July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरियाणा18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर हरियाणा की महत्वपूर्ण खबरे...

हरियाणा18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर हरियाणा की महत्वपूर्ण खबरे…

हरियाणा18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर हरियाणा की महत्वपूर्ण खबरे…

हरियाणा के फतेहाबाद शहर में एक अधेड़ विवाहित जोड़े का एक-दूसरे से लगाव अंतिम समय में भी देखने मिला। लंबी बीमारी के बाद अचानक पत्नी की मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही उसके पति को मिली, वैसे ही आधे घंटे के अंदर पति ने भी दुनिया छोड़ दी।
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: सोनीपत में दिल दहला देने वाला मामला आया सामने , चौथी मंजिल पर सेल्फी लेना बना छात्र की मौत का कारण

सोनीपत के राई स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जीएच फूड नाम की कंपनी में चौथी मंजिल पर सेल्फी लेते हुए नीचे गिरने से गई इंटर्नशिप करने आए 19 साल के छात्र की जान

मृतक संकेत भिवानी के चांग गांव का रहने वाला
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: हरियाणा में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर हाईकमान ने होमवर्क पूरा कर लिया है….सूत्रों के मुताबिक, 25 जुलाई तक संगठन पर राहुल गांधी अंतिम फैसला ले सकते हैं…..हरियाणा में पिछले 11 सालों से कांग्रेस का संगठन नहीं है…..संगठन निर्माण को लेकर कई बार प्रयास हुए, मगर नेताओं की गुटबाजी के आगे सारे प्रयास विफल रहे…..
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: *हिसार ब्रेकिंग*
*एडीजीपी केकेराव ने प्रैस कांफ्रेंस करके तोते उड़ा दिए*

*DJ पार्टी मामले में सबको पकड़ूंगा और हर हाल में पकड़ूंगा,पुलिस को ADGP ने दी इनडायरेक्ट क्लीन चिट वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे तो पुलिस करेगी लेकिन किसी को छोड़ेगी नहीं मृतक गणेश को भी एडीजीपी ने बताया हिस्ट्रीशीटर | पहले काट चुका है जेल में सजा | अवैध हसला हुआ था बरामद : ADGP Hisar*
*10 से ज्यादा लोगों द्वारा पुलिस टीम पर बरछे, गंडासों से हमला किया गया। इन लोगों के खिलाफ 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिस गणेश की मृत्यु हुई है वह भी नाजायज हथियार के लिए 3 महीने जेल में रह चुका था और वह पुलिस पर हमला करके घर के ऊपर से कूदा था जिसमें उसकी मृत्यु हुई है। पूरी घटना की ऑडियो वीडियो मौजूद है।*

*आजतक किसी भी संगठन, नेता ने इन 10 से ज्यादा आपराधिक लोगों को गिरफ्तार करवाने में पुलिस की मदद नहीं की है। ऐसे अपराधियों की मदद करके क्या इनको बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है :- एडीजीपी केके राव*

*कल फतेहाबाद में मेरा एक एएसआई सरकारी काम से भूना गया था, रस्ते में एक्सीडेंट में मर गया, उसके लिए कोई संगठन आया क्या कहीं, इसलिए पुलिस के कर्मचारी मेरा परिवार है* *एडीजीपी केकेराव*
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: 01 प्रेस नोट 17.07.2025
झूठी खबर हटाने की एवज में पैसे लेने वाला चैनल संचालक गिरफ्तार, 1 लाख बरामद
आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर, पूछताछ जारी

पंचकूला/17 जुलाई :- हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के निजी सहायक (P.A.) दीपक कौशिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक झूठी और भ्रामक खबर चलाकर उनकी छवि धूमिल करने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले की जांच के बाद पंचकूला पुलिस ने के-9 मीडिया चैनल के संचालक अरुण कुमार को 16 जुलाई को गोहाना से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, दीपक कौशिक निवासी सैक्टर-20 पंचकूला ने 10 जुलाई को पुलिस को शिकायत दी थी कि वह मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के कार्यालय में बतौर सिविल इंजीनियर कार्यरत हैं। 5 जुलाई को वह मंत्री जी के साथ सेक्टर-5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ‘के-9 मीडिया’ नामक चैनल द्वारा एक झूठी खबर प्रसारित होने की जानकारी मिली की जिसमें बताया गया कि मंत्री जी के पी.ए. ने चंडीगढ़ स्थित एक कोठी में महिला सफाई कर्मचारी से छेड़छाड़ की है।

