09सितम्बर21*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के *क्रिश्चियन विंग* का पहले कार्यक्रम की शरुआत
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के *क्रिश्चियन विंग* का पहला कार्यक्रम हिंदुस्तान के राजस्थान में कोटा से शुरूवात
इमरान प्रतापगढ़ी साहब की मंशा के अनुसार राजस्थान
अल्पसंख्यक विभाग ने की शुरुआत
आबिद कागज़ी
??????
9 सितंबर
आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वधान में कोटा में क्रिश्चियन विंग के तत्वधान में
पहला स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी रहे
कार्यक्रम के आयोजक रोनियो डिमोला जी थे
क्रिश्चियन विंग के मिलन समारोह में कोटा/ बूंदी/ बारा/ झालावाड़/ से अपने अपने जिले को रिप्रेजेंट करते हुए पुरुष और महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया
आबिद कागज़ी ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी साहब के निर्देशन पर पूरे राजस्थान में क्रिश्चन/ जैन/ बौद्ध/ पारसी/ सभी लोगों के मिलन समारोह आयोजित किए जाएंगे आबिद कागज़ी ने आश्वस्त किया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग उनके साथ हर तरह से साथ में खड़ा हुआ है
इस मौके पर
पास्टर सोमपाल मसीह,/ पास्टर केतु सुना/ पास्टर देवदास,/पास्टर साइमन / पास्टर ओबे/ पास्टर जोसेफ/ अरविंद चर्च इंचार्ज, /
पास्टर मैथ्यू/ पास्टर राकेश,/ पास्टर मैथ्यू
आदि मौजूद रहे
??????
टीम
आबिद कागज़ी
चेयरमैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग
9829362914
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*