हरदोई24सितम्बर23*पिहानी गणेश महोत्सव पंडाल में दोबारा घुसे आवारा सांड, मची भगदड़, पंडाल गिरते गिरते बचा।
हरदोई से सौरभ गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
वाह रे नगर पालिका के कर्मचारियों, खानापूर्तिकर हाथ पर हाथ धरे बैठे किसी बड़ी घटना के इंतजार में, अभी 3 दिन पूर्व दो सांड गणेश महोत्सव कार्यक्रम में घुसने से छह लोगों को कर चुके हैं जख्मी, फिर भी नगर पालिका को नहीं आई सुध। सिद्धिविनायक सेवा समिति की ओर से आयोजित भारतीय इंटर के सामने गणेश महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को विशाल रूद्र जागरण पार्टी की ओर से रात्रि 12:00 बजे सुदामा चरित्र का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान फिर दो सांड लड़ते हुए दोबारा पंडाल में घुस गए। पंडाल में घुसे सांडों से भगदड़ मच गई। महिलाएं बच्चे पुरुष एक दूसरे पर गिरने लगे। हालांकि गानी मत यह रही की कोई विशेष रूप से घायल नहीं हुआ। अंनकेत गुप्ता ऋषभ, मोहित पटवा, अभिषेक वैश्य ,हेमंत रस्तोगी आदि गणेश महोत्सव के आयोजकों का कहना है कि आखिर नगर पालिका कब संज्ञान लेगी। इन आवारा सांडों ने गणेश महोत्सव कार्यक्रम करना मुश्किल कर दिया है

More Stories
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*
लखनऊ २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………*