जबकि वास्तविकता यह है कि पी.ए. ने सफाई कर्मचारी को केवल सफाई ठीक से न करने पर टोका था। सफाई कर्मचारी ने स्वयं एक वीडियो जारी कर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ से साफ इनकार किया है।

एसीपी विक्रम नेहरा ने मामले की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि मंत्री जी के पी.आर.ओ लवेश शर्मा ने जब चैनल संचालक अरुण कुमार से बात की तो उसने खबर हटाने की एवज में पैसों की मांग की। लवेश शर्मा ने इस संबंध में उनके साथी अनिल शर्मा से बात करके कहा कि आप भी अरुण शर्मा से इस बारे में बात करे जिस पर अरुण शर्मा ने पैसो की डिमांड की थी। जांच में यह भी सामने आया था कि यह खबर ‘खरी-खरी न्यूज’ और ‘सत्य खबर’ नामक फेसबुक चैनलों पर भी प्रसारित की गई थी। इनको भी जल्द जांच में शामिल किया जाएगा। इनके अलावा अगर इस खबर चलवाने के लिए प्रेरित करने वाले अन्य किसी की भागिदारी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसीपी विक्रम नेहरा ने आगे बताया कि पंचकूला के सेक्टर-5 थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2), 353(2) व 308(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई जिसमें साइबर क्राइम थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर युद्ववीर सिंह व सेक्टर-5 थाना में तैनात जांच अधिकारी भूप सिंह ने मामले की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान गवाह सचिन द्वारा दिए गए एक लाख रुपये मौका से बरामद किए गए, जिनकी जानकारी पहले ही शिकायतकर्ता दीपक कौशिक ने पुलिस को दी थी। इसके अतिरिक्त अरुण कुमार के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। गौरतलब है कि के-9 मीडिया संचालक अरुण कुमार के खिलाफ पहले भी भ्रामक खबर चलाने का मुकदमा थाना गोहाना में दर्ज हो चुका है।

पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार को 16 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस उस मोबाइल और लैपटॉप को बरामद करेगी जिससे वीडियो अपलोड की गई थी।
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: भिवानी / “हरियाणा में चौथी-8वीं के बच्चों की परीक्षाएं 2 बार:सेट एग्जाम बंद किए; साल में 3 बार होती थी, अर्धवार्षिक-वार्षिक पेपर ही होंगे”
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: भिवानी / “हरियाणा के विद्यालयों में बच्चे पढ़ेंगे गीता के श्लोक:शिक्षा बोर्ड ने जारी किया लेटर, प्रार्थना सभा में किया जाएगा उच्चारण
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: चण्डीगढ़ / “हरियाणा में 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप:पहले रोहतक, अब झज्जर केंद्र, लोग घबराए, 20 दिन में पांचवां झटका, 12 जिले संवेदनशील”
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: रोहतक / “रोहतक वाटर प्लस शहर घोषित:स्वच्छ सर्वेक्षण में 25वां स्थान मिला, हरियाणा में पिछड़ा, पहले से पांचवें स्थान पर पहुंचा”
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: रोहतक / “रोहतक पहुंचे इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला:बोले-सीएम को छोड़ना पड़ सकता प्रदेश; कानून व्यवस्था हो चुकी खत्म, किसी को भी मिल सकती है धमकी”
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: चण्डीगढ़ / “हरियाणा में ग्रीवेंस बैठक में नहीं होगा मंत्रियों का इंतजार:महीने के अंतिम कार्यदिवस में DC लेंगे बैठक; मुख्य सचिव के निर्देश”
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: महम / महम क्षेत्र के भेणी सुरजन गाँव में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के प्रति ग्रामीणों में नाराजगी। गाँव में बाढ से लोग परेशान । अबतक सांसद होने के नाते नहीं ली है गाँव की सुध। क्षेत्र के स्थानीय पक्ष विपक्ष के नेता कर चुके हैं दौरे।
[7/17, 11:31 PM] Duhan Shab: हरियाणा सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2025 के लिए 31 जुलाई, 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

जो किसान धान, बाजरा, मक्का, व कपास जैसी फसलें बो रहे हैं, वे इस योजना में शामिल होकर फलस बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।

यदि किसी कारणवश जैसे कि बारिश, सूखा, कीडे़, ओलावृष्टि या कोई आपदा से फसल खराब हो जाती है तो किसान का आर्थिक नुकसान न हो, के लिए किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.