https://youtu.be/y1Ran7EwciM?si=M4QOWpbpJ2E37X5f
*ब्रैकिंग न्यूज़
हापुड़07नवम्बर23*अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
हापुड़ से अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
*थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
जिनके कब्जे से 11 अवैध पिस्टल मय मैगजीन, एक रिवाल्वर, 10 अवैध तमंचे, (कुल 22 अवैध शस्त्र, कीमत करीब 4.5 लाख रुपये), 03 अतिरिक्त मैगजीन व 20 जिंदा कारतूस बरामद।गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध पिस्टल व रिवाल्वर 30-35 हजार रूपये तथा अवैध तमंचे को 5 – 6 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर जनपद मेरठ क्षेत्र से खरीदकर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।उल्लेखनीय है कि हापुड़ पुलिस द्वारा प्रचलित वर्ष-2023 में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलने वाले कुल 734 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से कल 53 अवैध पिस्टल (कीमत करीब 16 लाख) व 496 अवैध तमंचे (कीमत करीब 28 लाख) बरामद एवं 547 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं।
बाइट- पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा
*हापुड़ से ब्यूरो हैड अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट*

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):