October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरिद्वार रुड़की18अगस्त24* ग्रामीणों की पंचायत में लिया फैसला अब किन्नरों को दिए जाने वाले रेट फिक्स

हरिद्वार रुड़की18अगस्त24* ग्रामीणों की पंचायत में लिया फैसला अब किन्नरों को दिए जाने वाले रेट फिक्स

हरिद्वार रुड़की18अगस्त24* ग्रामीणों की पंचायत में लिया फैसला अब किन्नरों को दिए जाने वाले रेट फिक्स

एंकर- रुड़की से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद मेवड़ खुर्द गांव एक बॉर्ड पर लिखी सूचना की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है गांव के प्रधान और गांव वालों में एक बैठक करके ये फैसला लिया है कि गांव में अब कोई भी किन्नर बधाई लेने के लिए मनमानी नहीं कर सकेंगे गांव में बॉर्ड लगाया गया इस पर साफ-साफ लिखा है कि कोई भी किन्नर किसी भी घर से जबरदस्ती कोई बधाई नहीं ले सकते ग्राम प्रधान द्वारा तय किया गया है कि बधाई के रूप में 1100,2100 और 3100 रुपए ही दिए जाएंगे इससे ज्यादा एक भी पैसा नहीं दिया जाएगा गांव वालों का कहना है कि किन्नरो की मनमानी से वह परेशान हो चुके थे इस फैसले से गांव के सभी लोग सहमत हैं और उनका कहना है कि यह फैसला जनहित में है इसका सभी गांव वासी स्वागत करते।

Taza Khabar