हरदोई23अक्टूबर*थाना कोतवाली शहर व देहात क्षेत्रांतर्गत वृद्ध आश्रम में वृद्धों को मिष्ठान व फल वितरित कर शुभकामनाएं दी गई*
हरदोई। दिनांक 23.10.2022 को दीपावली पर्व के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा थाना कोतवाली शहर व देहात क्षेत्रांतर्गत अल्लीपुर स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां रह रहे वृद्धों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली पर्व को मनाया गया। इस दौरान उनके रहन-सहन के विषय में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई तथा मिष्ठान व फल वितरित कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।
जनपद हरदोई के समस्त थाना क्षेत्रों में भी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अनाथ व बेशहारा बच्चों/बुजुर्गों तथा गरीब परिवारों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारीगण द्वारा बच्चों व बुजुर्गों के बीच उपस्थित रहकर फल, मिठाइयाँ, पटाखें, मोमबत्ती आदि वितरित करते हुए इन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस की इस सहृदयता से बच्चे काफी प्रसन्न दिखे तथा बेशहारा बुजुर्गों का ढेरों आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

More Stories
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित
नई दिल्ली 24 जनवरी 2026 , शनिवार*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..