[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।
अयोध्या
अयोध्या की श्रुति जायसवाल ने सीबीएसई में किया टॉप।अयोध्या के सुचितागंज बाजार सोहावल क्षेत्र की रहने वाली श्रुति जायसवाल ने हासिल किए सीबीएसई में 97.85 प्रतिशत अंक।गुरुनानक अकेडमी की दसवीं क्लास की छात्रा है,श्रुति जायसवाल।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।
अयोध्या।
बढ़ते डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन।अयोध्या के बीकापुर विधानसभा के मलेथू कनक तिराहे से उपजिलाधिकारी बीकापुर तहसील कार्यालय तक जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए निकला जुलूस।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट
अयोध्या।
अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने गत सोमवार को रौनाही थाना अंतर्गत देवरा कोट गांव में दबंग गुड्डू सिंह बाबा द्वारा जीवधारी पांडे के ऊपर किए गए प्राणघातक हमले की कड़ी निंदा की है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से की है। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित राम अनुज तिवारी राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित संजीव चतुर्वेदी राष्ट्रीय उप मंत्री राजेंद्र तिवारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कांत पांडे ने एक संयुक्त बयान में घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है । अखिल भारतीय चाणक परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि शीघ्र ही संगठन के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल देवरा कोट जाएगा तथा प्रताड़ित लोगों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए जो भी कार्य होगा उसे किया जाएगा। संगठन ब्राह्मणों के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं करेगा जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है वह सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है । जिला प्रशासन को घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करना होगा नहीं तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: राजधानी लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर
लखनऊ/चारबाग। सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे लगातार आंदोलन कर रहे एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा नया कारनामा आया सामने मरीज को उसके गंतव्य तक छोड़ कर वापस लौट रहे एंबुलेंस कर्मी के साथ धरना दे रहे दे रहे एंबुलेंस चालकों ने की मारपीट एवं सरकारी कागजात वा गाड़ी के साथ की तोड़फोड़चारबाग इंस्पेक्टर एवं नाका थाने की पुलिस की सूझबूझ से मामले को शांत कराया गया वही ड्यूटी पर कार्यरत एंबुलेंस चालक के साथ हाथापाई व रजिस्टर छीनने एवं सरकारी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने वालो में से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया पुलिस ने दोनों लोगों को लेकर गई थाने आपको बताते चलें कि कई दिनों से सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है ऐसे में पूरे प्रदेश भर में मरीजों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज ताजा मामला चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे देखा गया जिसमें प्रदर्शनकारियों के द्वारा अपनी ड्यूटी पर तैनात एंबुलेंस कर्मी के साथ मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई
जिस को संज्ञान में लेते हुए कमिश्नरेट पुलिस समय रहते मामले को शांत कराया आपको बताते चलें कि प्रदर्शनकारी इन दिनों चारबाग के कई होटलों में रुके हुए हैं और लगातार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के 3 पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। आगामी 9 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए आज से शुरू हुए नामांकन में जिलाध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिये उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया है। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद के लिये लोगों ने नामांकन किया है। जिलाध्यक्ष पद के लिये कमला प्रसाद यादव,दुर्गा प्रसाद तिवारी,शिवजी वर्मा,अरविंद कुमार सिंह,राकेश कुमार गौतम,शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला मंत्री पर तुलसी राम राजभर,देवी प्रसाद ,दीपक कुमार जिला कोषाध्यक्ष हरिओम प्रजापति,रविंद्र पाल,अनिल कुमार यादव ने नामांकन किया चुनाव अधिकारी शिव कुमार मौर्य प्रत्याशियों अवगत कराया आने वाले 9 अगस्त को चुनाव के लिए सभी को बधाई दी और प्रत्याशियों से अपील किया कि सभी लोग अगर इसी तरह साथ देंगे तो मैं आप लोगों को अस्वस्थ करता हूं चुनाव पूरी तरह से हमारी तरफ से निष्पक्ष होगा कोविड-19 को देखते हुए उन्होंने बताया सैनिटाइजर मार्क्स की व्यवस्था किया गया है और लोगों से अपील करता हूं नामांकन के दिन सभी लोग मास्क व एक दूसरे से 2 गज की दूरी अवश्य बनाएंगे जिससे चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके नामांकन करने वाले राकेश कुमार गौतम ने कहा कि कर्मचारियों के हितों के लिये लगातार संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी कर्मचारियों के हितों हमेशा तत्पर है।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
आज दिल्ली में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने पर धन्यवाद दिया और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह और बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के साथ 84 कोसी परिक्रमा मार्ग और राम वनगमन मार्ग सहित विभिन्न परियोजनाओं पर समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट
बेसिक शिक्षा के अधिकारियों से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला
अयोध्या- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नव गठित कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय ऑडिटर नील मणि त्रिपाठी जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय से की ,शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बताई शिक्षकों की समस्याएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने नवगठित कमेटी को जहां शुभकामनाएं दी वही शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी दिया प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अनुराग खरे पूर्व मंडलीय सचिव यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफीसर्स एसोसिएशन व कार्यालय के लिपिक पूर्व छात्रसंघ महामंत्री विष्णु सिंह अनिल सिंह सहित कार्यालय सहायकों ने स्वागत किया बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के साथ ही लेखाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात व शिक्षक समस्याओं पर चर्चा में प्रमुख रूप से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए हुए शिक्षकों के वेतन भुगतान उपस्थिति प्रमाणित कर विकास खंडों को भेजने नवनियुक्त शिक्षकों की उपस्थिति भी प्रमाणित कराके अवशेष सहित वेतन भुगतान, लेखा पर्ची ,फॉर्म 16 एवं शिक्षकों के ऊपर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को रोके जाने संबंधी प्रकरणों पर गहनता से विचार विमर्श हुआ एवं अधिकारियों द्वारा त्वरित गति से निराकरण का आश्वासन भी दिया गया शिक्षकों के चयन वेतनमान संबंधी पत्रावलीयों के त्वरित निस्तारण पर शीघ्रता पूर्वक निर्णय लेने का अनुरोध भी संघ के जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह द्वारा किया गया जिस पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने संघ के पत्र पर निर्देशित करने का आश्वासन भी दिया समस्याओं के निराकरण को रखते समय प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष मवाई मोहम्मद आरिफ सतेंद्र गुप्ता समीर सिंह संजय सिंह अविनाश पांडे सत्येंद्र पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज जय हिंद सिंह अनिल सिंह वीरेंद्र कुमार भारती संजय सिंह रामानुज तिवारी शुभम रघुवंशी नागेंद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: *बड़ी ख़बरें……………….*
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी नेताओं की मीटिंग, पेगासस मामले पर एकजुट करने की कोशिश, सदन में विपक्ष की रणनीति पर चर्चा करेंगे राहुल, टीएमसी,शिवसेना सहित 17 दलों के नेता आएंगे, रामगोपाल यादव शामिल होंगे, BSP नहीं होगी शामिल।
➡टोक्यो-ओलंपिक: भारत-बेल्जियम का हॉकी मैच जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देख रहे हॉकी मैच, टीम और उसकी स्किल पर गर्व है-पीएम, भारत-बेल्जियम के बीच कांटे का मुकाबला.
