हरदोई3अक्टूबर25* एडिशनल एसपी व सीओ ने कैंप लगाकर महिलाओं को मिशन शक्ति का पढ़ाया पाठ
यूपीआजतक हरदोई से अनिल गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई*पिहानी के शाहाबाद तिराहा दशहरे मेले में एडिशनल एसपी व सीओ ने कैंप लगाकर महिलाओं को मिशन शक्ति का पढ़ाया पाठ
महिला सशक्तीकरण एवं महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के पांचवें चरण में बृहस्पतिवार को पिहानी के शाहाबाद तिराहा स्थित बुद्ध पार्क मैदान में चल रहे मेले में कैंप लगाकर एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह व सीओ अजीत कुमार सिंह ने महिलाओं को मिशन शक्ति का पाठ पढ़ाया । महिला बीट अधिकारियों ने शिक्षक की तरह न केवल छात्राओं , बालिकाओ महिलाओं को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया, बल्कि महत्वपूर्ण बिदुओं पर जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। एडिशनल एसपी ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को समझना होगा। किसी भी स्थिति में आप कमजोर नहीं हैं। छात्राओं को इस दिशा में महती भूमिका निभाने की आवश्यकता है। खुद छोटी-छोटी बातों को लेकर सतर्क रहें और घर-परिवार की महिलाओं को भी जागरूक करें।
उन्हें प्रेरित करें कि यदि किसी प्रकार की घटना उनके साथ हो रही है तो वह बर्दाश्त न करें, बल्कि इसका विरोध करें। जिससे अपराध पर अंकुश लग सके। छात्राएं बहुत सी घटनाओं को अपने घर पर शेयर नहीं करती है। स्कूल में पढ़ रही हैं, इसलिए आप सभी जागरूकता दिखाएं, कोई भी बात हो, तो इसकी जानकारी अपने स्वजन को जरूर दें, जरूरत पड़ने पर पुलिस से सहायता लें।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*