August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई15जुलाई25* पड़ोसी की दीवार गिरने से इनोवा कार गई क्षतिग्रस्तः

हरदोई15जुलाई25* पड़ोसी की दीवार गिरने से इनोवा कार गई क्षतिग्रस्तः

हरदोई15जुलाई25* पड़ोसी की दीवार गिरने से इनोवा कार गई क्षतिग्रस्तः मालिक का आरोप- कई बार मना करने के बाद भी दीवार पर पनारा चलाते रहे, जिससे हुआ हादसा

मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक ✍️

हरदोई जिले की पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बूढ़ा गांव में एक पड़ोसी की पक्की दीवार गिरने से इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना 13 तारीख की रात की है।

कार मालिक उमाकांत पांडे ने बताया कि उनके पड़ोसी दुर्गेश पांडे की पक्की दीवार उनकी खड़ी इनोवा कार पर गिर गई। उमाकांत का आरोप है कि दुर्गेश के पिता राजेश पांडे और रामबली (बाबूराम के पुत्र) लगातार दीवार पर पनारा चलाते रहे।

उमाकांत ने कहा कि उन्होंने कई बार दोनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने। इसी कारण दीवार गिरी और उनकी कार को नुकसान पहुंचा। अब उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Taza Khabar