मेरठ21नवम्बर24*माँ ने आशिकी के चक्कर मे अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतारा।
🆚मेरठ के सरधना मे 11 साल के साहिल को उसी की माँ नसरीन व उसके दूसरे पति समीर ने मिलकर मार डाला। साहिल के पिता अनीस की मौत के बाद माँ ने दूसरे युवक से निकाह कर लिया था। नसरीन का अब तीसरे युवक से अफेयर था, जिसका बेटे साहिल को पता चल गया था। बदनामी के डर से माँ ने अपने दूसरे पति समीर संग मिलकर अपने जिगर के टुकड़े को फांसी के फंदे पर लटका दिया।
साहिल के पिता अनीस की भी मिली थी लाश..
3 साल पहले नसरीन के पहले पति अनीस की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। तब सुसाइड मानकर केस बंद हो गया था। अब बेटे की हत्या का खुलासा हुआ तों अनीस की भी हत्या की चर्चा शुरू हो गई। अब नसरीन और समीर पकडे गए।

More Stories
बाँदा 2 दिसम्बर 25*विकलांग व्यक्ति के गिरे मकान पर जबरन कब्ज़ा—पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
कानपुर नगर 2दिसम्बर 25*सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु यातायात विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन.
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।