₹5000 तक मांगा जा रहा है घूस, लक्ष्मण घाट वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि ने लिखा नगर आयुक्त को पत्र, कर्मचारियों को भद्दी-भारी गलिया देने का भी आरोप, लक्ष्मण घाट वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि ने कर्मचारियों का वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या नगर निगम को रामनगरी की गरिमा के अनुरूप करना चाहते हैं विकसित, मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेर रहे हैं नगर निगम के अधिकारी।
[10/08, 10:24 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में मासूम बच्चों से कराया जा रहा है काम।प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले यह बच्चे ढो रहे हैं आटा।बच्चो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।ग्रामीणों ने जताया विरोध।पढ़ाई की जगह बच्चों से आखिर क्यों कराया जा रहा है काम।लापरवाह शिक्षकों का कारनामा। मामला सदर तहसील के पूरा ब्लॉक के ग्राम सभा दतौली का। प्राथमिक विद्यालय में सबसे बड़ी लापरवाही टीचर बच्चो से करा रही काम। मध्यान भोजन के लिए सड़कों पर दो बच्चे आटा ढो रहे।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*