हरीनगर17जुलाई*पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल की सूझबूझ से अपराधी किए जा रहे हैं काबू*
हरीनगर राजधानी संदेश- हरिनगर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों व क्षत्रिय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिल रही है जिसके चलते पश्चिमी जिला पुलिस हरीनगर को एक मिली बड़ी कामयाबी |
क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने किया एक सराहनीय कार्य जाल बिछाकर पकड़े दो सक्रिय ऑटो लिफ्टर |इन चोरों के पकड़े जाने से लगभग पांच ओर मामलों का सुलझाने का दावा किया जा रहा है | इसका खुलासा करते हुए बताया जा रहा है पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने जब से क्षेत्र की कमान संभाली हैं तब से अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं |
पुलिस उपायुक्त घनश्याम की टीम अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों को पकड़ने के लिए और सड़क पर अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से
वरिष्ठ अधिकारियों की टीम नियमित्त निर्देशों को ध्यान में रखते हुए तेजतर्रार इंद्रपाल सिंह एसीपी रजौरी गार्डन के नेतृत्व में ,विजेंद्र एसएचओ हरी नगर, की देखरेख में 13 तारीख को शाम को तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर सचिन यादव ,चौकी इंचार्ज हरी नगर दिशानिर्देशों पर पुलिसकर्मी शाम को पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उनको गुप्त सूचना प्राप्त हुई स्कूटी पर दो व्यक्ति उनमें से एक के पास अवैध बटनदार, धारदार हथियार हैं चाकू और कुछ मोबाइल फोन भी हैं | सूचना के आधार पर एक जाल बिछाया गया पुलिस ने स्कूटी पर आते हुए दो व्यक्तियों को देखा उनकी गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगी और पुलिस ने उन को रुकने का इशारा किया | लेकिन पुलिस का इशारा देख उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम की सक्रियता और तत्परता से उनको धर दबोचा गया अपराधियों को काबू करने के बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो स्कूटी के पीछे बैठे हुए एक व्यक्ति के पास बटनदार धारदार चाकू बरामद किया गया पुलिस की पूछताछ करने पर बताया गया कि बिंदापुर से स्कूटी चोरी की गई है आगे बैठे हुए स्कूटी चला रहे व्यक्ति के पास दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए | पूछताछ के दौरान और भी जानकारियां निकल कर सामने आई जिसमें के अपराधियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अपराध किए उसके बारे में जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है | वारदातों को कबूल भी किया अपराधियों द्वारा दो चोरी किए गए वाहन भी बरामद किए गए पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है |
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन