*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
हरिद्वार14सितम्बर25* गोली चला कर हरियाणा पुलिसकर्मी को घायल करने वाले सुनील कपूर ने देहरादून में आत्महत्या की*
हरिद्वार**हरिद्वार बस स्टैंड के पास हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले बदमाश सुनील कपूर ने देहरादून में एक घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, सुनील कपूर की लोकेशन देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित एक एडवोकेट के घर पर मिली थी। इस सूचना पर हरिद्वार पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने जब वकील के घर पर तलाशी अभियान चलाया तो आरोपी सुनील कपूर ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही हैं…*
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा