हल्द्वानी06अगस्त2024* हल्द्वानी तहसील दिवस में समस्याओं का अंबार
स्थान : हल्द्वानी, रिपोर्टर : ज़फर अंसारी
एंकर : जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार का निर्देश पर हर महीने के पहले मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है लेकिन अब यह तहसील दिवस धीरे-धीरे केवल औपचारिकता बनकर रह गया है हल्द्वानी तहसील में लगे तहसील दिवस में कई विभागों के अधिकारी नहीं आए। बिजली, पानी, एडमिशन, राशन कार्ड सहित नगर निगम की विभिन्न समस्याएं लोगों द्वारा उठाई गई। इस दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधि सकील सलमानी ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान करने के बजाय गुमराह करने का आरोप लगाया। वही सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई ने बताया कि विभिन्न पर समस्याओं को मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए हैं और जो विभाग के अधिकारी यहां नहीं आए हैं उनके खिलाफ स्पष्टीकरण लेकर जिला अधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
More Stories
कौशाम्बी6जुलाई25*धूमधाम से निकला मोहर्रम का जुलूस पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद*
पटना6जुलाई25*चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है.
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*