*यूपी–*
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
हाथरस*जिला हाथरस में एक व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया। ओमवीर को पैर में गोली लगी। दावा किया कि इन्हीं दोनों ने लूट की कोशिश की थी। एनकाउंटर फर्जी बताकर किसान संगठनों ने प्रोटेस्ट किया, महापंचायत की। आखिर पुलिस बैकफुट पर आई।
पुलिस ने लूट और एनकाउंटर दोनों मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट (FR) लगाई। रिपोर्ट में लिखा कि न तो लूट के साक्ष्य मिले और न ही इन दोनों युवकों के खिलाफ कोई सबूत पाया गया। जेल गए दोनों युवक रिहा हुए। इंस्पेक्टर ममता सिंह और इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सस्पेंड हुए।
UP पुलिस के इतिहास का ये पहला केस होगा, जब पुलिस ने पहले एनकाउंटर की FIR कराई हो, फिर उसी मुकदमे को बिना सबूत खत्म कर दिया हो।
More Stories
मथुरा18.10.2025* थाना मांट क्षेत्र में कार के ऊपर बिजली का तार गिरने से हुई युबक की मौत
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा18.10.25* थाना माँट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान