October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरिद्वार12अगस्त24*ज्वेलर्स सौरभ बब्बर ने किया सुसाइड। गंग नहर में मिला शव , पत्नी का कोई सुराग नहीं

हरिद्वार12अगस्त24*ज्वेलर्स सौरभ बब्बर ने किया सुसाइड। गंग नहर में मिला शव , पत्नी का कोई सुराग नहीं

हरिद्वार12अगस्त24*ज्वेलर्स सौरभ बब्बर ने किया सुसाइड। गंग नहर में मिला शव , पत्नी का कोई सुराग नहीं

किशनपुरा के साई ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर का शव हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मिला है हालाकि उसकी पत्नी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। साथ ही एक सुसाइड नोट भी सामने आया है जिसमें मृतक ने अपने आपको कर्ज की दल दल में डूबा हुआ बताते हुए सुसाइड करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार सौरभ बब्बर अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से लापता थे।
सौरभ बब्बर भी सहारनपुर में गोल्ड कमेटी से जाने जाते है।

रानीपुर कोतवाली के मुताबिक आज सुबह उनका शव नहर के पास मिला है ।
बताया गया की पत्नी भी उनके साथ थी लेकिन वो अभी भी लापता है ।
सुसाइड नोट पर दस अगस्त की तारीख लिखी होने के साथ ही फोन कैमरा का टाईम भी दस अगस्त 2024 टाइम 1:23 दिखाई दे रहा है।
सुसाइड नोट में लिखा गया है कि, हमारे लेनदारों को हमने अंधाधुन ब्याज दी है अब हम और नहीं दे पा रहे।

हमारे दोनों बच्चे नानी के पास रहेंगे हम उनके हवाले करके जा रहे हैं हमें और किसी पर भरोसा नहीं।

Taza Khabar