➡टोक्यो-ओलंपिक: पुरुष हॉकी सेमीफाइनल मैच में भारत की हार, बेल्जियम ने पुरुष हॉकी सेमीफाइनल जीता, बेल्जियम ने भारत को 5-2 से मैच हराया , भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेगी , ओलंपिक में पुरुष हॉकी मैच में भारत की हार.
➡लखनऊ: यूपी में 10 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, आनंद प्रकाश तिवारी अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट, चंद्र प्रकाश द्वितीय डीआईजी यूपीएसएसएफ लखनऊ, उपेंद्र अग्रवाल डीआईजी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, धर्मेंद्र सिंह बने डीआईजी रेलवे लखनऊ, जे रविंदर गौड़ डीआईजी गोरखपुर बने, डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह डीआईजी सहारनपुर रेंज, आरके भारद्वाज डीआईजी मिर्ज़ापुर रेंज बने, अखिलेश कुमार डीआईजी आजमगढ़ रेंज बने, सुभाषचंद्र दुबे अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, विकास कुमार एसपी सिटी आगरा बने.
➡लखनऊ: कोरोना के खिलाफ चलाया जाएगा महाअभियान, सरकारी अस्पताल समेत 147 केंद्रों पर लगेगा टीका, कार्यस्थल से लेकर बाजारों तक लगेंगे कैंप, सामाजिक संस्थाओं के कार्यालयों तक लगेंगे कैंप, 348 बूथों पर दी जाएगी टीके की डोज, 87 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का रखा लक्ष्य, चिन्हित केंद्रों पर मौके पर ही होगा रजिस्ट्रेशन.
➡लखनऊ: CISCE की इंप्रूवमेंट,कंपार्टमेंट परीक्षा 16 अगस्त से होगी, परिणाम से असंतुष्ट छात्र दे सकते हैं परीक्षा, परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को कल तक पंजीकरण का मौका, CISCE में कक्षा 10,12 का परिणाम गत 24 जुलाई को किया था जारी, स्कूलों ने बोर्ड से कम अंक दिए जाने की शिकायत की थी, बोर्ड के सचिव ने इस बारे में सभी स्कूलों को जारी किया सर्कुलर.
➡लखनऊ: अब लोहिया संस्थान में नहीं होगा 1 रुपए में इलाज, सितंबर से 1 रुपए में नहीं बनेगा इलाज का पर्चा, 100 रुपए के पर्चे पर अस्पताल में होगा पंजीकरण, 100 रुपए भुगतान के बाद जांच और मिलेंगी दवाएं, लोहिया संस्थान के हिसाब से मिलेगी सुविधाएं.
➡लखनऊ: पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात पर बोले राजभर, BJP प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात निजी- राजभर, BJP के लिए गठबंधन के रास्ते बंद हैं- राजभर, सपा,बसपा से गठबंधन के रास्ते खुले- राजभर, ‘BJP को हटाने की योजना पर काम कर रहे हैं’.
➡लखनऊ: कांग्रेस की दलित स्वाभिमान यात्रा आज, मीना मार्केट से लवकुशनगर तक यात्रा, अजय लल्लू यात्रा में हो सकते हैं शामिल, आज दोपहर 2 बजे निकाली जानी है यात्रा.
➡फिरोजाबाद: अवैध अस्पतालों पर जिला प्रशासन सख्त, 2 दर्जन से अधिक फर्जी अस्पतालों को किया सीज, बिना डॉक्टर संचालित हो रहे अवैध हॉस्पिटल, स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से थे संचालित, डीएम ने पत्र लिखकर कार्रवाई के दिए निर्देश, CMO को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए, सभी तहसीलों में प्रशासन ने चलाया अभियान.
➡सहारनपुर: ड्रग्स माफियाओं से बुजुर्ग परेशान, बुजुर्ग ने पलायन की दी धमकी, ड्रग्स माफियाओं पर नहीं हुई कार्रवाई, वोट न देने पर मारपीट का लगाया आरोप, DM ऑफिस में लिखित शिकायती पत्र दिया, थाना गंगोह के बाड़ी माजरा का मामला.
➡पीलीभीत: स्वामी प्रसाद मौर्या के दौरे का आज दूसरा दिन, प्रभारी मंत्री कई ब्लाकों के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, 3 दिन के दौरे पर पीलीभीत पहुंचे हैं स्वामी प्रसाद मौर्या, 10 बजे क्षेत्र में गांव के भ्रमण पर निकलेंगे , बरखेड़ा ब्लाक, बीसलपुर, बिलसंडा में होंगे शामिल.
➡बस्ती: बस्ती में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, SOG टीम प्रभारी और गौर पुलिस से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर इंटु उर्फ रमेश को लगी गोली, SOG टीम के सिपाही अभिषेक तिवारी घायल, बदमाश, सिपाही को अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाश के पास से असलहा भी किया बरामद, गौर थाना के ढोररी गांव के पास हुई मुठभेड़.
➡ललितपुर: चीरा गांव के पास तालाब की बंधिया टूटी, ललितपुर के NH44 पर आया बारिश का पानी, बंधिया टूटने से हाईवे पर आया पानी, 2 दिन से जिले में लगातार हो रही बारिश, लगातार भारी बारिश से तालाब उफनाया, ललितपुर के NH44 के चीरा गांव का मामला.
➡मेरठ: जेवलिन थ्रो एथलीट अन्नूरानी का सपना टूटा, ओलिंपक के फाइनल में जगह नहीं बना सकी, 54.04 मी. तक की जेवलिन थ्रो कर पाई अन्नू, पोलेंड की एथलीट ने 65.24 मी. फेंका भाला, मेरठ की अन्नूरानी एशियन गेम्स में विजेता रही.
➡गोंडा: दबंगों ने गांव में लग रही इंटरलॉकिंग उखाड़ी, ग्रामनिधि के खाते से बन रही इंटरलॉकिंग उखाड़ी, इंटरलॉकिंग के बीच में पड़ी पाइप भी तोड़ी, विरोध पर दी जान से मारने की धमकी, ग्राम प्रधान ने कोतवाली की शिकायत, मौके पर पहुंची पुलिस से हुई नोकझोक, नगर कोतवाली के हारीपुर गांव का मामला.
➡गोंडा: करनैलगंज में शासनादेश का खुला उल्लंघन, पट्टे के तालाब में पाली जा रहीं मांगुर मछलियां, मांगुर मछलियों के पालन पर शासन ने लगाई रोक, निदेशक मत्स्य के जारी आदेशों को ठेंगा, गंदगी वाली जगहों थाई मांगुर को पालना गलत, फिर भी बेरोक टोक हो रहा मछलियों का पालन, गांव के युवक ने मत्स्य अधिकारी से की शिकायत, करनैलगंज के बरवलिया कलहंस में है तालाब.
➡गाजियाबाद: नशे में युवक ने 2 लोगों को मारी टक्कर, टक्कर लगने से युवक की गाड़ी पलटी, पुलिस ने युवक को गाड़ी से बाहर निकाला, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, विजयनगर के क्रॉसिंग रिपब्लिक की घटना.
➡एटा- प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार समेत घर में कैद हुआ, भूमाफिया की खौफ से व्यापारी घर में कैद हुआ, प्रदीप अग्रवाल ने भूमाफिया पर केस कराया था, जबरन करोड़ों रुपए की 3 दुकानों पर कब्जा किया, दबंग भूमाफिया ने हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर नहीं माना, CM से प्रदीप अग्रवाल ने मांगी सुरक्षा और न्याय।
➡कानपुर- भाजपा युवा मोर्चा की टीम में बड़ा खेल, हिस्ट्रीशीटर को बनाया युवा मोर्चा में प्रदेश मंत्री, हिस्ट्रीशीटर अरविंद राज त्रिपाठी प्रदेश मंत्री बना, पार्टी में कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया, विधायक और मंत्री अरविंद को बधाई देने में लगे।
➡बरेली- प्रेम विवाह न होने पर युवती की धमकी, युवती ने आत्महत्या की दी धमकी, वीडियो वायरल कर जान का खतरा बताया, परिजनों से युवती ने जान का खतरा बताया, प्रेमी पर दर्ज है लड़की को भगाने का केस, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे के मामला।
➡लखीमपुर- गन्ना भुगतान को लेकर रैली निकाली जाएगी, 4 अगस्त को किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, रैली निकाल कर गन्ना बकाया की मांग करेंगे, दो महीने से किसान मिल पर प्रदर्शन कर रहे, बजाज चीनी मिल पलिया पर करोड़ों बकाया।
➡लखीमपुर: ब्लैक फीवर के दो मरीज मिलने का मामला, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की तैयारी, नेपाल से बीमारी आने का अंदेशा जताया, आधा दर्जन अन्य लोगों के सैंपल लिए गए, नेपाल सीमा से सटे गांव में हैं मरीज.
➡लखीमपुर: कोतवाल का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, अवैध शराब मामले में व्यक्ति को अरेस्ट किया था, छोड़ने के एवज में मोलतोल कर रहा कोतवाल, तिकुनिया कोतवाल ज्ञान प्रकाश का है ऑडियो.
➡मथुरा: देर शाम ज्वेलर्स से लूट की वारदात, बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, हथियारों के दम पर ज्वेलर्स से लूट, सवा लाख कैश,जेवरात लेकर बदमाश फरार, रिफाइनरी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, धाना तेजा के पास हुई लूट की घटना.
➡अमेठी- देर शाम नदी में डूबने से किशोर की मौत, एक युवक को ग्रामीणों ने पानी से निकाला था, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव बरामद किया, पीपरपुर थाने के मालती नदी की घटना।
➡श्रावस्ती- सीएम योगी आदित्यनाथ का श्रावस्ती दौरा आज, CM कार्यक्रम के लिए एंबुलेंस से लाई जा रही ईंट, सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी, स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस से ईंट ढोने में लगा हुआ।
➡बरेली- लापता एयरफोर्स कर्मी के बेटे का मामला, दोस्त के घर से बरामद हुआ लापता बेटा, गेम के चक्कर में दोस्त के घर भागा था, रविवार रात से लापता था बेटा, वरदानबरादरी क्षेत्र का रहने वाला है परिवार।
➡लखीमपुर- कालाजार के दो मरीज मिलने का मामला, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की तैयारीनेपाल से बीमारी आने का अंदेशा जताया, आधा दर्जन अन्य लोगों के सैंपल लिए गए, नेपाल सीमा से सटे गांव में हैं मरीज।
➡कन्नौज- फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों का 4 लोगों पर हत्या का आरोप, मारपीट के बाद फांसी पर लटकाने का आरोप, तिर्वा कोतवाली के सौसरी गांव की घटना।
➡सहारनपुर- यातायात के TI की कार्रवाई से हड़कंप, चेकिंग के दौरान प्रेशर हॉर्न,हूटर उतरवाए, तिरछे नंबर लिखाने वालों पर भी कार्रवाई की, TI ने 50 से अधिक वाहनों के काटे चालान।
➡बांदा: बारिश से किसान की फसल हुई बर्बाद, सदमे से पीड़ित किसान की हुई मौत, तिल की फसल बर्बाद होने से सदमे में था, नगर कोतवाली के खैराडा गांव का मामला.
