July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई2जुलाई25*जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न हिस्सों का किया निरीक्षण

हरदोई2जुलाई25*जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न हिस्सों का किया निरीक्षण

हरदोई2जुलाई25*जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न हिस्सों का किया निरीक्षण

हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक

हरदोई*आज जिलाधिकारी अनुनय झा ने शहर में नाले नालियों की साफ सफाई व जल निकासी व्यवस्था देखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाबा मंदिर, बाजपेई चौराहा व आस पास के इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी ने कहा की नाले नालियों की नियमित साफ-सफाई कराई जाए। रामदत्त चौराहे के पास उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा की कूड़े का नियमित व ससमय उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यहाँ निर्माणाधीन पानी की टंकी के कार्य को भी देखा। इसके बाद उन्होंने आलू थोक उत्तरी के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया तथा नाले की साफ सफाई को देखा। उन्होंने कहा कि नालों से कचरा निकाल कर किनारे न लगाया जाए। उसे सफाई के बाद तत्काल हटाने की व्यवस्था की जाए। इसके बाद उन्होंने सांडी रोड पर नाले का निरीक्षण किया तथा नाले की साफ सफाई व जलप्रवाह को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.