July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी08नवम्बर24*लमगड़ा बाजार क्षेत्र से बाहर उचित स्थान पर कूड़े के निस्तारण के लिए बनाया जाए डंपिंग जोन-

हल्द्वानी08नवम्बर24*लमगड़ा बाजार क्षेत्र से बाहर उचित स्थान पर कूड़े के निस्तारण के लिए बनाया जाए डंपिंग जोन-

हल्द्वानी08नवम्बर24*लमगड़ा बाजार क्षेत्र से बाहर उचित स्थान पर कूड़े के निस्तारण के लिए बनाया जाए डंपिंग जोन-

शुभम कपकोटी, राजकुमार केसरवानी 94129 81 371 लमगड़ा

लमगड़ा बाजार क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में कूड़े के ढेर लगने व फैलने से क्षेत्र की जनता, व्यापारियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए इसके स्थाई समाधान के लिए बाजार क्षेत्र से बाहर डंपिंग जोन बनाने के लिए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल लमगड़ा के अध्यक्ष शुभम कपकोटी के नेतृत्व में व्यापारियों ने तहसीलदार लमगड़ा बरखा जलाल को ज्ञापन सौंपा।

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल लमगड़ा के अध्यक्ष शुभम कपकोटी ने तहसीलदार लमगड़ा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि लमगड़ा बाजार में कोई भी डंपिंग जोन नहीं होने के कारण कूड़े का अत्यधिक ढेर लग गया है साथ ही अब यह कूड़ा पूरे बाजार क्षेत्र में फैल गया है जिस कारण आम जनमानस का बाजार में चलना मुश्किल हो गया है और इसका ख़ामियाज़ा व्यापारियों को भी भुगतना पड़ रहा है साथ ही अत्यधिक मात्रा में कूड़ा होने से गंभीर बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ रहा है अतः महोदया से निवेदन है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के लिए बाजार क्षेत्र के बाहर उचित स्थान पर कूड़े के निस्तारण के लिए एक डंपिंग जोन स्थापित करने की कृपा करें।

ज्ञापन देने वालों में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल लमगड़ा अध्यक्ष शुभम कपकोटी, महामंत्री संजय बिष्ट ‘सोनू’, जिला उपाध्यक्ष सूरज रावत, हरीश सिजवाली, सचिन बोरा, ऋषभ बिष्ट, पुष्कर कपकोटी, रमेश कपकोटी, राकेश पांडे आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.