हरदोई21नवम्बर23*आठ लाख रुपये की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
पिहानी। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2.10 ग्राम अफीम बरामद हुई है। सोमवार को पिहानी पुलिस को सूचना मिली थी कि वाइक से तीन अफीम तस्कर करावा तिराहा आने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उप निरीक्षक मुईन, हेड कांस्टेबल पवन सिंह संदीप कुमार की टीम गठित बाइक रोककर तीन लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों से बरामद अफीम की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 8 लाख रुपये आंकी गई है। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि गुरनाम पुत्र सतनाम सिंह निवासी करावां फॉर्म थाना मझिला हरदोई के पास से अफीम बरामद हुई है। बलजिंदर पुत्र सुखदेव निवासी करावां थाना मझिला जनपद हरदोई व सज्जाद अली पुत्र शब्बीर निवासी अंगने पुरवा करावां थाना मझिला जनपद हरदोई क्षेत्र में अफीम बेचने का काम करते हैं। तीनों अफीम तस्करों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 677/23 धारा 8/18/29 NDPS ACT मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*हरदोई से सौरभ गुप्ता न्यूज़ यूपी आजतक*
More Stories
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
नई दिल्ली01जुलाई25 से बैंक ने भी किए बदलाव.
उत्तराखंड01जुलाई25केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दो दिन से भारी गिरावट आई है