➡लखीमपुर: शारदा नदी में कटान से लोग भयभीत, मेहंदी गांव में 10 मकान नदी ने काटे, कटान से कई एकड़ फसल पानी में डूबी, सदर तहसील प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान.
➡बदायूं: हाइवे पर पलटी रोडवेड बस, मिट्टी के ढेर को बचाने में पलटी बस, चालक की मौत,परिचालक घायल, सहसवान के डीपी महाविद्यालय की घटना.
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ –
– 2 IAS और 18 PCS अफसरों के हुए तबादले –
IAS –
-ईशा प्रिया बनी CDO रायबेली
-प्रेरणा शर्मा नगर आयुक्त फिरोजाबाद
PCS
– रविद्र कुमार CDO देवरिया बने
– विनोद कुमार CDO मैनपूरी बने
– विजय कुमार CDO सहारनपुर
– अनिल सिंह CDO लखीमपुर
– संतोष राय CDO ईटावा बने
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
बढ़ती महंगाई, पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीकापुर तहसील मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीकापुर तहसील पर संपन्न हुआ धरना प्रदर्शन। महंगाई, पेट्रोल डीजल में वृद्धि, महिला उत्पीड़न, किसानों की समस्या सहित कई मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है ऊपर से महंगाई बेलगाम है, पेट्रोल डीजल गैस के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम जनता परेशान हो चुकी है, सरकार जब तक बढ़ती महंगाई पर काबू नहीं करेगी जब तक हमारी पार्टी धरना प्रदर्शन करती रहेगी। प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, राजेंद्र सिंह , संजय तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष उमा सिंह, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस मौजूद रहे।
राकेश सिंह
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: सीएम योगी का अयोध्या दौरा
अयोध्या।
अयोध्या।राम मंदिर भूमि पूजन के 1 वर्ष पूरा होने पर अयोध्या आयेंगे सीएम योगी। अयोध्या पहुंचकर रामलला का करेंगे दर्शन पूजन। रामलला के दरबार में आयोजित विशेष अनुष्ठान में भी शामिल होंगे। साथ ही अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को वितरित करेंगे अनाज। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है ,राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण के प्रगति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर साधु संत से करेंगे मुलाकात।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के खिलाफ सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू।नगर निगम परिसर में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी बैठे धरने पर।सफाई कर्मियों के सस्पेंशन पर बिफरे सफाई कर्मी।महापौर ऋषिकेश उपाध्याय पर लगाया आरोप। समस्याओं का नहीं कर रहे निराकरण। रोज सुबह नगर निगम के वार्ड का कर रहे निरीक्षण।बेवजह सस्पेंड कर रहे सफाई कर्मियों को। जब तक नहीं होती बहाली।चलता रहेगा धरना प्रदर्शन। महापौर के अंगरक्षक पर भी लगाया आरोप। कहां से दिया जा रहा है अंगरक्षक को वेतन।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: रामलला का प्रसाद वितरण की हुई शुरुआत।
अयोध्या। राम जन्मभूमि में रामलला का प्रसाद वितरण की हुई शुरुआत।रामभक्त श्रद्धालुओं को सफेद पैकेट में मिल रहा रामलला का प्रसाद।कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विशेष कागज के पैकेट में प्रसाद वितरण की किया गया व्यवस्था।प्रसाद में इलाइची दाने का हो रहा वितरण।रामलला मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास का बयान।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुरू किया रामलला का प्रसाद वितरण।दर्शन के बाद दिया जाता प्रसाद।पैकेट में प्रसाद वितरण से संक्रमण का खतरा नही।कोरोना काल मे प्रसाद वितरण पर थी रोक।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: समाजवादी पार्टी 5 अगस्त को साइकिल यात्रा कर सरकार के खिलाफ करेगी विरोध प्रदर्शन
अयोध्या।
समाजवादी पार्टी का 5 अगस्त को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न को लेकर रसूलाबाद चौराहे से इटौरा चौराहे तक साइकिल यात्रा निकाल कर सरकार के खिलाफ करेगी विरोध प्रदर्शन। प्रदर्शन में पार्षदगण,पदाधिकारीगण ,वरिष्ठ नेतागण,व समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे ।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट
रक्षाबंधन पर बहना को दें “सुकन्या समृद्धि खाते” का उपहार,
बहनें लाइन लगाकर ले रही हैं वाटरप्रूफ लिफाफा
मात्र 250 रुपये में खुलवाएं सुकन्या समृद्धि खाता।
भाई बहन का अटूट बन्धन राखी बहन के प्यार में भीगने वाली राखी बरसात के पानी से बचाने के लिए अब वाटरप्रूफ लिफाफा उपलब्ध कराएगा डाकघर
10/- में रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ लिफाफा
डाकघर में राखी सुरक्षित भेजने की सुविधा
