हरदोई27अक्टूबर24*पिहानी में सर्च अभियान में पटाखा दुकानों की जांच की
पिहानी कस्बै में अवैध पटाखा की बिक्री रोकने के लिए रविवार को बंदरपार्क के पास पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से पटाखा कारोबारियों की दुकानों पर जाकर चलाया चेकिंग अभियान चलाया ।पुलिस टीम में,हाकिम सिंह, मोइन खान,हिमांशु मिश्रा,दीक्षा यादव,मनुज चौहान,आदि सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।पुलिस बल ने पटाखे की दुकानों का निरीक्षण कर दुकानों में रखे पटाखे के भंडारण एवं विस्फोटक क्षमता की जांच की। पटाखों की दुकानों में आग बुझाने के उपकरण, रेत, पानी, अग्निशमन यंत्र इत्यादि चेक किया गया। दुकानदारों को सुरक्षा हेतु आवश्यक हिदायत दी गई।
More Stories
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,
उत्तराखंड3दिसम्बर24*स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिंसबर तक अलग अलग थीम पर होगे कार्यक्रम,
पूर्णिया3दिसम्बर24*एनक्यूएएस प्रमाणपत्र : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता चौक को भी प्राप्त हुआ नेशनल प्रमाणपत्र