हरदोई14जुलाई25*कुल्हावर घाट पुल के पास सड़क में गड्डाः बूढ़ा गांव-खटेली मार्ग पर बारिश से बना गड्डा।
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक✍️
बूढ़ा गांव-खटेली मार्ग पर कुल्हावर घाट पुल के समीप बारिश के कारण एक गड्डा बन गया है। यह गड्डा आवागमन में बाधा बन रहा है। स्थानीय लोग और यात्री इस मार्ग से गुजरते समय सावधानी बरतने को मजबूर हैं।
मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि, पुल के पास के हिस्से में अभी मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है। बारिश के कारण यह स्थिति और बिगड़ गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस तरह अन्य सड़कों की पटरी का निर्माण किया गया है, वैसे ही इस हिस्से का भी निर्माण किया जाए।
वर्तमान में यात्री इस गड्ढे से बचने के लिए विशेष सावधानी बरत रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से मार्ग की मरम्मत की मांग की जा रही है, ताकि आवागमन सुगम हो सके।
More Stories
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*
मथुरा 14 जुलाई 25 *श्रावण मास में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों संग गोष्ठी *
गुरुग्राम14जुलाई25* बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान..!*