November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई26नवम्बर24*अंडर ट्रेनिंग सीओ ने संविधान दिवस पर पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई

हरदोई26नवम्बर24*अंडर ट्रेनिंग सीओ ने संविधान दिवस पर पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई

हरदोई26नवम्बर24*अंडर ट्रेनिंग सीओ ने संविधान दिवस पर पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई

पिहानी
भारतीय संविधान दिवस पर अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रवीण कुमार यादव व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के संविधान और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई कि हम सभी भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करते हुए संवैैैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के बनाए गए कानून के तहत आज हम लोग जनता की सेवा कर रहे हैं। हम सबको संविधान का पालन करना चाहिए तथा आम लोगों को भी संवैधानिक नियमों से अवगत कराना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने पुलिस पब्लिक के बीच संवैधानिक तथ्यों के तहत मधुर संबंध बनाने की बात कही ताकि लोगों में पुलिस प्रशासन पर विश्वास कायम रह सके।