May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हारदोई11जुलाई*कुंए की सफाई करते समय भरभराकर मलबा गिरने से दबा किसान, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर*

हारदोई11जुलाई*कुंए की सफाई करते समय भरभराकर मलबा गिरने से दबा किसान, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर*

हारदोई11जुलाई*कुंए की सफाई करते समय भरभराकर मलबा गिरने से दबा किसान, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर*

हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलिया गांव निवासी राम मित्र अपने घर के बाहर बने कुएं की सफाई कर रहा था। उसी समय अचानक से कुंआ भरभराकर बैठ गया, जिससे राम मित्र कुएं में दब गया। कुएं की गहराई लगभग 7 मीटर के करीब होगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अरवल पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक जेसीबी मशीन से कुएं की मिट्टी हटाई जा रही थी। पुलिस ने परिजनों को ढांढस बंधाया, और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया है। परिजन राम मित्र के सुरक्षित निकलने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक बारिश के मौसम में कुंएं की सफाई करने का निर्णय राम मित्र ने गलत ले लिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में जमीन पूरी तरह भीग जाती है। और चूहे कई जगह गहरे और बड़े – बड़े गड्ढे बना लेते हैं। जिससे मिट्टी का मलबा धंसने का डर बना रहता है, और वही हुआ राम मित्र सफाई करने के लिये कुएं में उतरा और उसने कुंए से मलबा बाहर निकाला, तभी अचानक पूरा कुंआ धंस गया, जिससे राममित्र कुंएं में दब गया। हालांकि रेस्क्यू के दौरान राम मित्र ग्रामीणों व पुलिस -प्रशासन के लोगों से बात कर रहा है।
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि कुलिया गांव में कुआं साफ करते समय राम मित्र मिट्टी का मलबा गिरने से कुएं में गिर गया। जिसके सकुशल निकालने का प्रयास स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कर रही है। जेसीबी से मिट्टी हटाई जा रही है, और वह ग्रामीणों से बात कर रहा है। एएसपी ने बताया कि 20 मिनट में सकुशल अधेड़ को निकाल लिया जाएगा।
ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस -प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से तीन घंटे बाद अधेड़ को सकुशल निकाल लिया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.