हरिद्वार रूड़की22जुलाई24*मंगलौर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने की हड़ताल
अरशद हुसैन 9997204820, 8077077032828
एंकर , मंगलौर नगर पालिका परिषद के 106 कर्मचारियों ने आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी है यह हड़ताल अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर के द्वारा एक कर्मचारी को कांवड़ यात्रा के लिए छुट्टी ना देने को लेकर की गई है
कर्मचारी दीपक का कहना है कि वह हर साल कांवड़ यात्रा पर जाता है पर जब उसने छुट्टी के प्राथना पत्र अधिशासी अधिकारी को दिया तो उन्होंने साफ मना कर दिया दीपक ने यह भी आरोप लगाया कि ईदुल अज़हा के समय भी इस अधिकारी ने उनसे जानवरो के अवशेष उठवाने का काम किया था जिससे उनकी भावनाए आहत हुई थी
वही सभी कर्मचारियों ने इस हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि यह हड़ताल जब तक जारी रहेगी तब तक अधिशासी अधिकारी खुद आकर माफी नही माँगती
बाइट , दीपक शर्मा (कर्मचारी )
बाइट , सुरेश डोगरा (कर्मचारी )
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*