हरदोई15जून25*पिहानी में बाबा नीम करौली का स्थापना दिवसः भक्तों ने राहगीरों को पिलाया शरबत, जानें बाबा की महासमाधि से जुड़ी खास बातें
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक
पिहानी कस्बे के कटरा बाजार में बाबा नीम करौली के स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विपिन मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, शिब्बू मिश्रा, पूर्व सभासद राजीव गुप्ता समेत कई गणमान्य लोगों ने राहगीरों को शरबत वितरण किया।
बाबा नीम करौली की प्रतिष्ठा दिवस हर साल 15 जून को मनाया जाता है। यह दिन खास इसलिए है क्योंकि बाबा ने स्वयं कैंची धाम का प्रतिष्ठा दिवस 15 जून को निर्धारित किया था। बाबा ने 10 सितंबर 1973 को महासमाधि ली थी। उनके अस्थि कलश को कैंची धाम में स्थापित किया गया।
बाबा के भक्तों ने 1974 में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया। 15 जून 1976 को महाराज की मूर्ति की स्थापना और अभिषेक संपन्न हुआ। उस समय सभी भक्तों ने नीम करौली बाबा की भौतिक उपस्थिति का अनुभव किया।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*