हाथरस02जनवरी*कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बाबजूद भी प्रशासन की मिलीभगत से पत्रकार के घर के तुड़वाये गए ताले
सेवा में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली सदर हाथरस विषय प्रार्थीनी के घर के ताले तोड़कर बेशकीमती सामान की चोरी की शिकायत के संबंध में महोदय निवेदन करना है की प्रार्थना पूनम पत्नी धर्मेंद्र कुमार निवासी सी उद्योग साला निकट काका हाथरसी मार्ग त्रिपुरारी नगर और पुरा हाथरस प्रार्थना अपने आवासीय दो मंजिला मकान में अपने परिवार के साथ रह रही है प्रार्थना के पति की कमर में तेज दर्द व ऑपरेशन के कारण तथा अपने निजी कार्य वह संपर्क की डॉक्टर से इलाज के लिए लखनऊ में है ताजिया के उक्त आवास का सिविल वाद 384 20 21 माननीय न्यायालय सिविल जज वरिष्ठ प्रभाव हाथरस के यहां विचाराधीन है पति की अनुपस्थिति में रमेश चंद्र दिक्षित वेद कुमारी दीक्षित कुशल दीक्षित निवासी गण आनंदपुरी निकट पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस हाथरस वह अन्य
दो अज्ञात लोगों द्वारा प्रार्थना के साथ घटना की आइजीआरएस शिकायत 40014421014656
दिनाँक 02.12.2021 महोदय कार्यालय में लंबित है तथा आज दिनांक 11 2022 समय साए करीब 5:00 बजे बजे पड़ोसी द्वारा अवगत कराया उक्त लोगों ने तुम्हारे घर के तीनों ताले तोड़ दिए हैं तथा दोनों कैमरा व अंदर घर के ताले तोड़कर डीवीआर अन्य के वेश कीमती सामान सोना चांदी लाइसेंसी पिस्टल नगरी 500000 रुपए वह बहुत अन्य सामान ताला तोड़कर ले गए का अनुमान बताया तथा एक अपना नया ताला लगा गए हैं उक्त लोग सत्ता पक्ष के दबंग लोग हैं उपयोग मेरे घर का सिविल वाद विचारण रहते घर को हड़पना चाहते हैं जोर जबरदस्ती कर रहे हैं प्रार्थी आने साए 8:00 बजे अपने ताला चाबी जिसको लगाने पर पाया वह देखा घटना सत्य है तथा दरवाजे के बीच हिस्से में से देखने पर भी घर का सभी सामान चोरी डकैती की तरह फैला साफ दिखाई दे रहा है मेरे घर में ताला तोड़कर उक्त लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है जिस पर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें पूर्व शिकायत आइजीआरएस दिनांक 212 2021 संलग्न है उक्त शिकायत प्रभारी निरीक्षक महोदय को कानूनी कार्यवाही हेतु दिनांक 11 2022 मैं समय 9:40 पीएम पर दी गई तथा देर रात्रि 11:00 पीएम पर क्षेत्रीय डायल 112 पुलिस की मदद से उक्त लोगों ने सजेशन कब्जा करने की नियत से पुनः प्रयास किया देर रात्रि होने वह प्राची आका अकेली असहाय महिला होने तथा प्रार्थना की तबीयत खराब होने के कारण प्रार्थना अपने रिश्तेदार के घर चली गई अतः महोदय कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें दिनांक 21 2022 प्रार्थना पूनम पत्नी धर्मेंद्र कुमार निवासी सी 4:00 उद्योग शाला निकट काका हाथरसी मार्ग त्रिपुरारी नगर ओल्ड पुरा हाथरस मोबाइल 82 18 35 90 96

More Stories
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*