May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई23फरवरी24*राजस्व मामलों के निस्तारण में लापरवाही भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं।*

हरदोई23फरवरी24*राजस्व मामलों के निस्तारण में लापरवाही भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं।*

हरदोई23फरवरी24*राजस्व मामलों के निस्तारण में लापरवाही भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं।*

हरदोई से कंचन गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

*भूमि विवाद के गंभीर मामलों का निस्तारण तहसील व थाना दिवस में दोनों पक्षों के साथ बैठ कर कराए.*

*जमीन व खेत की पैमाइश करने के लिए गांव में जाने से पूर्व संबंधित थाने की पुलिस को सूचना देकर उनसे सहयोग अवश्य ले राजस्व कर्मी स्वाति शुक्ला (एसडीएम सदर)*

*हरदोई* एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने राजस्व कर्मियों से दो टूक शब्दों में कहा कि राजस्व मामलों के निस्तारण में लापरवाही व भ्रष्टाचार उन्हें किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं है , उन्होंने कहा कि उपरोक्त प्रकरण में यदि किसी राजस्व कर्मी के विरुद्ध कोई भी शिकायत मिलेगी तो उसके विरुद्ध उन्हें कठोरता कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं होगी ।
एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला हरदोई तहसील सदर के अपने कार्यालय में खेतों की पैमाइश व जमीनों से संबंधित मामलों को सुन रही थी ।
उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित गांव में खेत मकान व अन्य जमीन का यदि कोई प्रकरण किसी अन्य न्यायालय में चल रहा है तो उसमें राजस्व कर्मी किसी भी प्रकार का तब तक कोई दखल नहीं देंगे जब तक उन्हें संबंधित न्यायालय की ओर से कोई स्पष्ट आदेश की प्रति उपलब्ध न हो जाए।
उन्होंने राजस्व कर्मियों को इस बाबत भी स्पष्ट निर्देश दिए की खेत व जमीनों की पैमाइश (नाप जोख) के लिए गांव में जाने से पूर्व वो संबंधित थानों में सूचना देकर पुलिस का सहयोग अवश्य प्राप्त करें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी व विवाद की स्थिति में उन्हें समुचित सुरक्षा प्राप्त हो ।

About The Author