*****************************************
बहन की राखी स्नेह बारिश में तो भीग ही जाती हैं लेकिन डाक विभाग ने ऐसी व्यवस्था की है कि बहन जो राखी अपने भाईयों को भेजेंगी उस बरसात का पानी असर नही करेगा । भाई दूर शहरों मे रहता है तो बहने डाक विभाग से राखी भेजती है अक्सर लिफाफा कागज का और कमजोर होने के कारण फट जाता है कई बार बारिश के पानी से राखियां भीग जाने के कारण नष्ट भी हो जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि डाक विभाग वाटरप्रूफ आकर्षक रंगीन लिफाफा बहनों को मुहैया कराने के साथ साथ सरल एवं सुगम तरीके से तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी करेगा । मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने बताया कि रक्षाबन्धन भाई बहन के प्रेम का पर्व है बहनें अपने भाइयों को रक्षाबन्धन भेजकर जो मधुर प्रेम का एहसास करती है परंतु अभी तक मौसम व लिफाफे की कमियों से वह खराब हो जाता था जिसको संज्ञान में रखकर डाक विभाग सुन्दर रगीन आकर्षक वाटरप्रूफ लिफाफा से तत्काल सुरक्षित उनके भाई तक राखी पहुचाने का प्रबन्ध किया है । इस दौरान श्री यादव ने इस राखी पर बहना को दें “सुकन्या समृद्धि खाते” का उपहार, मात्र 250 रुपये में खाता खुलवाकर अपनी बहन के भविष्य को सँवारने का अपील किया । प्रधान डाकघर में कतार में खडी महिलाओं को लिफाफा की खूबी को समझाते हुए सीनियर पोस्टमास्टर राम तीरथ वर्मा एवं मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन का स्पेशल लिफाफा डिजाइनर रंगीन होने के कारण बिल्कुल अलग सा दिखाई देता है जिससे डाकघर में इसका छटाई करने में भी आसानी होगा । और इस लिफाफा का प्रयोग विदेशों में भी राखी भेजने के प्रयोग किया जा सकता है । रक्षाबन्धन लिफाफा की कीमत मात्र 10 रुपये रखा गया है जो मण्डल के सभी डाकघरों में आसानी से उपलब्ध होगा । साथ ही श्री सिंह ने बताया कि आज दर्जनों भाइयों ने अपनी बहन को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर उपहार दिया । डाकघर ने इस राखी पर भाई-बहन के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए अपनी फोटो वाली डाक टिकट “माई स्टैम्प” मात्र 300 रुपये में बनवाए जिसे अपने यादों में सदियों तक सँजोया जा सकता है ।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: *एक बार फिर से कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, तीसरी लहर की हो सकती है शुरुआत*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
तिरुवनंतपुरम
=========
केरल में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है जिसे देखते हुए महामारी विशेषज्ञों और हेल्थ एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि यह कोरोना महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत हो सकती है। राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 23,676 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई। लगातार छह दिनों तक 20,000 से अधिक मामले आने के बाद सोमवार को राज्य में 13,984 मामले आए थे। हालांकि, राज्य के अधिकारियों ने औपचारिक तौर पर तीसरी लहर का ऐलान नहीं किया है।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार से अब तक 15,626 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 32,58,310 हो गई है और राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,73,221 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1,99,456 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.87 प्रतिशत रही। अब तक 2.77 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मरीजों में 114 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,66,154 लोग निगरानी में हैं।
महामारी विशेषज्ञों और हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रतिदिन 12,000-14000 केस आते थे लेकिन पिछले हफ्ते से यहां केसों की संख्या बढ़ी है। अब प्रतिदिन 20,000 से 22,000 केस आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना केसों की बढ़ती संख्या तीसरी लहर के आने की शुरुआत हो सकती है। हमें और भी ज्यादा सतर्क रहने की अब जरुरत है। यहां जनसंख्या काफी है और सरकार को नए कोरोना केसों से डील करने के लिए लंबी रणनीति बनानी होगी।
एक्सपर्ट्स ने बताया कि देश में जितने भी कोरोना के केस हैं उनमें से 51 फीसदी केरल में हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने स्वीकार किया है कि अभी राज्य कोरोना की दूसरी लहर से उबर नहीं पाया है लेकिन उसे तीसरी लहर से निपटने की तैयारी अभी से करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘तीसरी लहर में अस्पतालों में और ज्यादा मरीज आएंगे। इसे भांपते हुए सरकार अस्पतालों की सुविधाएं बढ़ा रही है। अस्पतालों में और ऑक्सिजन यूनिट लगा रही है।’
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अपराधियों की धरपकड़
अयोध्या
अयोध्या।पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अपराधियों को पकड़ कर भेजा जेल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में गोसाईगंज पुलिस ने पशु तस्कर गिरोह के एक सदस्य को ग्राम पकरेला पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार कर एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक 312 बोर कारतूस , 4 गोवंश पशु बरामद किए। पकड़े गए पशु तस्कर की पहचान मोहम्मद रईस पुत्र जलालू निवासी मीरानपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई।
वहीं हैदरगंज पुलिस ने एक अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान फिरोज अहमद पुत्र सिराज अहमद निवासी कटरा थाना गोसाईगंज व गैर इरादतन हत्या में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान रामचंद्र पुत्र दशरथदीन निवासी भैरोपुर टिकरा मठिया थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या के रूप मे हुई।
राकेश सिंह
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: अखिल भारतीय चाणक्य परिषद का थाना घेराव स्थगित
सोहावल,अयोध्या
अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा देवराकोट निवासी जीवधारी पांडेय एवं उनके परिवार के ऊपर हुए जानलेवा हमले में सभी लोगों की गिरफ्तारी ना होने एवं जो गिरफ्तार हुए हैं उन्हें जेल ना भेजे जाने के चलते अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के पदाधिकारियों ने थाना घेराव का ऐलान किया था लेकिन जिला महामंत्री कप्तान तिवारी अवधेश तिवारी शिवाकांत तिवारी गिरजेश त्रिपाठी बब्बू गुड्डू मिश्रा अंकुर मिश्रा रानू दुबे ने बताया कि अभी उच्चाधिकारियों के वार्ता क्रम में यह कहा गया है की कल सभी लोगों को जेल भेज दिया जाएगा इसलिए कल होने वाले थाना घेराव को स्थगित किया जाता है।
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: *कल चाणक्य परिषद करेगा थाना रौनाही का घेराव*
अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने गत सोमवार को रौनाही थाना अंतर्गत देवरा कोट गांव में दबंग गुड्डू सिंह बाबा आदि द्वारा जीवधारी पांडेय के ऊपर किए गए प्राणघातक हमले की कड़ी निंदा की है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से की है। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित राम अनुज तिवारी राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित संजीव चतुर्वेदी राष्ट्रीय उप मंत्री राजेंद्र तिवारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कांत पांडेय जिला जिला महामंत्री कप्तान तिवारी शिवाकांत तिवारी रानू दुबे अवधेश तिवारी गुड्डू मिश्रा गिरजेश त्रिपाठी बब्बू राजेश तिवारी अंकुर मिश्रा मालेन्द्र तिवारी आदि ने अपने संयुक्त बयान में घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है । अखिल भारतीय चाणक परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि शीघ्र ही संगठन के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल देवरा कोट जाएगा तथा प्रताड़ित लोगों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए जो भी कार्य होगा उसे किया जाएगा। संगठन ने कहा ब्राह्मणों के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं करेगा जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है वह सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है जिला प्रशासन को घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो कल संगठन रौनाही थाना का घेराव कर आंदोलन के लिए बाध्य होगा आप सभी ब्राह्मण भाइयों एवं क्षेत्र के अन्य सभी सम्मानित भाइयों से निवेदन है कि कल दिनांक-04/08/2021 को बड़ी संख्या में समय 11:00 बजे रौनाही थाना पहुंचे
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: *सोने की ईंट और 65 लाख रुपये के जमीनी कागजात बरामद,मुख्य सरगना ने रिमांड पर खोला राज*
नोएडा।उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुए हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा नोएडा पुलिस ने किया है।बड़ी लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य सरगना ने रिमांड के दौरान कई राज खोले हैं।नोएडा ने सरगना के बतायी हुई जगह गाजियाबाद से एक किलो सोने की ईंट और चोरी के 65 लाख रुपये से खरीदी गई जमीन के कागजात बरामद किए हैं। आपको बता दे कि पुलिस ने गिरोह के सरगना गोपाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उस समय भी काफी माल गोपाल से बरामद हुआ था।पुलिस के अनुसार 35 किलो से अधिक सोना और करोड़ों की नगदी वाली यह एक ऐसी चोरी थी जिसका पीड़ित पुलिस के सामने आने को तैयार नहीं था।पीड़ित पहले तो चोरी होने की घटना से ही इंकार कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल सिल्वर सोसाइटी के एक फ्लैट में नौकर की नौकरी करता था।फ्लैट मालिक यहां कभी-कभी ही आते-जाते थे।फ्लैट में बड़ी मात्रा में सोना और नकदी रखी है इस बात का पता गोपाल को मालुम हो गई।गोपाल इसकी जानकारी एक प्रापर्टी डीलर को दे दी और फिर चोर मंडली माल को सफाचट करने पहुंच गई। लेकिन न तो गोपाल को और न ही चोर मंडली को इस बात की पता थी कि यहां पर 36 किलो सोना और करोड़ों की नगदी होगी।जब चोर मंडली फ्लैट में पहुंचे तो पूरा माल साथ नहीं ले ससके सके।चोरों के जाने के एक-दो दिन बाद गोपाल ने बचे हुए माल को सफाचट कर दिया। लोगों में अब चर्चा हो रही है कि ये सब काला धन था, इसीलिए चोरी का पता चलने पर भी फ्लैट मालिक ने इसकी एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी। सिल्वर सोसाइटी में 36 किलो सोना और करोड़ों की नगदी की चोरी हो गई। लेकिन चोरी का पता न पुलिस को चला और न ही पड़ोसियों को। लेकिन जिन चोरों ने चोरी की थी उनके बीच माल के बंटवारे को मारपीट तक की नौबत आ गई। जिसके बाद चोरी की बात कई लोगों के बीच फैल गई। फिलहाल पुलिस ने चोर मंडली के कई लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद करना शुरु कर दिया।
*https://www.swarajsavera.com/NewsDetail.aspx?Article=2439*
[8/4, 8:28 AM] +91 94155 29848: * देवरा को ट मारपीट प्रकरण में 10 आरोपी नामजद
दो आरोपी हिरासत में
सोहावल अयोध्या
