हरिद्वार12अगस्त24*ज्वेलर्स सौरभ बब्बर ने किया सुसाइड। गंग नहर में मिला शव , पत्नी का कोई सुराग नहीं
किशनपुरा के साई ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर का शव हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मिला है हालाकि उसकी पत्नी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। साथ ही एक सुसाइड नोट भी सामने आया है जिसमें मृतक ने अपने आपको कर्ज की दल दल में डूबा हुआ बताते हुए सुसाइड करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार सौरभ बब्बर अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से लापता थे।
सौरभ बब्बर भी सहारनपुर में गोल्ड कमेटी से जाने जाते है।
रानीपुर कोतवाली के मुताबिक आज सुबह उनका शव नहर के पास मिला है ।
बताया गया की पत्नी भी उनके साथ थी लेकिन वो अभी भी लापता है ।
सुसाइड नोट पर दस अगस्त की तारीख लिखी होने के साथ ही फोन कैमरा का टाईम भी दस अगस्त 2024 टाइम 1:23 दिखाई दे रहा है।
सुसाइड नोट में लिखा गया है कि, हमारे लेनदारों को हमने अंधाधुन ब्याज दी है अब हम और नहीं दे पा रहे।
हमारे दोनों बच्चे नानी के पास रहेंगे हम उनके हवाले करके जा रहे हैं हमें और किसी पर भरोसा नहीं।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*