July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरियाणा25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर हरियाणा की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

हरियाणा25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर हरियाणा की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

हरियाणा25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर हरियाणा की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[25/03, 8:48 pm] +91 94167 86785: हरियाणा कैबिनेट के फ़ैसले

बैठक में हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति 2022-25 की अवधि को बढ़ाकर 18 दिसंबर, 2026 तक किया गया

कैपिटल इन्वेस्टमेंट सब्सिडी योजना के तहत सेंक्शन किए जाने प्रोजेक्ट की संख्या पर कैपिंग को हटाने का भी हुआ निर्णय

इस नीति में पहले यह प्रावधान था कि 86 प्रोजेक्टों को मंजूरी दी जाएगी, जबकि अब इस सीमा को हटाया गया

बकाया राशि की वसूली के लिए ‘हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना 2025’ के संशोधित प्रारूप को मंजूरी दी गई

इस योजना को 23 जनवरी को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई थी, लेकिन हमें हितधारकों के कुछ सुझाव मिले, जिसके बाद उचित संशोधन किए गए

नई योजना का प्रस्ताव छोटे करदाताओं को लाभ देने के लिए किया गया

योजना के तहत, 10 लाख रुपये तक के बकाया टैक्स पर एक लाख रुपये की छूट मिलेगी

यह योजना 180 दिनों तक लागू रहेगी

सरकारी विभागों की तर्ज पर नगर निकायों में ग्रुप ए, बी, सी और डी के पदों के वर्गीकरण को मंजूरी दी गई

ग्रुप ए और बी के बराबर के सभी पद अब हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के माध्यम से भरे जाएंगे

जबकि ग्रुप सी और डी के पद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के माध्यम से भरे जांएगे

इस निर्णय से निकायों के कर्मचारियों को अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों की तरह अनेक लाभ मिलेंगे, जिनमें पदोन्नति में आरक्षण आदि शामिल

हरियाणा मिल्क प्लांट एसोसिएशन और मिल्क प्लांट मालिकों पर दुग्ध सेस के भुगतान में देरी होने पर 2 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज प्रति माह की दर से यानी 24% जुर्माना लगता था

उनके अनुरोध को मानते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि अब दुग्ध सेस के भुगतान में देरी होने पर जुर्माने की राशि पर 12 प्रतिशत की दर से साधारण ब्याज लगेगा

बठैक में हरियाणा मुर्रा भैंस एवं अन्य दुधारू पशु नस्ल नियम, 2002 में संशोधन को मंजूरी दी गई

शहरी स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आज पंचकूला में आयोजित किया गया जहां सभी महापौर, प्रधानों और सदस्यों को शपथ दिलाई

ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से अब नव नियुक्त जन प्रतिनिधि नगरों के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का काम करेंगे

आज उसी समारोह में सभी निकायों को स्टेट फाइनेंस कमिशन के तहत विकास कार्यों के लिए 587 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई

इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय विभाग की वेबसाइट और अन्य पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया

हमारी सरकार ने गत 17 मार्च को प्रस्तुत किए गए राज्य बजट – 2025-26 स्थानीय सरकारों को आर्थिक स्वतंत्रता देते हुए अपने स्तर पर आमदनी के नए तरीके और व्यवस्था बनाने की पहल की

हमारी सरकार ने नगर निगम के मेयर का मानदेय बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया है

सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय बढ़ाकर 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर का मानदेय बढ़ाकर 20,000 रुपये तथा पाषर्दों का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपये किया

इसके अलावा, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों और सदस्यों के मानदेय में भी उल्लेखनीय वृद्धि की गई है

सरकार ने विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में रजत पदक के बराबर लाभ देने की घोषणा की थी

रजत पदक विजेता को खेल नीति के अनुसार तीन तरह के लाभ मिलते हैं

नकद पुरस्कार के रूप में 4.00 करोड़ रुपये

“ग्रुप-ए” ओएसपी नौकरी

एचएसवीपी का प्लाट

चूंकि विनेश फोगाट अब विधायक हैं, उक्त, तीनों लाभ में से वे क्या लेना चाहती हैं, इसलिए उनसे विकल्प के बारे में पूछा जाएगा
[25/03, 8:48 pm] +91 94167 86785: प्रेस नोट
हिसार पुलिस
25.03.2025

*जानलेवा हमला कर फायर करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार।*

पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार ने सातरोड खास निवासी नरेश पर जानलेवा हमला कर फायर करने के मामले में 4 आरोपियों गंगाना सोनीपत निवासी आशीष उर्फ अतुल, सातरोड खुर्द निवासी कृष्ण, चारकुतुब हांसी निवासी चानू उर्फ धोनी और साहिल उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया गया है।
उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सदर हिसार में सातरोड खास निवासी नरेश कुमार ने 20 मार्च की शाम को गाड़ी सवार 2 नामजद युवकों सहित अन्य के द्वारा जान लेवा हमला कर चोटे मार जान से मारने की नीयत से फायर करने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 20 मार्च की शाम वह सैक्टर 28 से पैदल पैदल जा रहा था जब वह BSNL टावर के पास पहुंचा तो एक क्रेटा गाडी से कृष्ण पुनिया, सुनिल पुनिया व अन्य उतरकर आये और लोहे की राड उसके सिर में मारी। जिस पर va ढाबो की ओर भागा तो उन्होने गाडी से उसका पीछा किया। बचाव के लिए वह उसके दोस्त की कार में बैठने के लिये जा रहा था तो सुनिल पुनिया ने क्रेटा कार मे से उसे मारने की नियत से उस पर दो तीन फायर कर वहां से भाग गए।
उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता और आरोपियों का आपसी लेन देन का मामला है। उक्त नामजद आरोपी कृष्ण और अन्य शिकायतकर्ता नरेश पर जानलेवा हमला कर फायर करने की वारदात में शामिल थे। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।
[25/03, 8:50 pm] +91 94167 86785: *✅March 2025*

*⭕हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में मार्च माह के अवकाश*
➖➖➖➖➖➖➖➖

*🔹02 मार्च : रविवार*
*🔹08 मार्च : दूसरा शनिवार*
*🔹09 मार्च : रविवार*
*🔹14 मार्च : होली (फाग) शुक्रवार*
*🔹16 मार्च : रविवार*
*🔹23 मार्च : रविवार/शहीदी दिवस*
*🔹30 मार्च : रविवार*
*🔹31 मार्च : ईद उल फितर सोमवार*

➖⭐➖⭐➖⭐➖⭐➖

*▶️विद्यालय समय : 8:00 से 2:30*
*▶️वार्षिक परीक्षाएं होंगी ।*
*▶️रिजल्ट सुनाया जाएगा ।*

*⭐प्रवेश उत्सव : एक अप्रैल 2025*

*✅हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में अप्रैल माह के अवकाश*

*▶️06 अप्रैल : राम नवमी रविवार*
*▶️10 अप्रैल:भगवान महावीर जन्मोत्सव(वीरवार)*
*▶️12 अप्रैल : दूसरा शनिवार*
*▶️13 अप्रैल : रविवार/वैशाखी/छठ पूजा*
*▶️14 अप्रैल:बी आर अंबेडकर जयंती सोमवार*
*▶️18 अप्रैल : गुड फ्राइडे (स्थानीय अवकाश शुक्रवार)*
*▶️20 अप्रैल : रविवार*
*▶️27अप्रैल : रविवार*
*▶️29 अप्रैल:परशुराम जयंती(मंगलवार)*
*▶️30 अप्रैल:अक्षय तृतीया(बुधवार)*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.