*लोकेशन- रूड़की*
*संवाद्दाता- अरशद हुसैन (8077032828)*
हरिद्वार28जुलाई24*डाक काँवड़ को लेकर एसएसपी ने हाईवे पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,रुट डाइवर्जन हुआ शुरू*
एंकर- काँवड़ मेला अपने चरम पर है। वहीं अब डाक काँवड़ भी शुरू हो चुकी है। काँवड़ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिले के कप्तान अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे पर पहुँचे। नगला इमरती बाईपास पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल रुके जहाँ उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह समेत तमाम अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि आज से काँवड़ मेले का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर रुट डाइवर्जन प्लान लागू हो चुका है साथ ही पुलिस काँवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उन्होंने बताया कि जब तब पैदल कांवड़िए चल रहे हैं तब तक नहर पटरी चलेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो बड़ी काँवड़ पूरा रोड घेरकर चल रहे हैं उनके खिलाफ भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है साथ ही बिना साइलेंसर के चलने वाली बाइकों पर भी कार्रवाई का अभियान जारी है।
*बाईट- प्रमेन्द्र सिंह डोभाल (एसएसपी हरिद्वार)*
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।