December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी26अक्टूबर*संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू को आदर्श युवा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

हल्द्वानी26अक्टूबर*संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू को आदर्श युवा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

हल्द्वानी26अक्टूबर*संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू को आदर्श युवा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के द्वारा किए जा रहें समाजहित एवं भारतहित कार्यों के लिए संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू को आदर्श युवा पुरस्कार से हरि: शरणम् जन के संस्थापक राम गोविन्द दास भाई जी के द्वारा सम्मानित किया गया
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने इस सम्मान स्नेह के लिए हरि: शरणम् जन के संस्थापक श्रद्धेय राम गोविन्द दास भाई जी का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा की संस्था की जिस दिन से स्थापना हुई है उसी दिन से संस्था लगातार समाजहित एवं भारतहित में कार्य कर रही है क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र तथा सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है और हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है इसलिए मानव होने के नाते जब तक हम दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही अपना परिवार माने तभी मानवता में सज्जानता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है जिससे हमारे भारत देश की अटूट स्वतंत्रता को बनाऐं रखने में हम सभी भारत वासियों के साथ साथ भारत देश को भी और मजबूती मिलेगी इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था हमेशा समाजहित एवं भारतहित में कार्य करती है और आगे कई हजार गुना तेजी से कार्य करेगी जिससे हमारा भारत देश जल्द से जल्द विश्व गुरु बन सके

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.