हरिद्वार रुड़की12अगस्त24* हादसे में दो मजदूरों की मौत
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
निर्माण का सेटरिंग खोलने गए दो मजदूरों की शौचालय के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गाँव में नवनिर्माण मकान से रणसुरा गांव के थाने वाले राशिद, व उस्मान सेटरिंग खोलने गए थे, जब वह सेटरिंग खोलकर जाने लगे तभी वहां मौजूद शौचालय के गड्ढे का स्लैप टूट गया और राशिद उसमे जा गिरा, जिसे बचाने के लिए उस्मान भी गड्ढे में कूद गया, लेकिंन गड्ढे में बनी गैस के कारण वह दोनो बेहोस हो गए, घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी गैस की चपेट में आने लगे, लेकिन राशिद और उस्मान को नही बचाया जा सका, जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*