रौनाही थाना क्षेत्रान्तर्गत देवराकोट गाँव निवासी महेश पाण्डेय उर्फ़ जीवधारी व उनके छोटे भाई रमेश पाण्डेय को कल सोमवार की शाम लगभग आठ बजे इसी गाँव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन कुमार सिंह ‘गुड्डू’ व उनके आधा दर्जन परिजनों ने घर में घुसकर लाठी डंडो व कुल्हाड़ी से हमला कर पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। देवराकोट के ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह ने बताया कि काँटा बाज़ार से गाँव आने वाले रास्ते पर स्थित शराब की दुकान पर गुड्डू सिंह के भट्ठे पर काम करने वाले कुछ लेबर बैठे हुये थे। उनसे महेश पांडेय ने गाँव की कुछ महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाकर पूछताछ शुरू की जिस पर विवाद उत्पन्न हो गया। मजदूरों ने इस बात की शिकायत गाँव पहुँचकर गुड्डू सिंह से कर दी। घटना की जानकारी होते ही गुड्डू सिंह ने अपने भाइयों व अन्य परिजनों के साथ जीवधारी के घर पहुँचकर घर में घुसकर उनको व उनके भाइयों को लाठी,डंडों व कुल्हाड़ियों से जमकर पीटा। बचाव में आई घर की महिलाओं को भी काफी चोटें लगी हैं। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सत्तीचौरा डीएन रॉय व थानाध्यक्ष रौनाही शमशाद अली ने मौक़े पर पहुँचकर पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुँचाया तथा घटना की विवेचना शुरू कर दी है। इस घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुये भाजपा नेता कप्तान तिवारी, गिरिजेश त्रिपाठी, मुन्ना मिश्रा, अनूप पाण्डेय ‘नकुल’ आदि ने पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की माँग की है। पीड़ित महेश पाण्डेय के परिजनों का कहना है कि यह घटना चुनावी रंजिश के चलते की गई है। बीते पंचायत चुनाव में महेश पाण्डेय विजयी ग्राम प्रधान मनोज सिंह के साथ थे जबकि घटना के मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह के छोटे भाई शैलेन्द्र सिंह भी प्रधानी का चुनाव लड़ रहे थे औऱ वह हार गये थे। वो इसी बात की रंजिश पाण्डेय परिवार से रखते हैं।दूसरी ओर आरोपी गुड्डू सिंह के परिजनों का कहना है कि घटना की शुरुआत हमारे भट्ठा मजदूरों की पिटाई कर शुरू की। गुड्डू सिंह औऱ उनके भाई तो गाँव के एक सभ्रांत व्यक्ति द्वारा सुलह, समझौता के लिये बुलाये जाने पर जीवधारी पाण्डेय के दरवाजे पर गये थे। वहाँ पहुँचते ही पुनः झगड़े की शुरुआत रमेश पाण्डेय ने लाठी निकालकर शुरू कर दी थी। इस प्रकरण में सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि इस घटना में मुख्य आरोपी अर्जुन सिंह ‘गुड्डू’, विजय कुमार सिंह पुजारी, उमाशंकर सिंह, रमाशंकर सिंह, अनिल सिंह ‘अल्ली’, अमरेंद्र प्रताप ‘डेविड’, यश प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह ‘सिम्पू’ व राजेंद्र प्रताप सिंह ‘बब्लू’ व एक अन्य अज्ञात के ख़िलाफ़ धारा 147,148,149,323,504,506,452 व 308 सेक्सन की धाराओं में रपट दर्ज कर मुख्य आरोपी अर्जुन सिंह ‘गुड्डू’ व महेंद्र प्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अन्य आरोपियों की तलाश जारी है तथा घटना स्थल पर पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है। इस बारे में थाना अध्यक्ष रौनाही आरके राणा ने बताया कि गुड्डू सिंह के भट्ठे में काम करने वाले बहराइच निवासी तीन मजदूरों का चालान शाँति भँग की धारा में एसडीएम कोर्ट में कर दिया गया है। ग्राम प्रधान देवराकोट मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार का इलाज़ जिला चिकित्सालय में चल रहा है औऱ अब वे खतरे से बाहर हैं।
[8/4, 8:29 AM] +91 94155 29848: धर्म की धरती पर गैरकानूनी धंधों की बाढ़ महंत चंद्र दास,
अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या जो पूरी दुनिया को शिक्षा संस्कार वह दिशा देती है वही धर्म की धरती पर गांजा भांग चरस इसमें की बिक्री के साथ-साथ होटलों धर्मशाला एवं गेस्ट हाउस में देह व्यापार एवं सेक्स रैकेट का संचालन बिना किसी डर वा भए के संचालित हो रहे हैं इन गैरकानूनी धंधों पर लगाम कब लगेगी कौन लगाएगा
सिद्ध पीठ साकेत भवन मंदिर के महंत दिनेश चंद्र दास ने पृष्ठ प्रतिनिधि को बताया की वर्तमान समय में धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ बाहरी लोगों के आने से भीड़ बड़े हैं तो वही गैरकानूनी धंधे बाजो की चांदी है यहां खादी व खाकी के गठजोड़ से हर गली मोहल्लों में नशेड़ी यों की भरमार है सरयू स्नान घाटों पर खुलेआम दर्जनों जगह सुबह से शाम तक गांजा पीते व पिलाते रहते हैं जो सेंटर के रूप में संचालित कर रहे हैं जिससे नगर के युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं आए दिन घाटों पर मारपीट चोरी की घटना वाह बाईपास पर लूट के मामले आते रहते हैं सरजू टच इलाका राम पैड़ी स्वर्गद्वार नया घाट वासुदेव घाट चक्रतीर्थ घाट राजघाट पहलाद घाट मुराई टोला रायगंज वासुदेव घाट अहिरा ना आदि मोहल्लों में सुबह से शाम तक दर्जनों नशेड़ी धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं जिसके चलते इन मोहल्लों में साइकिल मोटरसाइकिल चोरी गोमती वा दुकान का ताला टूटना आम बात है
महथ दिनेश चंद दास आगे बताते हैं हमारे अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस हैं आए दिन पुलिसिया महकमा चेकिंग की फोटो ज़ी समाचार पत्र में वाहनों की चेकिंग करते हुए प्रकाशित कर आते रहते हैं इसके बावजूद इतने नशेड़ी व नशे के सामान धार्मिक नगरी में कैसे पहुंच रहा है किसके संरक्षण में फल फूल रहा है चेकिंग के नाम पर मात्र मीडिया के सामने दिखावा है
श्री दास ने आगे बताया नशे का अधिकांश सामान सरजू स्नान घाट नया घाट सरजू पुल बाईपास के रास्ते गोंडा बस्ती जनपद से आसानी से पहुंचाए जा रहे हैं स्थानीय चौकी व थानों के संरक्षण में नशे के कारोबारियों की चांदी जो यहां की मर्यादा सुरक्षा व्यवस्था आदि पर दर्जनों सवालिया निशान खड़े करें
..
