July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई30दिसम्बर*मृत अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हरदोई30दिसम्बर*मृत अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हरदोई30दिसम्बर*मृत अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

#हरदोई, टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत काला आम बगिया के पास सीतापुर मार्ग के किनारे मृत अवस्था में मिला 18 वर्षीय युवक का शव,परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर लगाया हत्या का आरोप। बता दें कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के काला आम बगिया के पास सीतापुर मार्ग के किनारे आशु शुक्ला 18 पुत्र इंद्र प्रकाश निवासी ग्राम नगरा नान्हू थाना बेहटा गोकुल का मृत अवस्था में शव मंगलवार की प्रातः मिला है। जिसकी मोटरसाइकिल पास में ही स्थित धर्मकांटा पर खड़ी हुई पाई गई। घटना से क्षेत्रीय लोगों में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है,कोई सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की बात कह रहा है,तो मौत कारण प्रेम प्रसंग बता रहा है। हालांकि घटना में मृतक के भाई राजन शुक्ला ने पुलिस को प्राथना पत्र देकर हत्या का आरोप लगाया है। उक्त घटना में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि काला आम से कुछ पहले सीतापुर मार्ग के किनारे मृतक आशु शुक्ला का शव मिला है,मृतक के सिर सहित अन्य जगहों पर शरीर में चोटें आईं हैं। मृतक के भाई की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर भूपेंद्र त्रिपाठी उर्फ दीपू निवासी सिकरोहरी को हिरासत में लेकर पुछतांछ की जा रही है। प्रेम प्रसंग का कोई मामला सामने नहीं आया है,प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में मृत्यु होना प्रतीत हुआ है। मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएंगी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.