हरदोई23अक्टूबर*महिला कांस्टेबल ने गरीब बच्चो के चहरे पर लाई खुशी,जानिए कैसे*
हरदोई: धनतेरस के त्यौहार पर जहा हर कोई अपनी खरीदारी में व्यस्त था तो वही महिला कांस्टेबल ने गरीब बच्चों के पास जाकर उन्हें मिठाइयों व खिलौने वितरण की।
दरअसल चकाचौंध की दुनिया मे हर कोई बड़ी दुकान की तरफ भागता है। वही फुटपाथ पर बैठे गरीबों की तरफ कोई ही शायद पहुच पा रहा हो। ऐसे ही कुछ मासूम बच्चे बिलग्राम चुंगी पर मिट्टी के दीपक बेच रहे थे। कस्टमर न आने से बच्चे काफी मायूस दिखाई पड़ रहे थे जिसे देखकर महिला कांस्टेबल भारती भाटी ने उनके चेहरे पर खुशी लाने की सोची और उन बच्चों के पास मिठाई का डिब्बा लेकर पहुच गई और बच्चो को मिठाई खिलाई जिससे बच्चो के चेहरे पर खुशी लौट आई।

More Stories
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित
नई दिल्ली 24 जनवरी 2026 , शनिवार*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..