[8/4, 8:29 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की यूपी सियासत में एंट्री।
रामदास अठावले की पार्टी की यूपी में एंट्री।
दलित अल्पसंख्यक गठजोड़ में जुटी पार्टी।
शिया धर्मगुरु के बाद बौद्ध धर्मगुरु से अहम मुलाकात।
RPI के वरिष्ठ नेता करन कुमार ने कि मुलाकात।
भदंत शांति मित्र से लखनऊ में हुई मुलाकात।
चुनाव से पहले यूपी में बुद्ध धम्म यात्रा का होगा आगाज़।
योगी सरकार और RPI की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का होगा प्रयास।
यूपी में दलित और अल्पसंख्यक वोट पर RPI की नजर।।
[8/4, 8:29 AM] +91 94155 29848: मलिहाबाद पुलिस चंद घण्टों में किया हत्या का खुलासा
मलिहाबाद, लखनऊ ।मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कसमंडी कला चौकी क्षेत्र निवासी ग्राम दाऊदपुर नरेंद्र यादव शाम लगभग 7:00 बजे जमीनी रंजिश में चाचा व चचेरे भाइयों ने मिलकर डंडो व राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी । मलिहाबाद पुलिस ने
मुखबिर की सूचना पर जगतापुर मोड़ दाऊदपुर से हत्यारों को पकड़कर चंद घंटों में किया बड़ा खुलासा किया । थाना क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर नरेंद्र यादव उम्र 25 वर्ष सहन जमीनी को लेकर पहले कहासुनी हो चुकी थी । जब नरेंद्र यादव अपने खेत में काम करने गया तभी चाचा राम आसरे व उनके पुत्र राम सुचित व रामत्रित ने खेत में जाकर गाली गलौज किया फिर उसको डंडों से मारते हुए खींच कर ग्राम जगतापुर घर में डंडो व राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी । नरेंद्र यादव का शव खून से लथपत छोड़कर भाग गए खून से लथपथ शव को देखकर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था पुलिस को सूचना मिलने पर क्षेत्र अधिकारी योगेंद्र सिंह थाना प्रभारी नित्यानंद कसमंडी कला चौकी इंचार्ज सचिन सिंह कंस्टेबल रागजवेन्द्र गौतम, कृष्ण गौड़ मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मलिहाबाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई थी आज सुबह मुखबिर की सूचना मिलने पर अभियुक्तों चाचा राम आसरे उसके बेटे राम सुचित को जगतापुर मोड़ दाऊदपुर से पकड़कर 306/2021 धारा 302/ 24 का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जिसमें राम आसरे का 1 पुत्र रामत्रित फरार है पुलिस इसकी तलाश में जुटी हैं ।
[8/4, 8:29 AM] +91 94155 29848: *सीतापुर में दिन दहाड़े तलवार से काटकर डॉक्टर की हत्या*
सीतापुर।
थाना हरगांव इलाके में मंगलवार की सुबह एक डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने डाक्टर के एक हाथ को भी काट कर अलग कर दिया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना।
[8/4, 8:29 AM] +91 94155 29848: *सेना का ध्रुव हेलीकाप्टर क्रैश*
पठानकोट से सटी रणजीत सागर डैम (आरएसडी) झील में बसोहली (जेएंडके) के पुरथू के निकट मंगलवार की सुबह 10:50 बजे सेना का ध्रुव एएलएच मार्क-4 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो पायलट सवार थे। हेलीकॉप्टर ने मामून कैंट से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरी थी।
[8/4, 8:29 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ –
कैबिनेट के महत्वपूर्ण फ़ैसले –
– उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत आर्थिक सहयोग प्रदान करने का प्रस्ताव अनुमोदित।
– होमगार्ड्स स्वयंसेवकों एवं अवैतनिक अधिकारियों की सेवावधि में (अधिवर्षता से पूर्व) मृत्यु की दशा में
उनके नॉमिनी/उत्तराधिकारी को अथवा स्थायी अपंगता की स्थिति में उनको 05 लाख रु0 की अनुग्रह राशि दिये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंज़ूरी ।
– मंत्रिपरिषद ने राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों का वर्ष 2021 का द्वितीय सत्र (वर्षाकालीन सत्र) दिनांक 17 अगस्त, 2021 (मंगलवार) को आहूत कर लिये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
– मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश निरसन अध्यादेश, 2021 के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
[8/4, 8:29 AM] +91 94155 29848: यूपी ats को मिली सफलता
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर म्यांमार व बांग्लादेश से महिलाओं व बच्चों को लाकर भारत में बेचने वाले गिरोह के सरगना के निशानदेही पर दो बांग्लादेशी गिरफ्तार
कुछ दिन पूर्व ats ने गिरोह के सरगना को था पकड़ा
आज पकड़े बंगलादेशियो के नाम आलें मियां,व अब्दुल सकूर बताये जा रहे है
आरोपियो के पास से मोबाइल भारतीय आधार कार्ड पैन कार्ड पास बुक एटीएम बरामद
पूर्व में पकड़े गए बंगलादेशियो ने पूछताछ में दोनों के बारे में था बताया
दोनों आरोपी भारत मे महिलाओं व बच्चियो की ह्यूमन ट्रैफिकिंग में करते थे मदद
फर्जी तरीके से भारतीय नागरिकता के पहचान पत्र भी हुए बरामद
[8/4, 8:29 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
भू माफियाओं के खिलाफ कार्य योजना बनाकर होगी कार्यवाही,
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने दिए कड़े निर्देश,
भू माफियाओं द्वारा कब्जा की गई भूमि की तीन कैटेगरी बनाई जाएंगी….
13 अगस्त तक कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश,
प्रत्येक 15 दिन के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर अवैध कब्जों से संबंधित प्राप्त आईजीआरएस प्रकरणों की होगी मॉनिटरिंग,
भू माफियाओं के खिलाफ एलडीए का एक्शन प्लान,
अवैध कब्जों पर होगी एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी की कड़ी नजर,
More Stories
नई दिल्ली26दिसम्बर24*मौसम विभाग ने दी चेतावनी,कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया ।
रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।