January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई23अक्टूबर*पिकअप की जोरदार टक्कर से दो लोगों की मृत्यु महिला ट्रामा सेंटर में भर्ती*

हरदोई23अक्टूबर*पिकअप की जोरदार टक्कर से दो लोगों की मृत्यु महिला ट्रामा सेंटर में भर्ती*

हरदोई23अक्टूबर*पिकअप की जोरदार टक्कर से दो लोगों की मृत्यु महिला ट्रामा सेंटर में भर्ती*

*कासिमपुर /कछौना – हरदोई संडीला मल्लावां मार्ग पर थाना क्षेत्र कासिमपुर कहली तिराहे पर पिकअप की जोरदार टक्कर से दो लोगों की मृत्यु महिला ट्रामा सेंटर में भर्ती*

दीवाली का त्यौहार है सड़कों, बाजारों, में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। सड़कों पर तेजी से गाड़ियां फर्राटे मार कर चल रही है लोग इतनी जल्दी में है कि उन्हें अपनी जान की परवाह ही नहीं है त्यौहार आते ही हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संडीला ग्रामीण के भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा निवासी बघुआमऊ का चचेरा भाई अभिषेक मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा उम्र 25 वर्ष अपने रिश्तेदार मामा राजेश तिवारी पुत्र बाबूराम उम्र 45 वर्ष निवासी हुसैनपुर थाना बेहटा गोकुल मामी उमा को मोटरसाईकल से रविवार की सुबह दवा लेने गौसगंज जा रहे थे।
इसी दौरान तेज गति व अनियंत्रित पिकअप डाला चालक गौसगंज से आ रहा था, मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें राजेश तिवारी की मौके पर मृत्यु हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज गौसगंज नीरज सिंह ने घायल को एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर शक्ति भूषण ने हालात गंभीर होने पर अभिषेक व उमा को जिला ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में अभिषेक मिश्रा की मृत्यु हो गई, मामी की हालत नाजुक बनी है इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, इस दुर्घटना से त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई।

Taza Khabar